Farmers Tractor Rally: किसान आंदोलन को लेकर गृहमंत्री के घर उच्चस्तरीय बैठक, गृहसचिव, दिल्ली पुलिस कमिश्नर भी मौजूद

Farmers Tractor Rally latest hindi news

Farmers Tractor Rally : कृषि कानूनों (Farm Bills) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के उग्र होने के बाद गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के निवास पर उच्च स्तर की बैठक हो रही है. बैठक में गृह सचिव और दिल्ली पुलिस कमिश्नर मौजूद हैं. गृह मंत्री अमित शाह को आज की घटना के बारे में जानकारी दी गई है. बता दें, किसानों को तय रूट पर ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) निकालनी थी, लेकिन किसानों के समूह ने कई जगहों पर बैरिकेड्स तोड़ दिए और दिल्ली के अंदर घुस गए.

Farmers Tractor Rally latest hindi news

इसके बाद कई जगहों पर पुलिस (Delhi Police) और किसानों के बीच झड़प भी हुई. किसान आईटीओ (ITO) तक पहुंच गए थे, उसके बाद उन्होंने वहां रोका गया, जिसके बाद वे ट्रैक्टर लेकर लाल किले की तरफ चले गए. उग्र हुए किसान ट्रैक्टर लेकर लाल किले के अंदर पहुंच गए और फिर वहां पर एक पोल पर एक झंडा फहराया. जिसके बाद पुलिस ने लाल किले को खाली करवा लिया.

बताया जा रहा है इस बैठक के बाद कानून व्यवस्था को लेकर मजबूत इंतजाम किए जा सकते हैं. इसके साथ ही केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती भी की जा सकती है. 

Farmers Tractor Rally: ट्रैक्टर परेड निकाल रहे किसान दिल्ली के कई इलाकों में जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कानून एवं व्यवस्था की मौजूदा स्थिति के मद्देनज़र दिल्ली के कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है. सरकार के आदेश के बाद नांगलोई में जिओ ने इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि गृह मंत्रालय द्वारा सिंघु, गाजीपुर, टिकरी, मुबारका चौक, नागलोई और उससे जुड़े आस-पास के इलाकों में इंटरनेट सेवा आज रात 12 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया.

■ Also Read: किसान गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर परेड (Historic Republic Day Farmers Tractor March): सतभक्ति है सभी समस्याओं का समाधान 

बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी किसान अपने नेताओं की बात भी नहीं सुन रहे हैं और बेकाबू हो गए हैं. हालांकि, किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का दावा है कि प्रदर्शन पर किसान नेताओं का नियंत्रण है. उन्होंने कहा कि गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करने वाली की पहचान है. राजनीतिक दलों के लोग हैं, जो आंदोलन को खराब करने की कोशिश में जुटे हैं. उधर, दिल्ली पुलिस ने किसानों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

दिल्ली के लाल किले (Red Fort) पर किसान एकजुट हो रहे हैं. ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) के किसान बड़ी संख्या में यहां पहुंच चुके हैं और आईटीओ (ITO) से भी कई ट्रैक्टर लाल किले का रुख कर रहे हैं. तीन कृषि कानूनों के विरोध में हो रहे इस किसान आंदोलन (Farmer’s Protest) का हिस्सा कई किसान संगठन है. लेकिन इस बीच बॉलीवुड हस्तियां किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट कर रही हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्डा (Richa Chadha) ने एनडीटीवी के रिपोर्टर आलोक पांडे का एक वीडियो रिट्वीट किया है जिसमें गुलाबी गैंग (Gulabi Gang) की कार्यकर्ता भी किसानों के समर्थन में प्रदर्शन कर रही हैं. 

Farmars’ Rally: राजधानी दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड (Tractor Rally) के कुछ जगहों पर हिंसक होने के कारण नई दिल्ली टेडर्स एसोसिएशन ने मंगलवार को कनाट प्लेस (Connaught Place) को बंद रखने की घोषणा की. नई दिल्ली टेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने कहा कि प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने कनाट प्लेस बंद रखने का परामर्श दिया है. उन्होंने बताया, ‘‘ट्रैक्टर परेड में अराजकता फैल गई है. किसान आईटीओ पहुंच गए हैं. मैंने पुलिस आयुक्त से बात की और परामर्श मिला कि बाजारों को बंद रखा जाए. हमने उन दुकानों को भी बंद करने के लिए कहा है, जो सामान्य दिन में इस वक्त तक खुल गई होतीं.” 

Farmars' Rally: किसानों की ट्रैक्टर परेड हिंसक होने के बाद बंद किया गया कनॉट प्लेस

Farmars’ Rally: राजधानी दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड (Tractor Rally) के कुछ जगहों पर हिंसक होने के कारण नई दिल्ली टेडर्स एसोसिएशन ने मंगलवार को कनाट प्लेस (Connaught Place) को बंद रखने की घोषणा की. नई दिल्ली टेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने कहा कि प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने कनाट प्लेस बंद रखने का परामर्श दिया है. उन्होंने बताया, ‘‘ट्रैक्टर परेड में अराजकता फैल गई है. किसान आईटीओ पहुंच गए हैं. मैंने पुलिस आयुक्त से बात की और परामर्श मिला कि बाजारों को बंद रखा जाए. हमने उन दुकानों को भी बंद करने के लिए कहा है, जो सामान्य दिन में इस वक्त तक खुल गई होतीं.” 

Farmers Tractor Rally: दिल्‍ली पुलिस ने किसानों से किया आग्रह, ‘कानून हाथ में नहीं लें, शांति बनाए रखें ‘

गौरतलब है कि हर साल गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर आयोजित होने वाली परेड के कारण कनाट प्लेस दोपहर एक बजे के बाद खुलता है. उन्होंने कहा, ‘‘आज व्यापारियों के लिए अच्छे कारोबार का दिन है, लेकिन सबकी सुरक्षा ज्यादा जरूरी है और आज दुकानें बंद रखना ही उचित है.” राष्ट्रीय राजधानी में कई जगहों पर प्रदर्शन कर रहे किसानों और पुलिस के बीच झड़प हुई और वे लाल किला और आईटीओ पहुंच गए. कई जगहों पर वे ट्रैक्टर परेड के लिए तय रास्तों को छोड़कर अन्य रास्तों से जाने लगे और उन्हें रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले भी दागे गए.

Credit: BBC Hindi

कानून एवं व्यवस्था की मौजूदा स्थिति के मद्देनज़र दिल्ली के कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद

तीन कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की आज ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) हुई. ट्रैक्टर परेड निकाल रहे किसान दिल्ली के कई इलाकों में जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कानून एवं व्यवस्था की मौजूदा स्थिति के मद्देनज़र दिल्ली के कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है. 

बता दें कि गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में हो रही किसानों की ट्रैक्टर रैली को लेकर स्थिति अस्थिर हो गई. ट्रैक्टर रैली को लेकर सेंट्रल दिल्ली में घुस चुके किसान लाल किले तक पहुंच गए और यहां पर कुछ प्रदर्शनकारियों को दूसरा झंडा फहराते हुए देखा गया. प्रदर्शन कर रहे हजारों ट्रैक्टर लाल किले पर पहुंचे. यहां बड़ी संख्या में किसान भी मौजूद थे. लाल किले पर झंडा फहराने के बाद किसान वापस निकल गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *