World Forest Day 2024 [Hindi]: 21 मार्च को दुनिया भर में मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय वन दिवस

World Forest Day 2022 [Hindi] वन हमारे लिए क्यों जरूरी हैं

Last Updated on 13 March 2024 IST: World Forest Day 2024: 21 मार्च को दुनिया भर में मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय वन दिवस. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार दुनिया भर की संक्रामक बीमारियों में से 60 प्रतिशत बीमारियां जानवरों के सम्पर्क में आने से फैलती हैं. जंगलों को लगातार काटने से जानवरों से विषाणु हमारे सम्पर्क में आते हैं. यहीं वजह है कि इस साल का थीम वनों का पुनरुत्थान रखा गया है. वनों का संरक्षण हमारे लिए बेहद जरूरी है. वनों के बिना हम मानव जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते. लोगों को इसके संरक्षण के लिए जागरूक करने के लिए 21 मार्च को विश्व भर में ‘अंतरराष्ट्रीय वन दिवस’ (International Day of Forests) के तौर पर मनाया जाता है. 28 नवंबर 2012 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रतिवर्ष 21 मार्च को अंतरराष्ट्रीय वन दिवस के रूप में मनाने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया था. इस वर्ष इसकी थीम ‘फॉरेस्ट रेस्ट्रोरेशन: ए पाथ टू रिकवरी एंड वेल बीइंग’ है.

international forest day 2021

बीते कुछ वर्षों से जिस प्रकार बिना सोचे-समझे वनों की कटाई की जा रही है, उसे देखते हुए इस तथ्य से इनकार नहीं किया जा सकता कि जल्द ही हमें इसके भयावह परिणाम देखने को मिल सकते हैं. ऐसे में 21 मार्च का ये दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इस दिन विश्व भर में वनों और पेड़ों से संबंधित गतिविधियों का आयोजन करने के लिए स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों को प्रोत्साहित किया जाता है.

World Forest Day 2024: 2012 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने की थी घोषणा 

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 28 नवंबर 2012 को एक प्रस्ताव पारित करते हुए प्रतिवर्ष 21 मार्च को अंतरराष्ट्रीय वन दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी. इस दिन को विश्व भर में सभी तरह के वनों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने और इनके महत्व को समझाने के तौर पर मनाया जाता है.

हर साल रखी जाती है अलग थीम 

हर साल अलग-अलग थीम पर इस दिन को मनाया जाता है. इस साल इसकी थीम, ‘फॉरेस्ट रेस्ट्रोरेशन: ए पाथ टू रिकवरी एंड वेल बीइंग’ है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार इस साल की थीम वन और नवाचार (2024-2030) पर आधारित है. जिसका उद्देश्य दुनियाभर के ecosystem का बचाव और पुनरुत्थान करना है.

Also Read: World Sparrow Day: आँगन में चहचहाने वाली गौरैया हो रही है विलुप्त

साथ ही इस दिन दुनिया भर के देशों में वनों के संरक्षण के उद्देश्य से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के साथ साथ स्थानीय स्तर पर भी विभिन्न कार्यक्रमों और वृक्षारोपण अभियान का भी आयोजन किया जाता है. हर साल इस दिन को हमारे जीवन में वनों के महत्व को समझने के लिए किया जाता है.

दुनिया के 1.6 बिलियन लोगों की आजीविका वनों पर निर्भर 

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार दुनिया के लगभग 1.6 बिलियन लोग अपने भोजन, आवास और दवाईयों के साथप-साथ आजीविका के लिए सीधे तौर पर वनों पर निर्भर करते हैं. हर साल दुनियाभर में लगभग 10 मिलियन हेक्टेयर वन काम होता है जो कि वायु परिवर्तन का मुख्य कारण है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार हम जिन दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं उनमें से 25 प्रतिशत इन्हीं वनों से मिलती हैं. न्यूयॉर्क, टोक्यो, बार्सिलोना और बोगोटा समेत कई बड़े शहरों का एक तिहाई हिस्सा पीने के पानी के लिए इन संरक्षित वनों पर निर्भर करता है.

Read in English: World Forestry Day: Know about the Guaranteed Way to Save Trees

World Forest Day 2024 [Hindi]: भारत में 1950 से परंपरा

  • विशेषज्ञों के अनुसार भारत में वन दिवस 1950 से मनाया जा रहा है।
  • भारत में वनों की रक्षा के लिए लोगों में शुरुआत से ही जागरूकता देखने को मिली है।
  • इसका उदाहरण चिपको आंदोलन है।
  • 1970 में पेड़ों को काटे जाने के विरोध लोगों ने बड़ी संख्‍या में इस आंदोलन में भाग लिया था। आंदोलन के दौरान लोग पेड़ों से चिपक जाते थे ताकि लोग उसे काट न सकें।

World Forest Day 2024: वन हमारे लिए क्यों जरूरी हैं

वनों के संरक्षण में जुटे विशेषज्ञ मानते हैं कि बिना वन के जीवन बेहद मुश्किल है। वन संपदा ही है जो मानव जीवन को आसान बनाने में मदद करती है। ज्‍यादातर विशेषज्ञ मजबूती के साथ दावा करते हैं कि वनों के बिना जीवन की कल्पना करना बेबुनियाद है। ऐसे में वन संरक्षण को लेकर हमें अधिक सजग रहने की जरूरत है क्योंकि जल और वन हैं तभी कल सुरक्षित है।जीवन में जल और वन दोनों बहुत जरूरी है। इसके बिना जीवन की कल्पना करना बेबुनियाद है। ऐसे में वन संरक्षण को लेकर हमें अधिक सजग रहने की जरूरत है क्योंकि जल और वन है तो कल है। इसके बिना जीवन निर्वहन असंभव है।

Credit: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिंदी

Word Forest Day Quotes in Hindi

  • “वन नहीं होंगे तो सब बेकार होगा, चारो तरफ बस हाहाकार होगा” 
  • “यदि आप एक पेड़ से प्यार करते हैं तो आप पहले से अधिक सुंदर होंगे.
  • “वृक्ष हमे देते हैं जीवन, कैसे जियोगे जब होंगे नहीं वन”
  • “वृक्ष हैं प्रकृति का वरदान, वनोन्मूलन रोके इंसान.”
  • “वनों की जब रखवाली होगी तो पृथ्वी पर हरियाली होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *