CLAT 2023 Result Declared: एनएलयू के कंसोर्टियम ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट, (CLAT 2023) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. उम्मीदवार जो CLAT 2023 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट -consortiumofnlus.ac.in पर अपना CLAT स्कोर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कंसोर्टियम ने क्लैट 2023 फाइनल आंसर की पहले ही जारी कर दी थी. अनंतिम उत्तर कुंजी पर उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों के आधार पर फाइनल आंसर-की जारी की गई थी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, CLAT 2023 रिजल्ट के लिए सुबह 11:30 बजे से प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने थी। हालांकि, NLU के कंसोर्टियम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को दोपहर 12:30 बजे तक के लिए टाल दिया है। फिलहाल अब CLAT 2023 Result Online Link एक्टिव हो चुका है।
How To Check CLAT 2023 Results
- आधिकारिक वेबसाइट – consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए CLAT 2023 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- अपना CLAT 2023 परीक्षा रोल नंबर, जन्मतिथि और मांगी गई अन्य जानकारी दर्ज करें.
- आपका क्लैट 2023 परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रिंटआउट लें.
CLAT Result 2023 Download Link
कैसे चेक करें क्लैट का रिजल्ट? एनएलएयू की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं। आपको क्लैट 2023 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा। इसके बाद आपको व्यू रिजल्ट पर क्लिक करना होगा। आपका क्लैट परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। क्लैट रिजल्ट 2023 डाउनलोड करना चाहिए और भविष्य की काउंसलिंग प्रक्रियाओं के लिए एक प्रिंटआउट लेना चाहिए।
इस डेट पर हुआ था एग्जाम
बता दें कि एनएलयूज द्वारा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2023 का आयोजन 18 दिसंबर 2022 के दिन किया गया था. अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए ये परीक्षा दोपहर के सेशन में दो बजे से चार बजे के बीच आयोजित की गई थी. ये एग्जाम 127 टेस्ट सेंटर्स में 23 राज्यों और 2 यूनियन टेरिट्रीज में कंडक्ट किया गया था.
■ Also Read: JEE Main 2023 Registration [Hindi]: जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां से करें अप्लाइ
फाइनल आंसर-की भी हो चुकी है जारी
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी क्लैट 2022 परीक्षा की फाइनल आंसर-की भी जारी कर दी गई है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने लॉ कोर्स में एडमिशन के लिए ये परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट चेक करने के साथ ही फाइनल आंसर-की भी डाउनलोड कर सकते हैं.
यूजी में दो छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, दो उम्मीदवारों ने UG CLAT 2023 में 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है। वहीं, चार उम्मीदवारों ने 99.99 पर्सेंटाइल, तीन छात्रों ने 99.98 पर्सेंटाइल, पांच छात्रों ने 99.97 पर्सेंटाइल और पांच छात्रों ने 99.96 पर्सेंटाइल स्कोर किए हैं। CLAT 2023 UG में जिन दोनों छात्रों ने सबसे अधिक अंक हासिल किए हैं, वो 116.75 है। दूसरी ओर, सीएलएटी पीजी 2023 में केवल एक छात्र ने 99.99 पर्सेंटाइल हासिल किया है और सीएलएटी 2023 पीजी में प्राप्त उच्चतम अंक 95.25 है।
CLAT Result 2023: क्लैट परीक्षा व आंसर-की को लेकर ऐसे दर्ज कराएं शिकायत
सीएनएलयू द्वारा शुक्रवार, 23 दिसंबर को ही जारी एक अन्य नोटिस के मुताबिक जिन उम्मीवारों क्लैट 2023 के लिए बनाए किसी परीक्षा केंद्र को लेकर या सीएनएलयू द्वारा जारी की गई क्लैट 2023 फाइनल आंसर-की को लेकर कोई शिकायत या समस्या है तो व इसे ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं।
शिकायत दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर विजट करना होगा और अपने विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपने लॉग-इन में दिए गए सबमिट ग्रीवांस के लिंक पर क्लिक करके और मांगी गए विवरणों को भरकर सबमिट करके शिकायत दर्ज करा सकेंगे। उम्मीदवार अपनी शिकायतें 26 दिसंबर की सुबह 9 बजे से 29 दिसंबर की सुबह 9 बजे तक दर्ज करा पाएंगे।