Today Hindi News Headlines | Tubelight Talks

Today Hindi News Headlines Daily Bulletin Tubelight Talks
Today Hindi News Headlines Daily Bulletin Tubelight Talks

नमस्कार दर्शको Tubelight Talks की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आप को देश और दुनिया की Today Hindi News Headlines Today से परिचित करवाएंगे.

पंजाब में रक्षाबंधन वाले दिन भाई की हुई मौत

पंजाब के जालंधर में दो बहनें राखी बांधने को लेकिन सड़क हादसे ने इकलौता भाई ही छीन लिया, बाइक के साथ 1 घंटा बस के नीचे फंसी रही लाश।

Credit: Bhaskar

संत रामपाल जी महाराज अपने सत्संगो में बताते है ” यह संसार समझ दा नाही केंदा शाम दोपहर नू, गरीब दास ये वक्त जात है रोवोगे इस पेहरे नू”. समय रहते संत रामपाल जी महाराज जी से नाम दीक्षा लेकर आत्मरक्षक और संकटमोचन पूर्ण परमेश्वर कबीर साहेब से नाता जोड़कर अपना कल्याण करवाए।

Today Hindi News Headlines-Daily Bulletin

SA News Channel
  • राजस्थान में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए CM अशोक गहलोत ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, पत्र में कोरोना से लडने के लिए एक बैठक करने की रखी मांग।
  • राजस्थान में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए CM अशोक गहलोत ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, पत्र में कोरोना से लडने के लिए एक बैठक करने की रखी मांग।
  • उत्तरप्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पाए गए कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टर की सलाह पर नेता अपने घर में ही हो चुके है क्वारांटिन, अध्यक्ष ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी जानकारी।
  • रक्षाबंधन में हुआ एक और सड़क हादसा, हरियाणा में 2 अलग अलग सड़क हादसों में दो बच्चों समेत 6 लोगों की हुई मौत, एक में भाई-बहन तो दूसरे में है पति-पत्नी की जान।
  • उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर में मामूली विवाद में हुआ पथराव और गोलीबारी, हादसे में 7 लोग हुए बुरी तरह से घायल वहीं एक शख्स की गयी जान।
  • केरल के सोना तस्करी मामले में NIA ने 6 और लोगों को किया गिरफ़्तार, वहीं आरोपियों में ठिकानों पर छापेमारी करने पार मिले कई इलेक्ट्रॉनिक device।
  • अस्पताल में अब स्मार्टफोन इस्तेमाल कर सकेंगे कोरोना मरीज़, केंद्र सरकार ने राज्यो को इजाज़त देने के दिए निर्देश।
  • दिल्ली दंगो के मास्टरमाइंड ताहिर हुसैन ने स्वीकारी अपनी गलती, कहां दंगो के पीछे की प्लांनिंग सबको सबक सीखाने के लिए की थी।
  • कोरोना वैक्सीन का भारत में शुरू होगा दूसरे-तीसरे फेस का क्लीनिकल ट्रायल, DGCI ने दावा कम्पनी एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड युनिवर्सिटी को दी मंजूरी।
  • डब्ल्यूएचओ ने कहा कोरोना का वैक्सीन बनाने में भारत ने निभाई मुख्य भूमिका, कोरोना से लड़ाई में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का योगदान रहेगा अहम।
  • अफगानिस्तान की जेल में मुठभेड़ हुआ खत्म, आतंकियों के सुसाइड अटैक में 29 लोगों की गई जान, 18 घंटे चली मुठभेड़ में 3 आतंकी हुए ढेर; जेल से फरार 700 तालिबान-आईएस आतंकियों को पुलिस फिर पकड़ा।
  • अमरीका के कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भयंकर आग, जंगली विस्तार में करीब 20 हजार एकड़ तक फैली ‘एप्पल फायर’; घटना स्थल पर 1300 फायर फाइटर आग काबू करने में जुटे; हादसे से कई इलाकों का बढ़ा तापमान, वहीं आस पास के इलाकों से 8 हजार लोगों ने छोड़ा अपना घर।
  • मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा- राम मंदिर निर्माण में सनातन हिंदू धर्म की मान्यताओं को नजरअंदाज करने से पुजारी से लेकर अमित शाह तक हुए कोरोना पॉजिटिव।
  • छत्तीसगढ़ के राजभवन में 2 सुरक्षाकर्मी समित 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद राज्य सचिवालय 7 दिन के लिए हुआ बंद, साथ सभी अधिकारी-कर्मचारी को किया गया क्वारैंटाइन; साथ ही विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष भी पाए गए कोरोना पॉजिटिव
  • कोरोना महामारी के चलते दुनिया भर में फ़ैल रही है वैश्विक मंदी, यूरोप के सबसे बड़े बैंक एचएसबीसी का प्री-टैक्स प्रॉफिट 65% गिरा, पिछले साल के मुताबिक 8.1 अरब डॉलर की आईं गिरावट।
  • अमेरिका के बराबर टेस्ट करवाने के बावजूद भी सिंगापुर में कोरोना से मौतों की दर दुनिया में सबसे कम, देश में 8 हफ्ते तक रहा सख्त लॉकडाउन, अब बाजार में फिर से देखने मिल रही है चहल-पहल।
  • नेपाल ने भारत के सभी न्यूज चैनलों को अपने देश में दोबारा दिखाए जाने की दि इजाजत, 9 जुलाई को भारतीय न्यूज चैनलों पर लगाया था प्रतिबंध।
  • हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में मीट विक्रेता के संपर्क में आने से 23 लोग हुए कोरोना संक्रमित, इस महामारी के एक मांस मार्केट से पूरे विश्व में फ़ैल ने के बाद भी बाज नहीं आ रहे है लोग, इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 2800 के करीब।
  • तमिलनाडु के सीएम इडापद्दी के पलनिस्वामी ने पीएम मोदी से कहा नई एजुकेशन पॉलिसी के तहत हम राज्य में 3 भाषाओं की स्कीम को कभी नहीं करेंगे स्वीकार।
  • गुजरात के कच्छ में पाकिस्तान की सरहद के पास 3.6 तीव्रता का आया भूकंप, गुजरात में देर रात से दूसरे दिन शाम तक महसूस किए गए 6 भूकंपीय झटके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *