UPSC टॉपर टीना डाबी फिर करेंगी शादी? 13 साल बड़े IAS के साथ शेयर की फोटो

Tina Dabi Marriage News [Hindi] UPSC टॉपर टीना डाबी फिर करेंगी शादी

Tina Dabi Marriage News [Hindi]: भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) की 2016 में टापर रही टीना डाबी (Tina Dabi Marriage) जल्द ही दूसरी शादी करने जा रही हैं। टीना डाबी 2013 बैच के आइएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे (IAS Pradeep Gawande) के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की शादी 22 अप्रैल को जयपुर के एक होटल में होगी।

Tina Dabi Biography in Hindi

POINTINFORMATION
पूरा नामटिना दाबी
प्रसिद्ध नामटिना
जन्म तिथि9 नवंबर 1993
आयु28 वर्ष (2021 तक)
जन्म स्थानभोपाल, मध्य प्रदेश, भारत
राशि चक्रवृश्चिक
राष्ट्रीयताभारतीय
गृहनगरनई दिल्ली, भारत
स्कूलकॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी, नई दिल्ली
कॉलेजलेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन, नई दिल्ली
शैक्षिकयोग्यता राजनीति विज्ञान में कला स्नातक
धर्महिंदू
शादी के बाद धर्मइसलाम
डिग्री/स्नातकराजनीति विज्ञान में कला स्नातक
शौकपढ़ना, यात्रा करना, पेंटिंग करना

Tina Dabi Marriage News: सोशल मीडिया पर दी जानकारी

टीना डाबी ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की फोटो शेयर की है। इस फोटो में उनके होने वाले पति प्रदीप गवांडे भी हैं। लाल साड़ी पहने टीना डाबी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। टीना ने फोटो शेयर कर लिखा, ‘वो मुस्‍कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो’।

https://www.instagram.com/p/Cbp_gAjhRQd/?utm_source=ig_embed&ig_rid=55b9c107-406b-4543-89ad-2127b4f4d7e7

आईएएस अधिकारी अतहर आमिर से हो चुका है तलाक

इससे पहले आईएएस अधिकारी टीना डाबी ने साल 2018 में अपने ही बैच के आईएएस अधिकारी अतहर आमिर से शादी की थी. हालांकि अतहर और टीना की शादी टिक नहीं सकी और साल 2020 में दोनों ने जयपुर के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाकर एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया. बीते साल ही दोनों का तलाक हो चुका है. 

Credit: One India Hindi

टिना डाबी का करिअर (Tina Dabi Biography of Career)

टिना  बचपन से ही बहुत बुद्धिमान और होशियार थी लेकिन पढ़ाई में असाधारण थी। उसने अपनी 12 वीं कक्षा की IESE परीक्षा में इतिहास के साथ-साथ राजनीति विज्ञान परीक्षा में भी 100% अंक हासिल किए थे। टिना ने ‘लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन’ नई दिल्ली इस विश्व विद्यालय से स्नातक की शिक्षा पूरी की हैं।

■ Also Read: CSIR NET Result : ऐसे चेक करें

साल 2016 में टिना ने अपने पहले प्रयास में 52.49% अंकों के साथ IAS की परीक्षा उत्तीर्ण की हैं। साल 2018 में टिना डाबी को राष्ट्रपति के स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया था। टिना IAS बैच साल 2016 में योग्यता के लिए अकेली और पहली थीं। इसके अलावा उसे प्रशिक्षण सत्र के दो साल में सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए भी दिया गया था।

Also Read: UPSC IAS Exam 2020 Date: UPSC To Announce The Civil Services (Preliminary) Examination Date 2020 On June 5

Tina Dabi Marriage News: टीना डाबि के बारे में कुछ ज्ञात तथ्य

• क्या टीना धूम्रपान करती हैं ? नहीं

• क्या टीना शराब पीती हैं ? ज्ञात नहीं

• भारत का संविधान और भारतीय राजनीति बचपन से ही टिना के पसंदीदा विषय रहे हैं।

• टीना को लेडी श्रीराम कॉलेज से ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का खिताब मिला था।

• टिना यात्रा करना बहुत पसंद करती है और नीदरलैंड, फ्रांस और वह इटली जैसे पर्यटन स्थलों का दौरा करती है।

• पेंटिंग बनाने में भी उसकी रुचि है।

• टिना शाहरुख खान, विन डीजल, अक्षय कुमार, आमिर खान की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं।

• टिना को मोमोज बहुत पसंद है और उसका पसंदीदा रेस्तरां बारबेक्यू नेशन है।

• टीना का जन्म भोपाल में हुआ हैं, पर जब वह 7वीं कक्षा में थीं, तब उनका परिवार दिल्ली मे रहने के लिए आ गया था।

• टिना के माता-पिता दोनों पहले से ही UPSC इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज – IAS परीक्षा पास किया हैं।

• स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद टिना बी.कॉम करना चाहती थी पर उसने बी.ए. राजनीति विज्ञान में प्रवेश लिया और पहले ही वर्ष में उसने UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करना शुरू कर दिया।

• टिना एक जन्मजात प्रतिभा है, क्योंकि उसने अपनी 12 वीं कक्षा की ICSE बोर्ड परीक्षा में राजनीति विज्ञान और इतिहास में 100% हासिल किया था।

• जब टिना 18 साल की थीं, तब उसने आरएयू के IAS स्टडी सर्कल, नई दिल्ली में प्रवेश लिया था।

• IAS की तैयारी के समय टिना 9-12 घंटे पढ़ाई करती थी और हर विषय के लिए एक निश्चित समय योजना बनती थी और उसका पालन करती थी।

• टिना अपने स्कूल के दिनों से ही एक विपुल डिबेटर हैं और साल 2012 में वह यूथ पार्लियामेंट की वाइस स्पीकर भी थीं।

• 2012 में टिना युवा संसद की उपाध्यक्ष थीं, जहां उनका प्रदर्शन बहुत शानदार था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *