Delhi Weather Today [Hindi] : दिल्ली में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, आंधी-बरसात के कारण यातायात प्रभावित

Delhi Weather Today hindi news

Delhi Weather Today [Hindi] | दिल्ली में जोरदार बारिश से मौसम सुहाना हुआ। हालांकि, तेज बारिश और हवाओं के कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही प्रभावित हुई है।

बारिश से दिल्ली के कई इलाकों में जाम

दिल्लीवालों को आज कई इलाकों में जाम का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली के आईटीओ पर पानी भरने के कारण ट्रैफिक धीमा है। जबकि बारिश के कारण कई जगह जलभराव होने के कारण लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है।

दिल्ली एयरपोर्ट से बेंगलुरु जा रहीं ट्विटर यूजर नीरा भारद्वाज ने ट्वीट किया है कि जब आप बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने को तैयार हों तब दिल्ली उस एक्स बॉयफ्रेंड की तरह आपकी कीमत समझ रही है। दरअसल, दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी बारिश और हवा के कारण उड़ानों की आवाजाही पर असर पड़ा है।

■ Also Read | पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में बारिश से राहत, आंधी बनी आफत, कई जगह उखड़े पेड़, फ्लाइट्स पर भी असर, देखें तस्वीरें

तेज हवाओं और बारिश के बीच दिल्ली के कुछ हिस्सों में पेड़ उखड़ने की वजह से सड़कें ब्लॉक हो गई और इसका असर ट्रैफिर पर पड़ा

Delhi Weather Today | दिल्ली-एनसीआर में रविवार को कैसा रहेगा मौसम?

  • दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 ज्यादा 29.8 और अधिकतम तापमान सामान्य से 3 ज्यादा 42.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
  • हवा में नमी का स्तर 20 से 37 प्रतिशत तक रहा.
  • दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है.
  • नोएडा में अधिकतम तापमान 43.4 और न्यूनतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा.
  • गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 46 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे

Also Read | Gama Pehalwan Google Doodle [Hindi] | रुस्तम-ए-हिन्द गामा पहलवान आखिर किस महत्वपूर्ण उपलब्धि से चूक गए?

गुड़गांव में बूंदबांदी के साथ ही आंधी चलने का अनुमान

गुड़गांव में तेज हवा, गरज और बूंदाबांदी के बाद न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार को अधिकतम तापमान 45.7 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शनिवार को मौसम विज्ञान विभाग चंडीगढ़ केंद्र की तरफ से अगले पांच दिन के पूर्वानुमान का बुलेटिन जारी किया गया।

https://youtu.be/vsMI1fsUyoo
Credit | News Nation

इसमें रविवार को ग्रीन अलर्ट रहेगा और तापमान 41 डिग्री के आसपास रहेगा। लेकिन 23 मई सोमवार को गुड़गांव समेत दक्षिण हरियाणा के रेवाड़ी, मेवात, पलवल, फरीदाबाद आदि जिलों में गरज, चमक, तेज हवाएं, ओलावृष्टि होने की संभावना है। जिसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 24 मई को भी इसी तरह की स्थिति बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *