BPSC Admit Card: जारी हुआ 67वीं बीपीएससी प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड, इस डायरेक्सेट लिंक से करें चेक

BPSC Admit Card जारी हुआ 67वीं बीपीएससी प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड

67th BPSC: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने 67वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा (67th BPSC) में भाग लेने वाले 6 लाख से भी अधिक उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड (67th BPSC Admit Card) जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर लें। एडमिट कार्ड के लिए उम्मीदवारों को अपने यूजर नेम और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा।

67th BPSC Admit Card इन स्टेप्स से एडमिट कार्ड करें डाउनलोड

  • स्टेप 1- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट करें।
  • स्टेप 2- दूसरे चरण में वेबसाइट के होमपेज पर बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स के एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3- लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें।
  • स्टेप 4- लॉगिन करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • स्टेप 5- अंत में एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और भविष्य के इस्तेमाल के लिए प्रिंट आउट भी ले लें।

BPSC Admit Card | परीक्षा में पूछे जाएंगे इतने सवाल

बीपीएससी 67वीं प्रिलिम्स परीक्षा में अभ्यर्थियों से जनरल स्टडीज विषय के 150 मार्क्स के प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा. जनरल स्टडीज में नीचे दिए गए निम्न टॉपिक्स में से सवाल पूछे जाएंगे. अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे परीक्षा से पहले इन टॉपिक्स को अच्छे से कवर कर लें. 

परीक्षा में प्रश्न पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक्स

  • करंट अफेयर्स
  • इतिहास
  • सामान्य विज्ञान
  • भूगोल
  • भारतीय अर्थव्यवस्था 
  • भारतीय राजनीति
  • जनरल साइंस
  • बिहार का इतिहास और भारतीय इतिहास  

बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा 2022 अपडेट

BPSC Admit Card | बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स एडमिट कार्ड कल 20 सितंबर 2022 को आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी करेगा। बीपीएससी पुन:परीक्षा के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार, बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा 2022 में 30 सितंबर को आयोजित की जाएगी। बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड लिंक 20 सितंबर को उपलब्ध होंगे। उम्मीदवार अपना बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2022 onlinebpsc.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस तिथि को होगी परीक्षा

बता दें कि इससे पहले आयोग ने 21 सितंबर 2022 को बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा निर्धारित की है, लेकिन बीपीएससी ने तारीखों को फिर से निर्धारित किया, और अब परीक्षा 30 सितंबर, 2022 को आयोजित होगी। परीक्षा पहली पाली में यानी 12:00 बजे सें दोपहर 02:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

Also Read | SSC CGL 2022 Notification [Hindi] | सीजीएल परीक्षा के लिए आवेदन शुरु, 20,000 पदों की बंपर भर्ती शुरू इन केंद्रीय विभागों में

उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना विवरण दर्ज करना होगा। इसके साथ ही उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि केवल पंजीकृत उम्मीदवार ही प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे। आपको बता दें कि एडमिट कार्ड केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी होंगे।

सामान्य वर्ग के लिए 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी

बिहार 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा. जबकि, पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 36.5 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग को 34 प्रतिशत, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को 32 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य है.

BPSC Admit Card | 30 सितंबर को होगी परीक्षा

आयोग के द्वारा बिहार 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा 30 सितंबर 2022 को 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जायेगी. इससे पहले यह परीक्षा 21 सितंबर को आयोजित की जानी थी. लेकिन आयोग ने नोटिस जारी कर परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी थी. यह बात अवश्य जान ले की अभ्यर्थियों को डाक से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा. इसलिए तय समय के अंदर अपना एडमिट कार्ड अवश्य डाउनलोड कर लें. आयोग के मुताबिक बिना एडमिट कार्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

प्रश्नपत्र लीक होने के कारण रद्द की गई थी परीक्षा

गौरतलब है कि बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) के 67वीं प्रीलिम्स की परीक्षा इससे पूर्व 9 May 2022 को हुई थी. परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के कारण रद्द (BPSC PT Paper Cancelled) कर दिया गया था. इस मामले की जांच करने के लिए एक स्पेशल कमीटी का गठन किया गया था, जिसे 24 घंटे में अपनी रिपोर्ट सौंपनी थी. लेकिन कमीटी ने देर न करते हुए 3 घंटे में ही रिपोर्ट सौंप दी थी. रिपोर्ट में माना गया था कि परीक्षा से पहले ही पेपर लीक (BPSC PT Paper Leak) हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *