Xiaomi 11 Lite 5G NE: स्लिम स्मार्टफोन ने दी भारत में दस्तक, जानिए कीमत और फीचर्स

Xiaomi 11 Lite 5G NE specs, features, price in india

Xiaomi 11 Lite 5G NE: भारतीय यूजर्स के लिए आज यानि 29 सितंबर को बेहद ही खास दिन है. क्योंकि आज एक साथ दो 5G स्मार्टफोन ने बाजार में दस्तक दी है. इसमें Samsung Galaxy F42 5G के साथ ही Xiaomi 11 Lite 5G NE शामिल है. Xiaomi 11 Lite 5G NE की बात करें तो यह कंपनी का सबसे स्लिम और हल्का स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन को इसी महीने Xiaomi 11T और Xiaomi 11T Pro के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था. Xiaomi 11 Lite 5G NE में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और पावरफुल प्रोसेसर समेत कई खास फीचर्स मिलेंगे.

Xiaomi 11 Lite 5G NE specs, features, price in india

Xiaomi 11 Lite 5G NE: कीमत और सेल डेट (Price and Sell Date)

Xiaomi 11 Lite 5G NE स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसके 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 26,999 रुपये है. जबकि दूसरे वेरिएंट में 6GB + 128GB स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत 28,999 रुपये है. यह स्मार्टफोन Diamond Dazzle, Tuscany Coral, Vinyl Black और Jazz Blue कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.

https://twitter.com/manukumarjain/status/1443104377112203265

इसकी सेल 2 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे शुरू होगी. इसे Amazon Great Indian Festival सेल के अलावा Diwali with Mi sale, Mi.com, Amazon.in, Mi Home stores और सभी रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा.  Xiaomi 11 Lite 5G NE में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. ये फ्लैट ओलेड पैनल है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है.

Xiaomi 11 Lite 5G NE: मिलेंगे कई ऑफर्स

Xiaomi 11 Lite 5G NE स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने कुछ दिवाली ऑफर्स भी पेश किए है. यूजर्स इस स्मार्टफोन पर 1,500 रुपये तक का ऑफ प्राप्त कर सकते हैं. इसका लाभ 2 अक्टूबर से 7 अक्टूबत के बीच ही मिलेगी. जिसके बाद स्मार्टफोन की कीमत घटकर 25,499 रुपये और 27,499 रुपये हो जाएगी. इसके अलावा यूजर्स को 2,000 रुपये का कैशबैक ऑफर और नो कोस्ट ईएमआई की भी सुविधा मिलेगी

Xiaomi 11 Lite 5G NE: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स (Specs and Features)

Xiaomi 11 Lite 5G NE स्मार्टफोन में ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है और ये एंड्राइड 11 पर आधारित है. इसमें 6.55 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो कि 1,080×2,400 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ आती है. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैम्पलिंग रेट, HDR 10+ और डॉल्बी विजन सपोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद है. यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर पर काम करता है.

■ Also Read: National Technology Day 2021: Sant Rampal Ji Empowers All Necessities

Xiaomi 11 Lite 5G NE में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 64MP का मेन सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड शूटर और 5MP का टेली मैक्रो शूटर मौजूद है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 20MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. पावर बैकअप के लिए इसमें 4,250mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

शाओमी 11 लाइट एनई 5जी स्पेसिफिकेशन्स (Full Specifications)

समरी

भारत में कीमत₹ 26,999
परफॉर्मेंसQualcomm Snapdragon 778 5G
डिस्प्ले6.55 Inches (16.64 Cm)
स्टोरेज128 GB
कैमरा64 MP + 8 MP + 5 MP
बैटरी4250 MAh
रैम6 GB

स्पेशल फीचर्ससामान्यमल्टीमीडिया (Special Specs)

लाउडस्पीकरYes

परफॉर्मेंस

चिपसेटQualcomm Snapdragon 778 5G
ग्रैफिक्सAdreno 642L
प्रोसेसरOcta Core (2.4 GHz, Single Core, Kryo 670 + 2.2 GHz, Tri Core, Kryo 670 + 1.9 GHz, Quad Core, Kryo 670)
आर्किटेक्चर64 Bit
रैम6 GB

डिजाइन

थिकनेस6.81 Mm
विड्थ75.72 Mm
वेट158 Grams
वॉटरप्रूफYes, Splash Proof, IP53
रग्डनेसDust Proof
हाइट160.53 Mm
कलर्सVinyl Black, Jazz Blue, Diamond Dazzle, Tuscany Coral

डिस्प्ले

डिस्प्ले टाइपAMOLED
ऑस्पेक्ट रेशियो20:9
बेजललेस डिस्प्लेYes, With Punch-Hole Display
पिक्सल डेंसिटी402 Ppi
स्क्रीन प्रटेक्शनCorning Gorilla Glass V5
कैलकुलेटेड स्क्रीन टू बॉडी रेशियो85.25 %
स्क्रीन साइज6.55 Inches (16.64 Cm)
Refresh Rate90 Hz
स्क्रीन रेजॉलूशन2400 X 1080 Pixels
टच स्क्रीनYes, Capacitive Touchscreen, Multi-Touch

वारंटी

वारंटी1 Year Manufacturer Warranty

स्टोरेज

इंटर्नल मेमरी128 GB
एक्सपेंडबल मेमरीYes, Upto 1 TB

कैमरा

Camera SetupSingle
सेटिंगExposure Compensation, ISO Control
कैमरा फीचर्सDigital Zoom, Auto Flash, Face Detection, Touch To Focus
इमेज रेजॉलूशन9000 X 7000 Pixels
ऑटो फोकसYes
शूटिंग मोड्सContinuos Shooting, High Dynamic Range Mode (HDR)
रेजॉलूशन64 MP F/1.79, Wide Angle Primary Camera, 8 MP F/2.2, Wide Angle, Ultra-Wide Angle Camera, 5 MP F/2.4 Camera
फ्लैशYes, Dual-Color LED Flash
विडियो रिकॉर्डिंग1920×1080 @ 30 Fps
Front Camera Resolution20 MP F/2.2, Wide Angle Primary Camera

बैटरी

टाइपLi-Polymer
क्विक चार्जिंगYes, Fast, 33W
यूएसबी टाइप सीYes
कपैसिटी4250 MAh

नेटवर्क कनेक्टिविटी

वाईफाईYes, Wi-Fi 802.11, A/Ac/B/G/N
वाईफाई फीचर्सMobile Hotspot
ब्लूटूथYes, V5.1
वॉल्टYes
यूएसबी कनेक्टिविटीMass Storage Device, USB Charging
एनएफसीYes
नेटवर्क सपॉर्ट5G Supported By Device (Network Not Rolled-Out In India), 4G (Supports Indian Bands), 3G, 2G
जीपीएसYes, With A-GPS, Glonass
सिम 14G Bands : TD-LTE 2600(Band 38) / 2300(Band 40) / 2500(Band 41) / 1900(Band 39), FD-LTE 2100(Band 1) / 1800(Band 3) / 2600(Band 7) / 900(Band 8) / 700(Band 28) / 1900(Band 2) / 1700(Band 4) / 850(Band 5) / 700(Band 13) / 700(Band 17) / 850(Band 18) / 850(Band 19) / 800(Band 20) / 850(Band 26), 3G Bands : UMTS 1900 / 2100 / 850 / 900 MHz, 2G Bands : GSM 1800 / 1900 / 850 / 900 MHz, GPRS : Available, EDGE : Available
सिम साइजSIM1: Nano, SIM2: Nano (Hybrid)
सिम 24G Bands : TD-LTE 2600(Band 38) / 2300(Band 40) / 2500(Band 41) / 1900(Band 39), FD-LTE 2100(Band 1) / 1800(Band 3) / 2600(Band 7) / 900(Band 8) / 700(Band 28) / 1900(Band 2) / 1700(Band 4) / 850(Band 5) / 700(Band 13) / 700(Band 17) / 850(Band 18) / 850(Band 19) / 800(Band 20) / 850(Band 26), 3G Bands : UMTS 1900 / 2100 / 850 / 900 MHz, 2G Bands : GSM 1800 / 1900 / 850 / 900 MHz, GPRS : Available, EDGE : Available

Xiaomi 11 Lite 5G NE की बैटरी

Xiaomi 11 Lite 5G NE में 4250mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G (12 बैंड्स), 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC, IR ब्लास्टर, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें डुअल स्पीकर भी है। शाओमी ने वादा किया है कि इस फोन को तीन साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।

Credit: Xiaomi 11 Lite NE 5G Super Chill Unboxing! | Credit: Technolobe

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *