नई दिल्ली. ओडिशा बोर्ड की तरफ से 10वीं परीक्षा का रिजल्ट (BSE Odisha Result 2021) आज 4 बजे जारी किया जाएगा. लेकिन छात्र रिजल्ट शाम 6 बजे से चेक कर पाएंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने का पूरा स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा.
ऐसे कर चेक पाएंगे BSE Odisha Result 2021
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bseodisha.ac.in or orissaresults.nic.in पर जाएं.
- यहां जाकर 10वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट करें.
- ओडिशा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आपके सामने होगा.
- रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
SMS से ऐसे देखें रिजल्ट
ओडिशा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 को मोबाइल SMS के माध्यम से भी चेक कर पाएंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को OR01 <रोल नंबर> अपने मोबाईल में टाइप करना होगा और फिर इसे 5676750 पर मैसेज करना होगा।
गौरतलब है कि ओडिशा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजूकेशन ने राज्य के शासकीय और निजी विद्यालयों में कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं के लिए वर्ष 2021 की बोर्ड परीक्षाओं को राज्य में महामारी की स्थिति को देखते हुए रद्द करने की घोषणा की गयी थी। साथ ही, बोर्ड ने स्टूडेंट्स के ओडिशा 10वीं रिजल्ट 2021 को इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर 30 जून 2021 तक घोषित कर दिये जाने की जानकारी दी थी।
■ Also Read: HBSE 10th Result 2021 Update: तीन लाख से अधिक छात्रों के लिए बोर्ड ने एक्टिव किया 10वीं का रिजल्ट लिंक
थर्ड पार्टी वेबसाइट पर भी चेक कर सकेंगे BSE Odisha Result 2021
ओडिशा (BSE Odisha Result 2021) बोर्ड 10वीं के छात्र रिजल्ट थर्ड पार्टी वेबसाइट Indiaresult.com पर भी चेक कर सकेंगे. वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने का स्टेप्स दिया गया है.
2020 में 5.34 लाख छात्र हुए थे परीक्षा में शामिल
साल 2020 में 5.34 लाख से अधिक छात्र दसवीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 4.21 लाख उत्तीर्ण हुए और कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 78.76 प्रतिशत रहा था। जबकि 2019 में पास प्रतिशत 70.78 प्रतिशत दर्ज किया गया था। 2020 में 1279 छात्रों को ए-1 ग्रेड से सम्मानित किया गया, जबकि 8458 को ए-2 ग्रेड मिला। कुल 2,23,195 उम्मीदवारों को ई ग्रेड मिला है।