नमस्कार दर्शको Tubelight Talks की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आप को देश और दुनिया की Top News Headlines Current Hindi से परिचित करवाएंगे.
#SpeakupforSSCRaliwaystudents Twitter पर हुआ ट्रेंड
Top News Headlines Current Hindi: Jee, Neet, SSC, RRB एग्जाम्स और परिणाम को लेकर ट्विटर पर लाखो लोगों ने मिलकर #speakupforSSCRaliwaystudents के माधयम से सरकार का किया जमकर विरोध; लोगों ने भ्रष्टाचार और ठंडी प्रक्रिया को लेकर किया विरोध प्रदर्शन साथ ही एसएससी एग्जाम की प्रोसेस को आसान और तेज बनाने की अपील की। साथ ही सरकार के इस साल परीक्षा को अक्टूबर में फिर से आयोजित करने पर लोगों ने भड़क कर पिछले साल के परिणामों को अभी तक जाहिर न करने पर जताया गुस्सा; वहीं सरकार के स्टूडेंट्स की फीस को रिफंड करने के वादे को बताया जूठा और पॉलिटिकल साजिश।
Top News Headlines Current Hindi-Daily Bulletin
- पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) का लंग इंफेक्शन के कारण 84 साल की उम्र में हुआ निधन; हालाकि मिस्टर मुखर्जी corona संक्रमित भी पाए गए थे जिसके बाद इलाज के दौरान सेना के अनुसंधान और रेफरल अस्पताल में उन्होंने ली अपनी आखरी सांस।
- प्रशांत भूषण अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अपना आखरी फैसला; फैसले में कोर्ट ने प्रशांत भूषण पर लगाया 1 रुपये का जुर्माना; जुर्माना नहीं देने पर उन्हें तीन महीने की सजा होगी और 3 साल तक के लिए वकालत पर रोक लग जाएगी।
- मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में अदानी ग्रुप ने खरीदी 74 फीसदी हिस्सेदारी; इसके अलावा, लेनदेन के तहत अडानी समूह जीवीके समूह (GVK group. ) की 50.5 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा साथ ही दक्षिण अफ्रीका की कंपनी ACSA और बिडवेस्ट की 23.5 प्रतिशत हिस्सेदारी का भी अधिग्रहण करेगा।
- हिमाचल प्रदेश में अनलॉक 4.0 के तहत कंटेंनमेंट ज़ोन में 30 सितंबर तक बढ़ाया गया लॉकडाउन; साथ ही स्कूल कॉलेजों में ऑनलाइन क्लासेज को भी किया गया शुरू।
- देश के सबसे ज्यादा मामलों के साथ महाराष्ट्र सरकार ने 30 सितंबर तक लॉकडाउन का किया विस्तार; साथ ही राज्य सरकार ने माल और लोगों के अंतर-जिला परिचलन की दे दी अनुमति, साथ ही होटलो और आफिसो को भी मिली छूट; हालाकि राज्य में मेट्रो सुविधाएं रहेगी बंद।
- Corona महामारी और lockdown के चलते अप्रैल-जून तिमाही में भारत की जीडीपी में आई 23.9 फीसदी की भारी गिरावट; 21 लाख करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता के बावजूद कोरोना वायरस महामारी की वजह से कारोबार और आम इंसान पर पड़ा भारी असर।
- जम्मू-कश्मीर के बारामूला में अतांकिय संगठन द्वारा हुआ ग्रेनेड हमला, हादसे में 6 स्थानीय नागरिक हुए बुरी तरह से घायल; सभी नागरिकों को इलाज के लिए अस्पताल में करवाया गया भर्ती।
- इजरायल और यूएई के बीच पहली ऐतिहासिक फ्लाइट ने आबू धाबी में किया लैंडिंग; दोनों देशों ने शांति और अमन का पैग़ाम देते हुए आपसी रिश्ते में लाया सुधार।
- कश्मीर घाटी से जोड़ने वाली एक मात्र ओल वैदर रोड में भूस्खलन होने से 300 वाहन हाईवे पर फसे; रामबन जिले में कई स्थानों पर भारी बारिश से भूस्खलन होने से 270 किलोमीटर लंबा हाइवे हुआ ब्लॉक।
- कार्डियोलॉजी में दिग्गज माने जाने वाली विश्वप्रसिद्ध महिला डॉक्टर पद्मावती का 103 साल की उम्र में corona वायरस संक्रमण से हुआ निधन।
- बांग्लादेश की सीमा पर जब्त की गई 23 लाख रुपये की प्रसाधन सामग्री और दवाएं; बीएसएफ के जवानों ने एक तलाशी अभियान के दौरान की कार्रवाई।
- CAA विरोध प्रदशर्नों में फंडिंग के मामले में ताहिर हुसैन को अब ED ने किया गिरफ्तार; इससे पहले ताहिर हुसैन को फरवरी में दिल्ली में हुए दंगों के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया था गिरफ्तार, उसके बाद से वो तिहाड़ जेल में बंद था.
- प्रणब मुखर्जी के निधन पर 7 दिन का राजकीय शोक हुआ घोषित, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश।
- असम को ऑक्सीजन की कमी का करना पड़ सकता है सामना; राज्य सरकार ने बंगाल और त्रिपुरा से ऑक्सीजन supply करने को लेकर की बातचीत; राज्य में अभी 433 corona मरीज़ ऑक्सीजन सपोर्ट पर है निर्भर
- कोरोना संकट के बीच 14 सितंबर से शुरू होगा लोकसभा का मानसून सत्र, सरकार ने संसद में जारी की अधिकारिक सूचना
- असम की एक कोर्ट ने वीजा उल्लंघन मामले में 25 बांग्लादेशियों की रिहाई के आदेश दिए; 3 मई को पुलिस ने 25 लोगों को किया था गिरफ्तार
- लद्दाख में 75 दिन बाद फिर हुआ तनाव, एक दिन पहले भारत ने चीनी सेना की घुसपैठ की नाकाम ; अब चीन ने सीमा के पास फाइटर प्लेन भी किए तैनात। इसी के साथ चीन की पश्चिमी थिएटर कमान ने कहा कि भारती य सेना ने अवैध रूप से नियंत्रण रेखा को किया था पार, जिसके बाद उन्होंने भारतिय सेना को तत्कालीन को पीछे हटने को कहा।
- PM मोदी के ‘मन की बात’ को यूट्यूब पर मिले लाइक से तीन गुना अधिक डिसलाइक; करीब 6 लाख dislikes और 35 हजार कॉमेंट्स के साथ लोगों ने JEE और NEET की परीक्षा को रद्द न करने पर जताई नाराजगी, डिसलाइक बढ़ने का सिलसिला अभी भी है ज़ारी
- SpiceJet ने लॉन्च किया पोर्टेबल वेंटिलेटर और ऑक्सीमीटर, इससे लोगों के शरीर में ऑक्सीजन स्तर को मापना होगा आसान; साथ ही सांस की हल्के या मध्यम स्तर की समस्या वाले रोगियों के लिए प्रदान करेगा एक प्रभावी समाधान
- सुप्रीम कोर्ट ने भगोड़े विजय माल्या की पुनर्विचार याचिका की खारिज, साथ ही माल्या को 5 अक्टूबर दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश होने का दिया आदेश
- देश के 8 बुनियादी उद्योगों में लगातार 5वें महीने आईं तेज गिरावट, जुलाई में 9.6 फीसदी कम हो गया उत्पादन
- देश में 30 सितम्बर तक नहीं चलेंगी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट, वहीं डीजीसीए ने घरेलू यात्रियों के लिए नए दिशानिर्देश किए जारी; अब एयरलाइंस को उड़ान में यात्रियों को भोजन परोसने की होगी अनुमति
- गुजरात हाई कोर्ट ने राज्य में विधानसभा उपचुनाव टालने संबंधी याचिका को किया खारिज; मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति जे बी परिवाला ने जनहित याचिका को समय से पहले दाखिल बताते हुए कर दिया खारिज
- गृह मंत्री अमित शाह को corona वायरस से पूरी तरह से रिकवरी मिल जाने के बाद दिल्ली AIIMS से किया गया डिसचार्ज; मंत्री को 14 अगस्त के दिन अस्पताल में करवाया गया था भर्ती।