Top Hindi News Headlines: Daily Bulletin | Tubelight Talks

Top Hindi News Headlines Daily Hindi Bulletin Tubelight Talks

नमस्कार दर्शको Tubelight Talks की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आप को देश और दुनिया की Top Hindi News Headlines से परिचित करवाएंगे.

Top Hindi News Headlines Daily Hindi Bulletin Tubelight Talks

कल Twitter पर ट्रेंड करता रहा #TrueWorship_CuresDiseases

ट्विटर पर #TrueWorship_CuresDiseases Tag नंबर वन पर ट्रेंड किआ जिसमें लाखो Tweets करके लोग सत भक्ति से कैंसर और एड्स जैसी जानलेवा बीमारी से सत प्रतिशत ठीक होने का दावा किया। लोगो ने Tweets में बताया कि पूरी पृथ्वी पर केवल संत रामपाल जी के पास ही पूर्ण परमेश्वर की सत भक्ति विधि है उसी से ही लोगो को लाभ मिलता है।

Top Hindi News Headlines-Daily Bulletin

Daily Bulletin by SA News
  • तबलीगी जमात के विदेशी सदस्य हुए रिहा, अब 7 से 10 हजार रुपये तक का जुर्माना देकर लौट सकेंगे अपने देश।
  • अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ दूसरे चरण के सारे व्यापारिक सौदे किए खारिज, साथ ही दोनों देशों के बीच साल के शुरुआत में हुई मेगा डील भी हुई खारिज।
  • फिल्म इंडस्ट्री से आई एक और बुरी खबर, जानेमाने टीवी कलाकार अभिनेता रंजन सहगल का महज 36 साल की उम्र में शरीर के अंगो के खराब हो जाने से हुआ निधन।
  • महाराष्ट्र के राजभवन में 18 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, राजभवन में अधिक संक्रमण की स्थिति को देखते हुए राज्यपाल भी हुए सेल्फ आइसोलेट।
  • महाराष्ट्र के राजभवन में 18 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, राजभवन में अधिक संक्रमण की स्थिति को देखते हुए राज्यपाल भी हुए सेल्फ आइसोलेट।
  • 22 लाख रुपये की पिस्टल के साथ दाऊद का कुख्यात गैंगस्टर अनवर ठाकुर हुआ गिरफ्तार, सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक बदमाश पैरोल से बाहर आने के बाद हुआ था फरार।
  • अमिताभ और अभिषेक के बाद ऐश्वर्या और उनकी लड़की आराध्या बच्चन भी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, वहीं BMC ने बच्चन परिवार के चारों बंगले किए सील साथ ही कंटेनमेंट जोन किया घोषित।
  • बॉलीवुड के नायक अनुपम खेर के घर पर भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक, एक्टर की मां और भाई समेत परिवार के 4 लोग पाए गए पॉजिटिव।
  • छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन क्लासेस के खिलाफ अभिभावकों ने किया हल्लाबोल, रायपुर समेत प्रदेश के अलग-अलग शहरों में अभिभावक उतरे अनशन पर, सरकार के आगे ऑनलाइन क्लासेज बंद करने की रखी मांग।
  • मशहूर टीवी आर्टिस्ट पार्थ समथान पाए गए कोरोना पॉजिटिव, एक्टर ने ट्वीट कर दी जानकारी।
  • जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में क्वारंटीन केंद्र से भाग गए पांच सौ लोग, भोजन, सफाई और अन्य सुविधाओं के न मिलने का लगाया आरोप।
  • यूएस की क्वालकॉम वेंचर्स (Qualcomm Ventures) Jio प्लेटफॉर्म्स से खरीदेगी 730 करोड़ रुपये में 0.15 प्रतिशत की हिस्सेदारी, इस से पहले ‘इंटेल कैपिटल’ ने जियो प्लेटफॉर्म्स से 1,894.50 करोड़ रुपये में खरीदी थी 0.39 प्रतिशत हिस्सेदारी।
  • एक्ट्रेस मॉडल दिव्या चौकसे का कैंसर के कारण हुआ निधन, एक्ट्रेस की बहन ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी।
  • केरल में लॉकडाउन के दौरान बच्चों में बढ़ी आत्महत्या की प्रवृत्ति, लॉकडाउन शुरू होने के बाद राज्य में 66 बच्चो ने की आत्महत्या, तनाव का सामना करने के लिए सरकार ने शुरू की बच्चों के लिए चिरईटेले-काउंसलिंग की पहल, अब 12 से 18 साल के बच्चों को विशेषज्ञों से कराया जाएगा रूबरू।
  • लॉकडाउन में सड़क मार्ग बंद होने के कारण गुंटूर की सूखी मिर्च को बांग्लादेश के बेनापोल पहुंचा कर रेलवे ने बनाया नया कीर्तिमान।
  • तेलंगाना में 24 घंटो में कोरोना के 1269 नए मामले आए सामने वहीं 1563 पेशंट हुए डिसचार्ज, इसी के साथ राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा हुआ 34 हजार के पार और 356 लोगो ने गवाई अपनी जान।
  • चीन में बढ़ा प्रकृति का कहर, भारी बारिश के बाद बाढ़ से 50 लाख से भी अधिक लोग हुए प्रभावित।
  • इंदौर में पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, हादसे के बाद पुलिस ने घटना स्थल से तीन लाख नकद और 2 पिस्तौल किए बरामद।
  • इंदौर में पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, हादसे के बाद पुलिस ने घटना स्थल से तीन लाख नकद और 2 पिस्तौल किए बरामद।
  • झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने झारखंड वन विभाग की 12 इमारतों को आईईडी से उड़ाया, जिले के डीआईजी ने इलाके में एंटी नक्सल अभियान चलाने का लिया फैसला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *