![9/11 Attack: वह आतंकी हमला जब दहल उठा था अमेरिका, सहम गई थी पूरी दुनिया; जानें- कब क्या कैसे हुआ था? 911 Attack [Hindi] आज से 20 साल पहले यानी 11 सितंबर 2001 को हुआ था हमला](https://tubelighttalks.com/wp-content/uploads/2021/09/911-Attack-Hindi-आज-से-20-साल-पहले-यानी-11-सितंबर-2001-को-हुआ-था-हमला-1-600x400.jpg)
9/11 Attack: वह आतंकी हमला जब दहल उठा था अमेरिका, सहम गई थी पूरी दुनिया; जानें- कब क्या कैसे हुआ था?
9/11 attack : आज से 20 साल पहले यानी 11 सितंबर 2001 को दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति अमेरिका पर आतंकी हमला हुआ था. न्यूयॉर्क में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया था. इस भीषणतम आतंकी हमले में 2,977 लोगों की जान चली गई थी. हमले की जिम्मेदारी अलकायदा ने ली थी. 9/11 के भीषण हमलों को तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने अमेरिकी इतिहास का काला दिन कहा था.