Latest Top Breaking Hindi News Today| Tubelight Talks

Latest Top Breaking Hindi News Today Daily Bulletin Tubelight Talks

नमस्कार दर्शको Tubelight Talks की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आप को देश और दुनिया की Latest Top Breaking Hindi News Today से परिचित करवाएंगे.

Latest Top Breaking Hindi News Today Daily Bulletin Tubelight Talks

राजस्थान में विभागीय वेतन बढ़ाने की हुई मांग

Latest Top Breaking Hindi News Today: सरकारी विभाग में मनमानियों के चलते एक मामला सामने आया है राजकीय कर्मचारी को 35 साल से सेवा वेतन मात्र 7 हज़ार मिल रहा है रामगोपाल शर्मा राजस्थान के कोटा जिले के गोयंदा पंचायत मे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत पी टी आई है रामगोपाल शर्मा के अनुसार 1992 से किसी विभागीय कार्रवाई के कारण इनका इन्क्रीमेन्ट रोका गया था ।

जो आज 28 साल के बाद भी नहीं लगा है इतने कम वेतन में वह अपने परिवार का गुजारा नहीं चला सकते । गोयन्दा वासियों ने भी मांग की है कि जल्दी से जल्दी अब तो विभागीय वेतन बढ़ाया जाए ।

मध्यप्रदेश में सम्पन्न हुआ दहेज़ रहित विवाह

मध्यप्रदेश के जिला दमोह में एक सादगी से भरा दहेज मुक्त विवाह हुआ। उपस्थित लोगों ने कहा संत रामपाल जी के द्वारा चलाए गए दहेज मुक्त अभियान के तहत बेटियां भी खुश है और समाज भी सुखी हो रहा है।

dowry free marriage in mp
Dowry free Marriage in MP
  • लड़की- नाम लक्ष्मी दासी / पिता उत्तम दास
  • जिला दमोह MP
  • लड़का का नाम ज्ञानचंद दास
  • बिजावर छतरपुर/ पिता हीरा लाल

Latest Top Breaking Hindi News Today-Daily Bulletin

SA News Channel
  • रेलवे में फिर निकली नौकरिया Western Railway ने Junior Technical Associate के कुल 41 पदों पर नौकरिया, अब 18 से 38 साल तक की उम्र वाले ग्रेजुएट्स नौकरी के लिए कर सकेंगे अप्लाई।
  • बैल की जगह बेटियों को लगाकर खेत जोतने वाले आंध्रप्रदेश के एक किसान के घर एक्टर सोनू सुद ने पहुंचाया ब्रैंड न्यू ट्रैक्टर, एक्टर ने कहा यह वक्त आगे आकर किसानो की मदद करने का है।
  • प्रधान मंत्री मोदी ने नोएडा-मुंबई और कोलकाता में कोरोना टेस्टिंग लैब्स का किया उद्घाटन, तीनो लैब में है प्रतिदिन 10 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट करने की क्षमता।
  • 59 ऐप्स के बैन होने के बाद अब भारत सरकार ने tiktok lite, Helo lite, aur shareit lite समेत 47 अन्य चीनी ऐप्स पर लगाया प्रतिबंध, नेशनल सिक्योरिटी और यूजर्स के डाटा को सेफ रखने के लिए उठाया गया यह अहम कदम।
  • देशभर में अनलॉक 3.0 में सिनेमा हॉल और जिम खोलने की हो रही है तैयारी; कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 1-1 लाख के पार, वहीं महाराष्ट्र में अब तक 8584 और झारखंड में 645 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव।
  • अमेरिकी राष्ट्रपति के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पाए गए कोरोना पॉजिटिव, एनएसए रॉबर्ट ओ’ब्रायन व्हाइट हाउस के सबसे बड़े अधिकारीओ में से एक है जो पाए गए है कोरोना संक्रमित।
  • मध्प्रदेश में हुआ दर्दनाक हादसा, छतरपुर में दो बाइक सवारों को टक्कर मारकर एक कार पलटी; हादसे में तीन बच्चे और दो महिलाओं समेत आठ लोगों की हुई मौत।
  • कोरोना संकट में Google ने दी अपने कर्मचारियों को बड़ी राहत, 2021 तक घर से काम करने का दिया ऑप्शन।
  • अब ग्रामीण इलाकों के डाकघर में भी खुलवाया जा सकेगा PPF और सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम सहित सभी बचत योजनाओं में खाता।
  • SBI ने पेंशनर्स के लिए लॉन्च की ‘पेंशन सेवा’ वेबसाइट, अब ग्रहको को ऑनलाइन ही मिलेंगी पेंशन प्रोफाइल और ट्रांजेक्शंस डिटेल्स सहित कई जानकारियां।
  • नामी एक्शन डायरेक्टर परवेज खान का दिल का दौरा पड़ने से 55 साल की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में हुआ निधन।
  • 2019-20 फाइनेंशियल ईयर में बैंको के खिलाफ दर्ज हुई 2 लाख से भी अधिक शिकायते वहीं 80 हजार से अधिक धोखाधड़ी के मामले आए सामने। SBI , HDFC और ICICI बैंक के खिलाफ दर्ज हुई सबसे अधिक शिकायतें, वहीँ बैंकिंग सेक्टर में 1.85 लाख करोड़ रुपए के धोखाधड़ी के मामले आए सामने।
  • टेलीकॉम डिपार्टमेंट में चीनी कम्पनियों के बहिष्कार के बाद हुवावे ने भारत से कमाई का लक्ष्य 50% घटाया, कम्पनी द्वारा की जाएगी आधे से ज्यादा स्टाफ की छंटनी ।
  • राजस्थान बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट आज शाम 4 बजे होगा घोषित, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा करेंगे परिणाम घोषित, कोरोना काल में परीक्षा के महज 28 दिन बाद आ रहा है परिणाम।
  • हरियाणा के रोहतक में सुबह सैर पर निकले तीन लड़कों को एक अज्ञात वाहन ने कुचला, मौके पर तीनों लोगों की हो गई मौत तो गुस्साए परिजनों ने हाइवे किया जाम।
  • त्रिवेणी संगम प्रयागराज में गंगा नदी में नहाने गए दो चचेरे भाई नदी में डूबे, हादसे के बाद गोताखोरों ने एक का शव किया बरामद।
  • बिहार में कोरोना काल में दूसरी बार बदले गए स्वास्थ्य विभाग के सचिव, उदय सिंह कुमावत को हटाकर प्रत्यय अमृत को मिली जिम्मेदारी।
  • कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए छत्तीसगढ़ में 6 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, इस साल राज्य में बकरीद और रक्षाबंधन पर भी नहीं मिलेगी छूट।
  • ऐश्वर्या बच्चन और आराध्या बच्चन का कोविड टेस्ट आया निगेटिव, मा बेटी को 10 दिन बाद हॉस्पिटल से मिली छुट्टी , अब एक्टर्स अपने घर पर ही रहेंगे आइसोलेट।
  • गुड़गांव में बंध पड़े प्राइवेट स्कूलों में फीस मांगने से परेशान होकर 2453 छात्रों ने लिया सरकारी स्कूलों में एडमिशन, माया की इस दौड़ में आज शिक्षा बन चुकी है मात्र एक धंधा।
  • पंजाब के होशियारपुर जिले कि एक बैंक में घुसे हथियारबंद बदमाश, महज 3 मिनट में ले भागे 11 लाख रुपए नकद।
  • झारखंड की राजधानी रांची में झमाझम बारिश से सड़कों पर भरा पानी, कई जगहों पर पेड़ गिरने से आवागमन में बढ़ी बाधाएं।
  • यूएन जनरल असेंबली की टीम ने ऐन वक्त पर पाकिस्तान का दौरा किया रद्द, यूएन की टीम ने हाजिर ना हो पाने का कारण फ्लाइट्स की उपलब्धता को ठहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *