Trending News Hindi Today | Tubelight Talks

Trending Hindi News Today-Daily Bulletin

नमस्कार दर्शको Tubelight Talks की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आप को देश और दुनिया की Trending News Hindi Today से परिचित करवाएंगे.

Trending Hindi News Today-Daily Bulletin

अमेरिका में राष्ट्रपति व माइक्रोसॉफ्ट के बीच Tik Tok को लेकर विरोधाभाष जारी

Credit: NDTV

Trending Hindi News Today: अमेरिका में राष्ट्रपति व मल्टी नेशनल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के बीच विरोधाभाष जारी: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टिक टोक को देश से बैन करने के विचार को जताने के बाद मल्टी नेशनल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट देश में टिक टोक के बैन को रोकने और टिक टोक के अमरीकी ऑपरेशन्स की कमान संभाल ने के लिए टिक टोक से भागीदारी करने की कर रही है प्लैनिंग।

Trending Hindi News Today-Daily Bulletin

SA News Channel
  • रक्षा मंत्रालय ने फिल्मों और वेब सीरीज को लेकर जारी किए नए आदेश, अब बॉलीवुड और टॉलीवुड समेत भारत में हर किसी को सेना पर वेब सीरीज और फिल्म के प्रसारण से पहले लेनी होगी NOC
  • UP में बाइक और गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल पर बात करना अब पड़ेगा महंगा, पकड़े जाने पर अब लगेगा 10 हजार रूपए तक का जुर्माना, वहीं बिना हेलमेट के टू व्हीलर चालकों को भरने होंगे 1 हजार रूपए।
  • लॉकडाउन में भी भारतीय स्टेट बैंक हुआ मालामाल, पहले सत्र में 81 फीसदी बढ़ गया बैंक का मुनाफा, इसी के साथ SBI को कुल 4,189.34 करोड़ रुपयों का हुआ इजाफा।
  • ITBP के जवान अब खादी के सामान का करेंगे इस्तेमाल, KVIC से हुए करार के तहत खादी विकास व ग्रामोद्योग आयोग अब केंद्रीय सशस्त्र बलों को खादी आयोग के सामानों की करेंगे पूर्ति।
  • नागपुर की एक केमिकल फैक्ट्री का बॉयलर फटने से 5 मजदूरों की हुई मौत, परिजन ने कंपनी मैनेजमेंट पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव लेने से किया इनकार।
  • राज्यसभा सांसद अमर सिंह का 64 साल की उम्र में सिंगापुर में हुआ निधन, नेता का छह महीने से चल रहा था किडनी का इलाज।
  • आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में हिंदुस्तान शिपयार्ड के कैंपस में ओवरलोड होने से गिरी क्रेन, हादसे में 11 लोगों ने गवाई अपनी जान।
  • देश में ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा हुआ 11 लाख के पार, वहीं संक्रमण से मौत की दर में 1.2% की आईं गिरावट, अब तक देश ने देखे गए 17.23 लाख कोरोना केसेस।
  • सऊदी अरामको मल्टी नेशनल कंपनी को पीछे छोड़कर एपल बनी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी, शुक्रवार को कम्पनी के शेयर में रिकॉर्ड 10% का रहा उछाल, इसी के साथ कम्पनी की मार्केट वैल्यू हुई 1.82 ट्रिलियन डॉलर।
  • कोरोना काल में सिर्फ भारत में बिजनेस करने वाली जियो को हुआ ढाई हजार करोड़ का फायदा; वहीं 18 देश में ऑपरेट करने वाली एयरटेल को 16 हजार करोड़ का हुआ घाटा, हालाकि एयरटेल ने हर यूजर से जियो के मुकाबले 17 रुपए अधिक कमाए।
  • अंतरराज्यीय चन्दन तस्कर गिरोह के मुख्य “सरगना नदीम” उर्फ पनडुब्बी को राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार, 500 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद पुलिस के हाथ लगा बदमाश।
  • भारत में तीन महीने में 1,000 से ज्यादा कोरोना केस वाले जिलों की संख्या 5 से बढ़कर हुई 200, शहरों से पाबंदियों के हटने के साथ ही कोरोना संक्रमण में आ रहा है भारी उछाल।
  • केंद्र सरकार द्वारा 41,000 करोड़ रुपये की उत्पादन से सम्बद्ध प्रोत्साहन योजना में 22 कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी, 11 लाख करोड़ के मोबाइल हैंडसेट के मैन्युफैक्चरिंग के प्रस्ताव के साथ इससे देश में करीब 12 लाख रोजगार अवसरों का होगा सृजन।
  • CISF ने कर्मचारियों के लिए जारी की नई गाइडलाइन, जिसके तहत अब कर्मियों को ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सभी मंचों पर इस्तेमाल में लाई जा रही अपनी ‘यूजर आईडी’ का करना होगा खुलासा नहीं तो होगी कार्रवाई।
  • पंजाब में जहरीली शराब पीने से 80 लोगों की गई जान, हैरानी की बात ये है कि CM अमरिंदर सिंह ने मृतकों के लिए 2 लाख मुआवजे का किया ऐलान। शराब रूपी जहर ना ही इस जन्म को बल्कि अनेकों जन्म को कर देता है बर्बाद, समाज से नशा रूपी दानव को जड़ से मिटाने के लिए संत रामपाल जी महाराज देश में चला रहे है नशा मुक्ति अभियान।
  • मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लगे लॉकडाउन के 8 दिनों में आए 1595 नए केस; वहीं पिछले 24 घंटे में 168 पाए गए कोरोणा पॉजिटिव और 10 लोगों ने गवाई अपनी जान।
  • हरियाणा में रजिस्ट्री में घोटाले के मामले में सोहना के तहसीलदार और 6 नायब तहसीलदार हुए सस्पेंड, सीएम मनोहर लाल के आदेश पर गुड़गांव में हुई कड़ी कार्रवाई।
  • बिहार में राज्य सरकार ने किया बड़ा ऐलान, 10 अगस्त से पहले सभी बाढ़ पीड़ितों के खाते में भेजी जाएगी 6 हजार रुपए की सहायत ा राशि।
  • छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में वन विभाग ने पकड़ी 110 किलो करील, राज्य में करील बेचने पर है प्रतिबंध, बरामद की गई करील की कीमत है लगभग 8800 रूपए।
  • दिल्ली एनसीआर में शुरू हुआ सीरो सर्वे 2.0, राजधानी के सभी 11 जिलों में एक साथ शुरू होगा सैंपल लेने का काम, वहीं जिलों की निजी लैब में ही होगी कोरोना मरीजों की जांच।
  • कोराना से बचाव के लिए गुजरात में बढ़ी सख़्ती, राज्य में मास्क नहीं पहनने और थूकने पर जुर्माना 200 से बढ़ाकर 500 रुपए किया गया।
  • दिल्ली में बकरीद (ईदउल-अज़हा) के मौके पर समय से ड्यूटी पर नहीं पहुंचने पर 36 पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड, सुबह 5 बजे के रिपोर्टिंग टाइम पर हाजरी नहीं दे पाने पर दिखाई गई सख्ती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *