BPSC Admit Card 2023 [Hindi]: बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स एडमिट कार्ड का इंतजार खत्म होने जा रहा है। बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज जारी कर दिया जाएगा। अगर आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से बीपीएससी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।
BPSC 68th Prelims Exam 2023: फरवरी में होगी परीक्षा
बिहार 68वीं प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी 2023 को सुबह 12 बजे से 2 बजे तक आयाजित की जाएगी। परीक्षा राज्य के 38 जिलों में तैयार किए गए 805 केंद्रों पर होगी। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 150 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे और इन सवालों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा। गलत जवाब पर नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में बैठने के योग्य होंगे।
How to download BPSC CCE 68th Prelims Admit Card 2023
- आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर बीपीएससी 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा के एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- अभ्यर्थी BPSC 68th Prelims Admit Card 2023 डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
BPSC 68th CCE Prelims Admit Card 2023: इतने पदों पर होगी भर्ती
इस परीक्षा के माध्यम से राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में 281 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए चयन प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। वहीं, परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 25 नवंबर से 20 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे।
■ Also Read: Pariksha Pe Charcha 2023: पीएम मोदी ने की परीक्षा पर चर्चा, समझाया हार्ड वर्क और स्मार्ट वर्क में अंतर
इतने पदों के लिए निकली है वेकैंसी
बीपीएससी 68वीं परीक्षा के माध्यम से राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में 281 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए चयन प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इस प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 150 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे और इन सवालों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा. गलत जवाब पर नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है.
■ Also Read: JEE Main Admit Card 2023 Released: जेईई मेन परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, अभ्यर्थी ऐसे करें डाऊनलोड
नेगेटिव मार्किंग
बता दें कि बीपीएससी ने प्रीलिम्स के लिए मार्किंग सिस्टम में कुछ बदलाव किए हैं. हर सवाल पर एक समान नेगेटिव मार्किंग होगी, जिसमें सही आंसर पर 1 अंक दिया जाएगा और गलत आंसर देने पर 1/4 अंक काटा जाएगा.
बहुत सारे परीक्षार्थी इस समय BPSC 68th Admit Card का इंतजार कर रहे हैं. एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं को हम बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग 28 जनवरी 2023 को ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा देगा.
ऐसे में आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, ईमेल आईडी अथवा मोबाइल नंबर का उपयोग करके यह एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद में आपको उसके अंदर अपनी सभी जानकारी चेक करनी है कि कहीं कोई मिस्टेक तो नहीं है.