Gate 2021 Response Sheet: आईआईटी बॉम्बे ने जारी की गेट परीक्षा की रिस्पॉन्स शीट, Online करायें आपत्ति दर्ज, 22 मार्च को परिणाम

Gate 2021 Response Sheet hindi news

नई दिल्ली, । Gate 2021 Response Sheet: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2021 परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है। उम्मीदवार गेट परीक्षा पोर्टल, gate.iitb.ac.in पर विजिट करके अपनी रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए संस्थान द्वारा आज, 18 फरवरी 2021 को रिस्पॉन्स शीट जारी किये जाने के बाद आपत्तियों को भी आमंत्रित किया गया है।

Gate 2021 Response Sheet hindi news

गेट 2021 परीक्षा दे चुके उम्मीदवार यदि अपनी रिस्पॉन्स शीट को लेकर आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं, तो वे पोर्टल पर ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं। बता दें कि गेट 2021 परीक्षा का आयोजन 6, 7, 13, 14 फरवरी की प्रस्तावित तिथियों और कोविड-19 महामारी के चलते सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करते हुए परीक्षा 5 और 12 तिथियों को भी अतिरिक्त तौर पर आयोजित की गयी थी।

Gate 2021 Response Sheet: आंसर की जल्द होगी, परिणामों की घोषणा 22 मार्च

आईआईटी बॉम्बे द्वारा गेट 2021 ‘आंसर की’ को जल्द ही जारी किया जाएगा। माना जा रहा है कि उम्मीदवारों द्वारा दर्ज कराई गई आपत्तियों की समीक्षा के बाद संस्थान द्वारा गेट ‘आंसर की’ 2021 को जल्द ही परीक्षा पोर्टल पर जारी कर दिया जाएगा। दूसरी तरफ, गेट 2021 के परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक गेट 2021 रिजल्ट की घोषणा 22 मार्च को की जानी है। परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार अपना स्कोर गेट परीक्षा पोर्टल पर डाउनलोड कर पाएंगे।

Also Read: GATE Exam 2021: IIT Bombay to Conduct GATE Exam From February 5 to 14, 2021 

पिछले सालों में परीक्षा की आंसर-शीट 3 से 4 दिनों में जारी कर दी जाती थी। इसके अनुसार साल 2020 में, गेट परीक्षा 1 फरवरी, 2, 8 और 9 को आयोजित की गई थी। इसके बाद आंसर-शीट 12 फरवरी को जारी कर दी गई थी और बाद में आंसर-की जारी कर दी गई थीं। इसी तरह साल 2019 में भी इसी तरह 3 से 4 दिनों के भीतर रिलीज कर दी गई थी।

■ Also Read: GATE Admit Card 2021 आज होंगे जारी, फरवरी में हो सकती हैं परीक्षा

GATE 2021 परीक्षा इस बार यह 27 विषयों के लिए आयोजित की गई. गेट परीक्षा इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और वास्तुकला में एमटेक और एमएससी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. नये नियम के अनुसार अब बीटेक प्रोग्राम के तीसरे वर्ष के छात्र भी गेट के लिए पात्र होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *