REET Result 2021 Declared: जारी हुआ रीट परीक्षा का रिजल्ट, यह रहा डायरेक्ट लिंक

REET Result 2021 Released [Hindi] ऐसे देखें रिजल्ट Tubelight Talks

REET Result 2021: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट ) का रिजल्ट reetbser21.com पर जारी कर दिया गया है। रीट लेवल-1 और लेवल-2 दोनों का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है। राजस्थान की सबसे बड़ी परीक्षा रीट का आयोजन 26 सितंबर 2021 (रविवार) को दो पारियों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई थी। रीट आंसर-की 23 अक्टूबर को जारी हुई थी।

REET Result 2021 Released [Hindi] ऐसे देखें रिजल्ट Tubelight Talks

REET Result 2021 Declared: रीट लेवल-1 के टॉपर

अजमेर के अजय वैष्णव वैरागी और उदयपुर के गोविंद सोनी ने 148 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर भीलवाड़ा के अभिजित शर्मा, जयपुर के दामोदर पारीक और रिंकू सिंह, बारा के प्रकाश ने 146 अंक प्राप्त किए।

तीसरे स्थान पर रहे अजमेर के मोशिद, अलवर के मंगलचन्द शर्मा, भीलवाड़ा के श्रुति भरद्वाज और सावरमल डांगी, जयपुर के राहुल कुमार, जैसलमेर के विकास कुमार, कोटा के संजय मीणा, सीकर के राकेश अबासरा, श्री गंगानगर के विनोद कुमार प्रजापत, बारा के बनवारीलाल, हनुमानगढ़ के सवाई राम, करोली के रवि कुमार ने 144 अंक प्राप्त किए।

■ Also Read: एमएचटी सीईटी परिणाम 2021 घोषित: सभी नवीनतम अपडेट जानें

परीक्षा से एक दिन पहले पेपर लीक होने का खुलासा पूर्व में ही एसओजी कर चुकी है। इस मामले में एसओजी की जांच भी पूरी नहीं हुई, लेकिन परीक्षा के 36 दिन बाद बोर्ड ने रिजल्ट जारी कर दिया। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए राज्य के सभी 33 जिलों में कुल 3,993 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। इस परीक्षा के लिए 16.51 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। रीट से राजस्थान में 31000 शिक्षकों की भर्ती होगी। 

REET Result 2021 Direct Link

Rajasthan REET 2021 Result: कैसे देखें रिजल्ट

  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको reetbser21.com पर जाना होगा.
  • यहां वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब यहां आपसे जानकारी मांगी जाएगी, इसे भरकर सबमिट करें.
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  • इसे सेव कर लें या प्रिंट करा लें

REET से 31000 भर्ती के अलावा राजस्थान में निकलेंगी ये ताबड़तोड़ भर्तियां

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कुछ दिनों पहले कहा था कि अभी शिक्षा विभाग में 29000 पदों पर भर्ती और निकनली है, 6000 व्याख्याता और 10 हजार कंप्यूटर अनुदेशक की भर्ती निकलने वाली है। सेकेंड ग्रेड की 10 हजार भर्तियां भी इसी माह निकलने वाली हैं।

REET Result 2021 ¦¦ How to Check REET 2021 Result ¦¦ REET 2021 Result Kaise Dekhe ¦ REET Result Link | Credit: A24 Knowledge

बता दें कि राजस्थान बोर्ड द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 का आयोजन 26 सितंबर 2021 को राज्य भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रीट 2021 के लेवल 1 परीक्षा के लिए 16 लाख से अधिक और लेवल 2 परीक्षा के लिए 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था। परीक्षा के आयोजन के बाद बीएसईआर द्वार रीट 2021 ‘आंसर की’ को 23 अक्टूबर 2021 को जारी किया गया था। इसके साथ ही, उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 26 अक्टूबर तक आमंत्रित किया गया था। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद राजस्थान बोर्ड द्वारा रीट 2021 रिजल्ट की घोषणा आज, 2 नवंबर 2021 को की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *