Headlines

SSC CHSL Exam Result 2019 के Tier-I में 44 हजार अभ्यर्थी पास, कट-ऑफ-मार्क्स यहाँ देखें

SSC CHSL Exam Result 2019 hindi news
ssc chsl notification

SSC CHSL Exam Result 2019: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कम्बाइंड हायर सेकंडरी लेवल टीयर-I परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं जिसमें कुल 44856 अभ्यर्थी टीयर-II परीक्षा के लिए सफल हुए हैं। एसएससी ने 15 जनवरी 2021 को देर शाम नोटिस जारी कर बताया कि एसएससी सीएचएसएल टीयर-I की परीक्षा 2019 का आयोजन 17-03-2020 से 19-03-2020 तक और 12-10-2020 से 16-10-2020 तक, और 19-10-2020 से 21-10-2020 व 26-10-2020 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया था।

SSC CHSL Exam Result 2019: 21 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त

एसएससी ने बताया कि 21 ऐसे अभ्यर्थी भी पाए गए जिन्होंने परीक्षा में दो बार भाग लिया था। उनका अभ्यर्थन रद्द कर दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त भी कर दिए गए हैं।

SSC CHSL Exam Result 2019: इन पदों पर होगा चयन

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2019 के जरिए एलडीसी, जेएसए, पीए/एसए आदि के पदों को भरा जाएगा।

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2019 परीक्षा का कट ऑफ मार्क्स

ssc chsl 2019 tier 1 result

ऐसे करें चेक एसएससी सीएचएसएल टियर 1 रिजल्ट

टियर 1 परीक्षा दे चुके उम्मीदवार को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद रिजल्ट के लिंक पर और फिर सीएचएसएल के लिंक पर क्लिक करें होगा। इसके बाद 15 जनवरी तिथि के साथ उपलब्ध कराये गये रिजल्ट के पीडीएफ पर क्लिक करें। इसके साथ ही एसएससी सीएचएसएल टियर 1 रिजल्ट 2019 के अंतर्गत सफल उम्मीदवारों की लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में ओपेन हो जाएगी। उम्मीदवार इस लिस्ट में अपना नाम या रोल नंबर सर्च करके अपना परिणाम जान सकते हैं।

यहां देखें अपना रोल नंबर – एसएससी सीएचएसएल टियर 1 रिजल्ट 2019

कर्मचारी चयन आयोग ने सीएचएसएल में इस बार 4893 भर्तियां निकाली थीं। सीएचएसएल 2019 में लोअर डिविजन क्लर्क/जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट/जूनियर पासपोर्ट सहायक के 1269, पोस्टल/शार्टिंग असिस्टेंट के 3598 तथा डाटा इंट्री आपरेटर के 26 पद घोषित किए गए हैं। यह रिक्त पद 26 मंत्रालयों और विभागों के हैं। इन 4893 पदों में 2354 पद अनारक्षित हैं जबकि 630 पद एससी, 386 एसटी तथा 1014 पद ओबीसी और 509 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित किए गए हैं। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर  (10+2) परीक्षा-2019 के लिए दिसंबर माह में नोटिफिकेशन जारी किया था।

Also Read: SSC Delhi Police Answer Key 2020 जारी, ये है रिजल्‍ट की डेट

19 फरवरी से होगी टियर 2 परीक्षा

वहीं, कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी सीएचएसएल टियर 1 रिजल्ट 2019 में सफल घोषित किये गये उम्मीदवारों के लिए अगले चरण यानि टियर 2 परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान पहले किया जा चुका है। एसएससी द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार सीएचएसएल टियर 2 परीक्षा का आयोजन 19 फरवरी 2021 से किया जाना निर्धारित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *