Upsc Prelims Result 2024: यूपीएससी प्रीलिम्स का रिजल्ट घोषित, जानिए कैसे चेक करें?

Upsc Prelims Result 2024 कैसे देखे परीक्षा परिणाम

Upsc Prelims Result 2024: 16 जून को यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा पूरे देश भर में कई केंद्रों पर संपन्न हुई थी ।जिसमें लगभग 13.4 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था । यूपीएससी ने भी उनको ज्यादा इंतजार न करवाते हुए, परिणाम घोषित कर दिए। जानिए विस्तार से।

परीक्षा परिणाम देखने के  लिए निम्न स्टेप्स का पालन करें।

 1. लोक सेवा आयोग (UPSC) की वेबसाइट https://upsconline.nic.in/  पर विजिट करें 

2.उसके पश्चात यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा उसमें सिविल सेवा (प्रारंभिक) परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।

3. उसके बाद एक नया पेज आपके सामने दिखेगा जहां पर  उम्मीदवार को अपने आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा

4. उसके पश्चात Submit बटन पर क्लिक करें रिजल्ट  खुल कर सामने आजाएगा फिर रिजल्ट चेक करें 

एवं साथ ही उसका स्क्रीनशॉट ले कर रख लें। भविष्य के लिए उसकी हार्ड कॉपी भी निकला लें।

यूपीएससी प्रीलिम्स पर (UPSC) आयोग ने क्या कहा?

UPSC 2024 की सिविल सेवा की परीक्षा के बारे में

आयोग की तरफ से कहा गया है कि UPSC की परीक्षा के नियम सूची के अनुसार, उन सभी परीक्षा देने वालो को सिविल सेवा (Mains) परीक्षा, 2024 के लिए  फिर से  एप्लीकेशन विस्तृत आवेदन पत्र भरना होगा। विस्तृत आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन को जमा करने की तारीख और साथ ही इसके  महत्वपूर्ण निर्देश (UPSC) आयोग की वेबसाइट पर समय आने पर घोषित कर दिए जाएंगे।

■ Also Read: Rare Sensory Neural Nerve Hearing Loss: अलका याग्निक को हुआ रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस

चयनित उम्मीदवार आने वाली मुख्य परीक्षा में उपस्थित होने के अधिकारी होंगे साथ ही इसमें दो प्रकार की परीक्षाएं होंगी जिसमें एक व्यक्तित्व के परीक्षण के लिए और दूसरी लिखित परीक्षा होगी।

Upsc Prelims Result 2024: कब होगी मुख्य परीक्षा (UPSC CSE) आयोजित?

 यूपीएससी प्रीलिम्स की की परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है इसके बाद अब मुख्य परीक्षा आने वाले में समय में आयोजित होगी। जिसका समय यूपीएससी द्वारा जारी कर दिया जाएगा ।आने वाली मुख्य परीक्षा 20 सितंबर के बाद में आयोजित होगी

UPSC 2024 की सिविल सेवा में परीक्षा के द्वारा केंद्र सरकार के विभागो और सेवाओं में 1056 पदों पर वेकेंसी भरी जाएगी इन पदों में भारतीय पुलिस सेवा(IPS) भारतीय विदेश सेवा(IFS) एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) शामिल हैं इसमें से 40 वैकेंसी विकलांग श्रेणी के व्यक्तियों के लिए आरक्षित की हुई हैं।

जीवन में अध्यात्मिक शिक्षा भी है आवश्यक

वर्तमान समय वह समय है जिसमे दैनिक जीवन की शिक्षा के साथ- साथ अध्यात्मिक शिक्षा भी आवश्यक हैं। जिससे हमें ये ज्ञात होता है कि मानव जीवन केवल नौकरी पाने के लिए नहीं मिला हैं यह ज्ञान हमे संतो के सत्संगो से होता है। वर्तमान समय में व्यक्ति केवल धन संचय करने में लगा है और केवल नौकरी एक मात्र शिक्षा का मूल उद्देश्य समझता है ।जबकि शिक्षा हमे परमात्मा ने अपने सद्ग्रंथो का ज्ञान कराने के लिए दी थी ।जिसके माध्यम से हम अपने भगवान को पहचान सकते हैं। पूर्ण परमेश्वर के बारे में केवल तत्वदर्शी संत के सत्संग सुनने से पता चलता है।

वर्तमान समय में कौन हैं तत्वदर्शी संत 

तत्वदर्शी संत की पहचान करना बहुत आसान है।वर्तमान समय में शिक्षा एक ऐसा साधन है जिसकी मदद से हम उस तत्वदर्शी संत को पहचान सकते हैं। हमारे सद्ग्रंथों में ही इसका प्रमाण मिलता है ।श्रीमदभगवत गीता जी के अध्याय 15 श्लोक 1 से 4 तथा 16,17 में कहा है कि अर्जुन यह संसार ऐसा है जैसे पीपल का पेड़ है। जो संत इस संसार रूपी पीपल के वृक्ष की जड़ों से लेकर तीनों गुणों रूपी शाखाओं तक सभी अंगों का भिन्न-भिन्न भेद बता देता है। वह संत वेद के तात्पर्य को जानने वाला है अर्थात् वह संत तत्वदर्शी संत है। जो की वर्तमान समय में सिर्फ संत रामपाल जी महाराज हैं। जो इस समय जीवों के उद्धार एवं मानव कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए विजिट करें यूट्यूब चैनल “संत रामपाल जी महाराज”

प्रश्न 1 UPSC Prelims की परीक्षा 2024 में कब हुई थी?

उत्तर: UPSC Prelims की परीक्षा 16जून को हुई थी।

प्रश्न 2 UPSC Prelims में कितने उम्मीदवारों ने भाग लिया था?

उत्तर UPSC Prelims में 13.4 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था।

प्रश्न 3 वर्तमान समय में तत्वदर्शी संत कौन है?

उत्तर वर्तमान में तत्वदर्शी संत केवल संत रामपाल जी महाराज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *