आयुष्मान भारत बनाना,भारत सरकार का उद्देश्य

आयुष्मान भारत बनाना,भारत सरकार का उद्देश्य

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते मंगलवार धनतेरस के दिन, धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर, 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) शुरू की है। इसके तहत अब 70 वर्ष और अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा, चाहे वह समाज के किसी भी तबके से ताल्लुक रखते हों, अमीर, गरीब, या मिडिल क्लास, सभी को इसका लाभ मिलेगा। इस योजना से देश के 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों वाले, लगभग साढ़े चार करोड़ परिवारों को लाभ पहुंचने की उम्मीद है। 

स्वास्थ्य नीति के 5 स्तंभ

1.प्रधानमंत्री जी ने बताया कि केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य नीति के पांच स्तंभ तय किए हैं, जो की निम्न है:-

पहला- प्रीवेंटिव हेल्थ केयर अर्थात बीमारी से पहले का बचाव।

दूसरा- समय पर जांच।

तीसरा- मुफ्त और सस्ते इलाज एवं दवाएं।

चौथा- छोटे शहरों में अच्छा इलाज एवं डॉक्टरों की कमी दूर करना।

पांचवा- स्वास्थ्य सेवा में टेक्नोलॉजी का विस्तार।

प्रधानमंत्री का बयान

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं दिल्ली और बंगाल के 70 साल की ऊपर के बुजुर्गों से क्षमा मांगता हूं कि उनकी सेवा नहीं कर पाऊंगा। आपको कष्ट होगा, लेकिन मैं मदद नहीं कर पाऊंगा, कारण दिल्ली और बंगाल की सरकार इस योजना से नहीं जुड़ रही है। माफी मांगता हूं कि देशवासियों की सेवा कर पा रहा हूं, लेकिन राजनीतिक स्वार्थ के कारण दिल्ली-बंगाल में सेवा नहीं करने दे रहा है। मेरे दिल में कितना दर्द होता है, मैं शब्दों में बयां नहीं कर पाऊंगा।’

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली और बंगाल ने अपनी राज्य की चिकित्सा सुविधा सेवाओं के चलते इस सेवा को लेने से इनकार कर दिया है। दिल्ली के चिकित्सा विभाग ने पहले से ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए जिनकी उम्र 60 वर्ष से ऊपर है, 9 अस्पतालों में रविवार के दिन मुफ्त इलाज की सुविधा मोहिया करा रखी है। बंगाल में भी 2 लाख तक कैशलेस उपचार की सुविधा उपलब्ध है, बशर्ते निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में इलाज कराया जाए। 2 लाख से अधिक के लिए DDO/PSA में क्लेम करके इलाज करवा सकते हैं। 

कैसे पाएं आयुष्मान कार्ड सुविधा का लाभ?

घर बैठे आप इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं, और फ्री में आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आपको निम्न लिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा :

1. सबसे पहले beneficiary.nha.gov.in पर विजिट करें।

2. एक नया पेज खुलेगा जिसमें Login करें।

3. यहां अपना मोबाइल नंबर डालें और Verify ऑप्शन पर क्लिक करें।

4. आपके मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए एक OTP आएगा, इसे भरने के साथ कैप्चा कोड भरें और लॉगिन क्लिक करें।

5. लॉगइन हो जाने पर एक नया बेनिफिशियरी पोर्टल खुलेगा जिसमें आपको स्कीम का नाम (PMJAY), राज्य, सबस्कीम (PMJAY), जिला, सर्च बाय आधार सेलेक्ट करने के बाद अपना आधार नंबर दर्ज करना है।

6. यहां Search बटन पर क्लिक करें, इसके बाद अगली स्क्रीन पर आपको आयुष्मान कार्ड लिस्ट दिख जाएगी जिसमें आपना या परिवार के किसी अन्य लोगों का नाम चेक कर सकते हैं।

7. आयुष्मान कार्ड लिस्ट में आपका या आपके परिवार के किसी सदस्य का नाम चेक करने के बाद आप उस सदस्य के आगे दिख रहे Action बटन पर जाएं, जिसके नाम पर आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं।

8. अगर अपने नाम पर आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो आधार नंबर वेरीफाई करने के साथ Aadhar OTP सेलेक्ट करके E- KYC पूरा कर लें।

9. वेरिफिकेशन के बाद एक Matching Score आएगा, जो अगर 80% से ज्यादा है तो मान लें कि आपका आयुष्मान कार्ड Auto Approve हो गया है।

10. इसके बाद आपको Capture Photo ऑप्शन पर जाकर फोटो अपलोड करना होगा।

11. फोटो अपलोड होने के बाद एक नया फॉर्म खुलेगा, जिसमें सभी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

12. इस प्रकार आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई का प्रोसेस पूरा हो जाएगा, आप आयुष्मान कार्ड के पोर्टल में जाकर लॉगिन करके आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

आयुष्मान योजना के फायदे

1. आयुष्मान योजना के तहत, आप देशभर में आयुष्मान योजना के लाभ प्रदान करने वाले रजिस्टर्ड अस्पताल में कभी भी कहीं भी इलाज करवा सकते हैं।

2. आपको अस्पताल में एडमिट होने के समय आयुष्मान कार्ड दिखाना है, इसके बाद इलाज खर्च के लिए पेपर या कैश की ज़रूरत नहीं पड़ती है। यानी इस योजना के तहत पेपरलेस और कैशलेस इलाज कराया जा सकता है।

3. इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने के पहले 3 दिन और अस्पताल में भर्ती होने के 15 दिन बाद तक के खर्च, जैसे डायग्नोस्टिक और दवाएं भी मुफ्त होती है।

4. इस योजना के तहत इलाज के दौरान खर्च के अलावा ट्रांसपोर्ट पर होने वाले खर्च भी कवर किए जातें है।

विभिन्न राज्यों को मिलेंगे 12,850 करोड़ रूपए के प्रोजेक्ट्स 

29 अक्टूबर 2024 को, प्रधानमंत्री ने 12,850 करोड़ के हेल्थ प्रोजेक्टस् का भी उद्घाटन किया है। प्रधानमंत्री ने वर्चुअली उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार समिति 18 राज्यों में हेल्थ प्रोजेक्टस् लांच किए हैं। इसके साथ उन्होंने ऋषिकेश एम्स से देश की पहली एयर एंबुलेंस संजीवनी की शुरुआत भी की है।

निम्न राज्यों को मिलेंगी प्रोजेक्ट्स एवं सेवाएं

1.मध्य प्रदेश: शिवपुरी, रतलाम, खंडवा, राजगढ़ और मंदसौर में पांच नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन। भोपाल में सुविधा और सेवा विस्तार का उद्घाटन। इंदौर में एक ईएसआईसी अस्पताल का उद्घाटन। मंदसौर, नीमच, सिवनी में 3 मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया ।

2. राजस्थान: 21 क्रिटिकल केयर ब्लॉक, एम्स जोधपुर में ड्रोन टेक्नोलॉजी सेवा का शुभारंभ किया।

3. उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में जन औषधि केंद्र, मेरठ में ईएसआईसी अस्पतालों की आधारशिल, रायबरेली एम्स में ड्रोन टेक्नोलॉजी का शुभारंभ किया।

4. बिहार: एम्स पटना में ड्रोन टेक्नॉलोजी का शुभारंभ, एक जन औषधि केंद्र का उ‌द्घाटन किया ।

5. छत्तीसगढ़: बिलासपुर में सरकारी मेडिकल कॉलेज में एक सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का उद्घाटन किया।

6. हरियाणा: ईएसआईसी अस्पताल की आधारशिला।

7. नई दिल्ली: देश के पहले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIAI) के सेकेंड फेज का उद्घाटन किया। इसमें एक पंचकर्म अस्पताल, एक आयुर्वेदिक फार्मेसी, एक खेल चिकित्सा इकाई, एक लाइब्रेरी, एक आईटी और स्टार्ट-अप इनक्यूबेशन सेंटर और 500 सीटों वाला ऑडिटोरियम शामिल है।

8. हिमाचल प्रदेश: 21 क्रिटिकल केयर ब्लॉक, एम्स बिलासपुर में ड्रोन सेवा का उद्घाटन, बिलासपुर में जन औषधि केंद्र, नालागढ़ में बल्क दवाओं के प्रोडक्शन से जुड़ी योजना का उद्घाटन।

9.उत्तराखंड:एम्स ऋषिकेश में ड्रोन सेवा का उद्घाटन।

10. असम: गुवाहाटी AIIMS में जन औषधि केंद्र का उद्घाटन और ड्रोन सर्विस का शुभारंभ, गुवाहाटी में एनआईपीईआर और एंटी-बैक्टीरियल एंटी-वायरल दवा खोज और विकास के लिए उत्कृष्टता केंद्र की आधारशिला।

11.पश्चिम बंगाल:कल्याणी एम्स में सुविधा और सेवा विस्तार का उद्घाटन किया ।

12. ओडिशा:बरगढ़ में एक क्रिटिकल केयर ब्लॉक खोरधा में योग और नेचुरल मेडिसिन रिसर्च संस्थानों की आधारशिला, गोथापटना में मेडिसिन टेस्टिंग लैब का उद्घाटन किया।

13. तेलंगाना:हैदराबाद एनआईपीईआर में थोक दवाओं के लिए उत्कृष्टता केंद्र की आधारशिला, हैदराबाद में दवा बनाने, बॉडी इम्प्लांट और क्रिटिकल केयर उपकरण बनाने के लिए मैन्यूफैक्टरिंग परियोजना का उद्घाटन, बीबीनगर AIIMS में ड्रोन सर्विस का शुभारंभ।

14. आंध्र प्रदेशःअचुतापुरम में ESIC अस्पताल की आधारशिला,काकीनाडा में बल्क दवाओं के प्रोडक्शन से जुड़ी योजना का उद्घाटन, एम्स मंगलगिरी में ड्रोन सेवा का उद्घाटन। 

15. कर्नाटक: 21 क्रिटिकल केयर ब्लॉक की आधारशिला, बोम्मासंद्रा और नरसापुर में ईएसआईसी अस्पताल की आधारशिला।

16. तमिलनाडुः21 क्रिटिकल केयर ब्लॉक की आधारशिला।

17.गुजरात:वापी में बल्क दवाओं के प्रोडक्शन से जुड़ी योजना का उद्घाटन, अहमदाबाद में मेडिसिन टेस्टिंग लैब का उद्घाटन।

18. मणिपुर:21 क्रिटिकल केयर ब्लॉक की आधारशिला, रिम्स इंफाल में ड्रोन सेवाका शुभारंभ।

मनुष्य के कष्टों का कारण और समाधान

तत्वज्ञान एवं शास्त्रों के अनुसार मनुष्य अपने कर्मों का फल सुख या दुख के रूप में भोगत है, मनुष्य के प्रारब्ध के कर्म ही उसके असहनीय कष्ट और पीड़ा का कारण बनते हैं। इसक समाधान भी शास्त्रों व धर्म ग्रंथो में बताया गया है, जिसे तत्वदर्शी संत आकर समझाते हैं। ऋग्वेद में प्रमाण है, कि वह पूर्ण परमेश्वर अपने साधक की आयु भक्ति के लिए बढ़ाकर 100 वर्ष कर देता है। परमेश्वर सभी कर्मों का नाश कर सकता है।

इसके लिए गीता जी में कहा है की, हे अर्जुन तू उस तत्वदर्शी संत की शरण में जा, जो तुझे उसे पूर्ण परमेश्वर की जानकारी एवं तत्व ज्ञान देंगे जिससे तेरा मोक्ष हो जाएगा। गीता जी में ही पूर्ण संत एवं तत्वदर्शी संत की पहचान बताई गई है और उसके अनुसार इस पृथ्वी में केवल संत रामपाल जी महाराज जी ही एकमात्र ऐसे संत हैं जो की शास्त्र विधि अनुसार भक्ति साधना बता रहे हैं और मनुष्यों को शारीरिक, मानसिक, एवं आध्यात्मिक लाभ दे रहे हैं।

संत रामपाल जी महाराज जी का दावा है की सत्य साधना करने वाले का कोई भी असाध्य रोग ठीक हो सकता है, चाहे वह कैंसर ही क्यों ना हो। संत रामपाल जी महाराज जी के अनुयायियों ने भी इस बात को माना है, और अपने साथ बीती हुई घटनाओं को जनता को बताया है, उन्होंने तथ्य और प्रमाणों के साथ बताया है कि उनकी कैंसर जैसी बीमारियां भी ठीक हुई हैं। संत रामपाल जी महाराज जी कहते हैं,

अगर इस संसार में अनजाने में किए गए पाप कर्मों का फल दुख या बीमारियों के रूप में भोगना पड़ता है तो परमेश्वर की भक्ति या साधना करने का क्या लाभ, परमेश्वर तो वही है जो की सभी कष्टों से मुक्त कर सके और मोक्ष प्रदान कर सके। 

संत रामपाल जी महाराज जी के आध्यात्मिक  सत्संग सुनने के लिए संत रामपाल जी महाराज यूटुब चैनल पर विज़िट करें एवं प्ले स्टोर से संत रामपाल जी महाराज ऐप डाउनलोड करें जिसकी लिंक नीचे दी गई है

आयुष्मान योजना से जुड़े FAQs

1.AIAI का पूरा नाम?

Ans. अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान। 

2.AB PM-JAY का पूरा नाम क्या है?

Ans. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना।

3. मनुष्य के कष्टों व दुखों का कारण क्या है?

Ans. मनुष्य के कष्टों व दुखों का कारण उनके प्रारब्ध व पूर्व जन्म के कर्म हैं। 

4. वह पूर्ण परमेश्वर कौन है जो मनुष्य की आयु बढ़ा सकता है?

Ans. वह पूर्ण परमेश्वर सत् कबीर साहेब जी हैं, जो मनुष्य की आयु भक्ति करने के लिए बढ़ाकर 100 वर्ष कर देते हैं। 

5. भगवत गीता के अनुसार इस पृथ्वी में तत्वदर्शी संत कौन है?

Ans. संत रामपाल जी महाराज जी भगवत गीता के अनुसार पृथ्वी ऊपर तत्वदर्शी संत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *