पिछले एक साल से भारत में पबजी मोबाइल की वापसी का इंतजार हो रहा है, लेकिन यह इंतजार खत्म हो गया है। पबजी गेम को डेवलप करने वाली कंपनी KRAFTON ने आधिकारिक तौर पर भारत में नए गेम की लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। KRAFTON ने प्रेस रिलीज में कहा है कि BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा, हालांकि लॉन्चिंग तारीख के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।
- इस हफ्ते आई एक रिपोर्ट से पता चला कि भारत में बैटल रॉयल गेम PUBG Mobile India, Battlegrounds Mobile India के नाम से आएगा। ऑफिशियल पोस्टर से यह कंफर्म हुआ है कि गेम वापसी करेगा।
- फिलहाल यह कब लॉन्च होगी इसकी सटीक जानकारी नहीं मिली है। PUBG Mobile India देश में Battlegrounds Mobile India के तौर पर आएगा।
- कंपनी द्वारा जारी ऑफिशियल पोस्ट से साफ हुआ है कि यह मोबाइल वीडियो गेम जल्द ही आ रहा है। PUBG Mobile India का सोशल मीडिया हैंडल भी Battlegrounds Mobile India में बदला है।
- अब PUBG Mobile India के फेसबुक हैंडल और YouTube पेज का पोस्टर Battlegrounds Mobile India में बदल गया है, लेकिन फिलहाल Twitter पहले जैसा ही है।
PUBG Mobile India लॉन्च अपडेट
हाल ही में PUBG Mobile India ने ऑफिशियल YouTube चैनल पर टीजर अपलोड किया गया था, लेकिन बाद में इसे हटा लिया गया था। हालांकि ट्रैलर से इस गेम के बारे में कोई नई जानकारी नहीं मिली है। इससे सिर्फ यह साफ हुआ है कि गेम डेवलपर्स देश में दोबारा से इस लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम को लॉन्च करने वाले हैं।
Also Read: Elon Musk Hindi News: बिल गेट्स को पछाड़ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बने एलन मस्क
पहले से ज्यादा मजेदार
BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA का गेमिंग एक्सपीरियंस PUBG Mobile से भी ज्यादा मजेदार ओर रोमांचक होगा। क्रॉफ्टन ने बताया है कि यह भी एक फ्री-टू-प्ले गेम होगा जिसमें पहले वाले पबजी की ही तरह टूर्नामेंट्स और लीग्स आयोजित होते रहेंगे। वहीं गेम में प्लेयर स्कीन और आउटफिट भी पहले जैसी ही देखने को मिल सकती है। गेम के टीज़र ने भी हिंट दे दिया है कि इसका स्वाद पहले वाले पबजी जैसा ही होगा लेकिन मसाला थोड़ा ज्यादा चटपटा रखा जाएगा।
Also Read: PUBG Mobile India की भारत में दुबारा वापसी एक नए नाम के साथ होने जा रही है
BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA: कब से कर पाएंगे डाउनलोड
टीज़र जारी करते हुए कंपनी ने BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA को देश में पेश तो कर दिया है लेकिन कंपनी ने अभी इस गेम की डाउनलोड डेट से पर्दा नहीं उठाया है। कंपनी ने यह साफ कर दिया है कि फोन को डाउनलोड या इंस्टाल के लिए उपलब्ध कराने से पहले कंपनी इसकी रजिस्ट्रेशन शुरू करेगी और इस मोबाइल गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन कराना होग। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया सिर्फ भारतीय बाजार में ही खेलने के लिए उपलब्ध होगा और हमें उम्मीद है कि इसी महीने या फिर अगले महीने जून तक यह गेम सभी यूजर्स के पास डाउनलोड और खेलने के लिए उपलब्ध हो जाएगा।