Tamil Nadu (TN) 10th Result 2021: तमिलनाडु बोर्ड 10वीं का रिजल्ट हुआ जारी, जानें कैसे और कहाँ करें चेक

Tamil Nadu (TN) 10th Result

Tamil Nadu 10th Result 2021: तमिलनाडु सेकेंड्री स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (TN SSLC) परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा हो गई है. डॉयरेक्टोरेट ऑफ गर्वनमेंट एग्जामिनेशंस, तमिलनाडु (DGE TN) की ओर से कक्षा 10वीं के छात्र-छात्राओं के लिए रिजल्ट (Tamil Nadu 10th Result 2021) की घोषणा कर दी गई है.

Tamil Nadu (TN) 10th Result

TN SSLC 10th Result 2021: तमिलनाडु बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. 10वीं का रिजल्ट तमिलनाडु बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dge.tn.gov.in व tnresults.nic.in पर जारी किया गया है. 10वीं के विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dge.tn.nic.in,  tnresults.nic.in. पर अपने नतीजे देख सकते हैं.

ऐसे देखें TN SSLC 10th Result 2021

  • छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट dge1.tn.nic.in, dge2.tn.nic.in या tnresults.nic.in पर जाएं.
  • इसके बाद होमपेज पर SSLC रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अब छात्र अपना registration number, जन्मतिथि और अन्य जानकारी भरकर लॉग इन करें
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
  • रिजल्ट को डाउनलोड कर के उसका प्रिंटआउट निकलवा कर अपने पास रख लें.

इन वेबसाइट पर देख सकते हैं रिजल्ट

  • tnresults.nic.in
  • dge1.tn.nic.in
  • dge2.tn.nic.in

TN 10th Result 2021: रद्द हो गई थी परीक्षा

कोविड-19 से छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और वायरस को फैलने से रोकने के लिए, तमिलनाडु सरकार ने 9 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड छात्रों के लिए कक्षा 10 या TN SSLC ऑफलाइन परीक्षा रद्द कर दी थी. परीक्षा पहले मई की शुरुआत में आयोजित होने वाली थी.

जारी हो चुके हैं TN 12वीं बोर्ड के रिजल्ट

तमिलनाडु बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट पहले ही जारी किए जा चुके हैं. इसमें 8,16,473 छात्र पास हुए हैं, जिनमें 4,35,973 लड़कियां और 3,80,500 लड़के शामिल हैं. कुल 39,679 छात्रों ने 600 में से 551 की मार्क रेंज में स्कोर किया, जबकि साइंस स्ट्रीम के 30,600 छात्रों ने 600 में से 551 के बीच स्कोर किया था.

■ Also Read: JEE Main Admit Card 2021: जेईई मेन 2021 एडमिट कार्ड यहाँ से डाउनलोड करें

कॉमर्स स्ट्रीम में 8,909 छात्रों ने 600 में से 551 की मार्क रेंज में स्कोर किया. तमिलनाडु बोर्ड के बाद वेटेज सिस्टम में लगभग 77 प्रतिशत छात्रों ने 600 में से 400 से अधिक अंक प्राप्त किए क्योंकि कोविड महामारी के कारण परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी.

9 लाख छात्र-छात्रा पर रहे थे प्रतीक्षा

10वीं परीक्षा के लिए इस बार करीब 9 लाख छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था.परीक्षा रद्द होने के बाद इन विद्यार्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था, जो आज खत्म हो रहा है.  वहीं तमिलनाडु बोर्ड ने 19 जुलाई 2021 को 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया था. 12वीं में 8,16,473 विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं.

छात्रों को पास होने के लिए 35 प्रतिशत मार्क्स की होगी जरूरत

कक्षा 10 या SSLC परीक्षा पास करने के लिए छात्रों के सभी छह विषयों में कम से कम 35प्रतिशत अंक होने चाहिए. गौरतलब है कि कोविड -19 से छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और वायरस को फैलने से रोकने के लिए, तमिलनाडु सरकार ने 9 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड छात्रों के लिए कक्षा 10 या TN SSLC ऑफ़लाइन परीक्षा रद्द कर दी थी. परीक्षा पहले मई की शुरुआत में आयोजित होने वाली थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *