Jallianwala Bagh Hatyakand (massacre) Hindi: History, Essay, Image, Facts, Quotes, Story

Jallianwala-Bagh-Hatyakand-(massacre)-Hindi-History-Essay-Image-Facts-Quotes-Story

आज Jallianwala Bagh Hatyakand (massacre) की 101वी वर्षी है, इसके उपलक्ष्य हम आप को जलियांवाला बाग हत्या कांड के इतिहास (History) और story को essay व images के माध्यम से Hindi में विस्तार से बताएँगे. साथ इसके कुछ अनसुलझे रहस्यों (facts) तथा quotes से भी परिचित करवाएंगे.

Jallianwala Bagh Hatyakand (massacre) Hindi History, Essay, Image, Facts, Quotes, Story
Jallianwala Bagh Hatyakand (massacre) Hindi History, Essay, Image, Facts, Quotes, Story

Jallianwala Bagh Hatyakand (massacre) History in Hindi

भारत के इतिहास (History) में कुछ तारीखें कभी नहीं भूली जा सकती उन्ही में से एक है 13 अप्रैल 1919 जब निहत्थे मासूमों पर ब्रिगेडियर जनरल रेजीनॉल्ड ने अंधाधुंध गोलियां चलवाई, जिसे आज जलियांवाला बाग हत्या काण्ड के नाम से जाना जाता है, इस घटना ने भारत के इतिहास की धारा को ही बदल दिया है।

Jallianwala Bagh Hatyakand (massacre) Story and Essay in Hindi

Jallianwala Bagh Hatyakand की Story Hindi में कुछ इस प्रकार है: देश में जब अग्रेजों से आजाज़ी पाने की ज्वाला तीव्र हो रही थी. उस समय यानि 1919 में देश में रॉलेट एक्ट लागू कर दिया गया। इस एक्ट के तहत वाइसराय को बहुत ताकत मिल गई थी। जैसे प्रेस को चुप करवाना, किसी भी राजनेता को बिना पेशी के जेल में बंद कर देना और बिना वारंट के किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लेना आदि।

Jallianwala Bagh Hatyakand (massacre) Essay in Hindi: एक समय पजाब में मौजूद लोग इसका विरोध कर रहे थे। इसी बीच जलियांवाला बाग की बनावट कुछ ऐसी थी कि वहां से आने और जाने का केवल एक ही द्वार था।

यह भी पढें: Jyotiba Phule Jayanti in Hindi: Essay, Information, Quotes, Ideology, Biography, Social Reform

इसी दौरान संकरी गलियों से होता ब्रिटिश सेना के ब्रिगेडियर जनरल रेगिनाल्ड डायर करीब 90 सैनिकों की टुकड़ी लेकर वहां पहुंच गया। बिना कोई चेतावनी दिए उसने वहां मौजूद लोगों पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते बाग में पुरुष, महिलाओं और बच्चों की लाशें बिछ गईं। बहुत से लोगों ने जान बचाने के लिए बाग में मौजूद कुएं में छलांग लगा दी।

Jallianwala Bagh Hatyakand (massacre) Facts in Hindi

  • ब्रिटिश हुकूमत के अनुसार इस घटना में  200 लोग घायल और 379 लोग शहीद हुए थे
  • Jallianwala Bagh Hatyakand में शहीद होने वालों में 337 पुरुषमहिलाएं, 41 नाबालिग लड़के और एक 6 हफ़्तों का बच्चा था.
  • Jallianwala Bagh Hatyakand का बदला शहीद भगत सिंह और उनके साथी उधम सिंह ने लिया था.
  • इस नर संघार में कुछ लोगो ने कुए में कूद कर भी जान गवाई थी.
Jallianwala Bagh Hatyakand kua pic photo
Jallianwala Bagh Hatyakand kua pic photo

Jallianwala Bagh Hatyakand Quotes in Hindi

शेरों- जालियां वाले बाग़ में फसे हिंदुस्तानी।शेर- शहीद-ए-आजम भगत सिंह।

Jallianwala Bagh Hatyakand Quotes in Hindi

 जलियांवाला बाग हत्याकांड के किस्से ने, अभी भी चैन से न सोने दिया है. आग जो सीने में जाली थी, ठंडा न उसे होने दिया है। 

Videos Credit: BBC Hindi

3 thoughts on “Jallianwala Bagh Hatyakand (massacre) Hindi: History, Essay, Image, Facts, Quotes, Story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *