Delhi MCD Mayor Election News [Hindi]: मेयर चुनाव के लिए वोटिंग जारी, शाम तक आएंगे नतीजे

Delhi MCD Mayor Election News [Hindi] मेयर चुनाव की वोटिंग जारी

Delhi MCD Mayor Election News: मेयर चुनाव कराने को लेकर लगातार तीन बैठकों से बने गतिरोध के बाद अब आज यानी बुधवार को दिल्ली को मेयर मिलने की संभावना है। मेयर से लेकर उपमेयर और स्थायी समिति के सदस्यों के लिए कोई भी मनोनीत सदस्य (एल्डरमैन) मतदान नहीं कर सकेगा। भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) दोनों का दावा है कि वे मेयर चुनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Delhi MCD Mayor Election News: सुबह 11 बजे से शुरू हुई बैठक 

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) सदन की बैठक सुबह 11 बजे से निगम मुख्यालय में शुरू हो चुकी है। मेयर चुनने के लिए यह चौथी कोशिश हो रही है। चुनाव के लिए डेढ़ घंटे का समय तय किया गया है। आप की तरफ से मेयर पद के लिए ईस्ट पटेल नगर वार्ड से पार्षद शैली ओबराय प्रत्याशी हैं तो भाजपा की ओर से शालीमार बाग से पार्षद रेखा गुप्ता उम्मीदवार हैं। मेयर चुनाव का मामला दो बार सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर तय हुई थी तारीख

इस बार सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही मेयर चुनाव की तारीख तय हुई है। साथ ही यह भी स्पष्ट हो गया है कि पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा केवल मेयर का चुनाव कराएंगी। इसके बाद मेयर सदन की अध्यक्षता करेंगी और फिर उप मेयर के साथ स्थायी समिति के छह सदस्यों का चुनाव होगा। हालांकि, स्थायी समिति के छह सदस्यों के लिए चुनाव होगा या नहीं, इस पर अभी संशय बरकरार है।

Delhi MCD Mayor Election News: अब तक निगम में क्या क्या हुआ?

  • 4 दिसंबर, 2022 दिल्ली नगर निगम की 250 सीटों पर आम चुनाव हुआ-7 दिसंबर को परिणाम में आप को बहुमत मिला। आप को 134, भाजपा को 104 और तीन निर्दलीयों के साथ कांग्रेस को नौ सीटें मिलीं
  • छह जनवरी 2023 को निगम सदन की बैठक हुई जो कि पीठासीन अधिकारी की शपथ के बाद आप-भाजपा पार्षदों के हंगामे के चलते स्थगित हो गई
  • 24 जनवरी को फिर से बैठक हुई। इसमें पार्षदों का शपथग्रहण हुआ, लेकिन फिर हंगामे के चलते बैठक स्थगित हो गई
  • 26 जनवरी को आप ने महापौर चुनाव कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की
  • 30 जनवरी को महापौर चुनाव के लिए निगम ने 10 फरवरी का प्रस्ताव दिल्ली सरकार को भेजा। दिल्ली सरकार की ओर से 3, 4 और छह फरवरी का प्रस्ताव उपराज्यपाल को भेजा गया
  • एक फरवरी को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने महापौर चुनाव के लिए छह फरवरी की तारीख निर्धारित की
  • तीन फरवरी सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका को आम आदमी पार्टी ने वापस लिया
  • 6 फरवरी को महापौर चुनाव को लेकर तीसरी बैठक आयोजित हुई, लेकिन हंगामे के कारण बैठक को फिर स्थगित कर दिया गया
  • छह फरवरी को महापौर चुनाव कराने को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने फिर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की
  • 8 फरवरी को महापौर चुनाव को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने उपराज्यपाल, दिल्ली सरकार, निगम और पीठासीन अधिकारी से जवाब मांगा
  • 9 फरवरी को दिल्ली नगर निगम के प्रस्ताव पर 16 फरवरी को चुनाव कराने के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए उपराज्यपाल को भेज दिया है।

आम आदमी पार्टी को घबराना नहीं चाहिएः सांसद हंस राज हंस

Delhi MCD Mayor Election News: भाजपा सांसद हंसराज हंस ने कहा कि आम आदमी पार्टी को घबराना नहीं चाहिए. उन्हें अपने लोगों पर विश्वास होना चाहिए. आज दिल्ली को मेयर और डिप्टी मेयर मिल जाएगा. बता दें कि अब वोटिंग का तीसरा चरण शुरू हो गया है.

■ Also Read: Delhi MCD Mayor Election [Hindi]: Delhi में मेयर पद का चुनाव टला, MCD में क्यों हुआ हंगामा? जानिए वजह

वार्ड संख्या के हिसाब से पार्षद डाल रहे हैं वोट

एमसीडी सदन में वोटिंग प्रक्रिया जारी है. वार्ड संख्या 1-5 तक पार्षदों को वोट डालने के लिए बुलाया गया. वार्ड संख्या के मुताबिक क्रम संख्या के हिसाब से पार्षद अपना वोट डाल रहे हैं.

दिल्ली को एक साल बाद मिलने जा रहा है अपना मेयर- आम आदमी पार्टी

मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आज एक साल बाद दिल्ली को अपना मेयर मिलने जा रहा है. हम उम्मीद करते हैं कि बीजेपी बिना गुंडागर्दी किए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करेगी और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करवाएगी.’

■ Also Read: President Election Result 2022: पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति चुनी गईं द्रौपदी मुर्मू  

तीन बार टल चुका है दिल्ली मेयर चुनाव

Delhi MCD Mayor Election News: गौरतलब है कि एमसीडी की पहली बैठक 6 जनवरी 2023 को बुलाई गई थी। इस बैठक के दौरान भाजपा और आम आदमी पार्टी में तीखी बहस हुई थी। इसके बाद 24 जनवरी को औऱ फिर 6 फरवरी को दूसरी और तीसरी बैठक बुलाई गई थी। तीनों बैठकों में हुए हंगामे की वजह से मेयर और उपमेयर का चुनाव नहीं हो सका था। आज चौथी बार एमसीडी सदन में बैठक हो रही है।

Delhi MCD Mayor Election News: कौन-कौन है उम्मीदवार?

मेयर चुनाव के लिए AAP ने शैली ओबेरॉय के साथ-साथ आशु ठाकुर का भी पर्चा भरवाया है. वहीं, बीजेपी से रेखा गुप्ता ने नामांकन किया है. डिप्टी मेयर के लिए AAP की ओर से आले मोहम्मद इकबाल और जलज कुमार उम्मीदवार हैं. बीजेपी ने कमल बागरी को चुनाव में उतारा है. स्थायी समितियों के लिए AAP ने मोहिनी, सारिका चौधरी, मोहम्मद आमिल मलिक और रमिंदर कौर को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने कमलजीत सहरावत और पंकज लूथरा को उतारा है. एक निर्दलीय प्रत्याशी गजेंद्र सिंह ड्राल ने भी पर्चा भरा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *