AHSEC 12th Result 2020 News Update [Hindi]: AHSEC ने जारी किए 12वीं बोर्ड के नतीजे

AHSEC 12th Result 2020 Update hindi

AHSEC 12th Result 2020 Update Hindi: असम हॉयर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) ने आज सुबह 9:00 बजे 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट किया जारी। साइंस में 86 और कॉमर्स में 88.18 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास।

AHSEC ने जारी किए 12वीं बोर्ड के नतीजे

कई दिनों के लंबे इंतजार के बाद आज असम बोर्ड (Assam Higher Secondary Education Council) ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बोर्ड ने सुबह नौ बजे परीक्षा परिणाम ऑफीशियल वेबसाइट ahsec.nic.in पर जारी कर दिया।
12वीं बोर्ड के छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं

छात्र ऐसे चैक कर पाएंगे नतीजे

रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को पहले अपने रोल नंबर आदि, जरूरी सूचना आधिकारिक वेबसाइट (ahsec.nic.in) पर लॉग इन करनी होगी।

बता दें कि असम बोर्ड दसवीं की परीक्षा का परिणाम पहले ही घोषित कर चुका है, बोर्ड ने दसवीं का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में 6 तारीख को जारी कर दिया था। 12वीं के रिजल्ट जारी होने की जानकारी अध्यक्ष दयानंद बोरगोहिन ने की।

इस साल कितने छात्रों ने (AHSEC) परीक्षा में भाग लिया

इस बार असम बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में दो लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। जिनकों पिछले कई दिनों से अपने रिजल्ट का इंतजार था, जो आज पूरी तरह से खत्म हो गया है।

AHSEC 12th Result 2020 News Update HIndi: असम HSSLC परीक्षा 12 फरवरी से 14 मार्च तक 772 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। असम बोर्ड की इस परीक्षा में 2.35 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था असम के शिक्षा मंत्री ने घोषणा की है कि नतीजे 25 जून को जारी किए जाएंगे। वहीं असम काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जानकारी दी गई है कि नतीजे आज जारी किए जाएंगे।

यह भी पढें: NEET Exam date 2020 Latest News Hindi: हो गया JEE-Main Examination का ऐलान

आपको बता दें कि इस बार आर्ट्स में 1.75 लाख, साइंस में 40500 और कॉमर्स में 18000 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। रिजल्ट जारी करने को लेकर बोर्ड की तरफ से कल बुधवार को सूचना जारी की गई थी। इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण असम एचएसएसएलसी का रिजल्ट देरी से जारी किया जा रहा है। पिछले साल यहां 12वीं का रिजल्ट 25 मई को जारी कर दिया गया था।

शिक्षा मंत्री हेमंत बिश्व शर्मा ने जारी किए 12वीं बोर्ड के नतीजे

असम के शिक्षा मंत्री हेमंत बिस्व शर्मा ने सुबह 9 बजे साइंस आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेशनल तीनों स्ट्रीम के नतीजे जारी कर दिए हैं। 2.34 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म हो गया है। साइंस में 86 फीसदी, आर्ट्स में 78.28 फीसदी और कॉमर्स में 88.18 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। दोनों ही परीक्षाओं का परिणाम बेहद अच्छा रहा हैं।

AHSEC 12th Result 2020-असम बोर्ड 12वीं के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा जारी बारहवीं की साइंस विषय में अविनाश ने बेहद अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्होंने 486 अंक हासिल किए हैं। तीनो स्ट्रीम में लड़कियों का पास फीसदी अच्छा रहा है वहीं पुबली देका और श्रद्धा एक साथ पहले नंबर पर रहीं हैं। कॉमर्स में पुबली देका ने 500 में 471 अंक पाकर पहला स्थान प्राप्त किया।

इतने छात्रों ने प्राप्त की प्रथम श्रेणी

असम बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 16,928 छात्रों ने प्रथम श्रेणी हासिल की है, जबकि 14,747 छात्रों ने दूसरा स्थान हासिल किया, और 3,172 तीसरे स्थान के साथ पास हुए हैं।

One thought on “AHSEC 12th Result 2020 News Update [Hindi]: AHSEC ने जारी किए 12वीं बोर्ड के नतीजे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *