Latest News Today World | Tubelight Talks

Latest News Today World

नमस्कार दर्शको Tubelight Talks की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आप को देश और दुनिया की Latest News Today World से परिचित करवाएंगे.

Latest News Today World

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम में अधिकारियों ने प्रॉक्टोरियल गार्ड्स को बांटा मास्क

Latest News Today World: वाणिज्य संकाय के राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट 1 ने डॉ वैभव के नेतृत्व में बीएचयू मास्क बैंक के लिए स्वयंसेवको द्वारा एकत्रित 700 मास्क का किया दान। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम में अधिकारियों ने प्रॉक्टोरियल गार्ड्स को मास्क बांटा।

Latest News Today World-Daily Bulletin

SA News Channel
  • चेन्नई पुलिस ने एक गांजा सप्लायर्स के गिरोह का किया भंडाफोड़ और आंध्रप्रदेश के 13 कॉलेज छात्रो को किआ गिरफ्तार, साथ ही 18 किलो गांजा और 9 मोबाइल फोन भी किए बरामद।
  • केरल सचिवालय परिसर में लगी भीषण आग, खबरों के मुताबिक आग प्रोटोकॉल कार्यालय में शुरू हुई जो सोने की तस्करी मामले में एनआईए स्कैनर के अधीन है, हादसे में सारी फाइलें जलकर हुई नष्ट, हालाकि जनहानि का कोई नुक्सान नहीं।
  • मुंबई के अंधेरी में एक मेकअप आर्टिस्ट से 8.90 लाख के सोने और हीरे के गहने चुराने के आरोप में 34 साल की महिला वनिता गायकवाड़ को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस के मुताबिक इस महिला पर चोरी डकैती का यह 50 वा केस है।
  • ऑक्सफोर्ड COVID-19 वैक्सीन के द्वितीय चरण के नैदानिक ​​परीक्षण को शुरू करने के लिए भारत का सीरम संस्थान है तैयार; भारत की अभी तक वैक्सीन बनाने पर पकड़ है मजबूत।
  • ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल के तीन मशहूर कलाकार सचिन त्यागी, स्वाति चिटनिस और समीर ओंकार पाए गए कोरोनोवायरस पॉजिटिव, टीवी शो के लीडिंग कलाकारों के संक्रमित पाए जाने के बाद सीरियल की शूटिंग हुई बंद।
  • JDU नेता कन्हैया कौशिक की हत्या का आरोपी कुश शर्मा दिल्ली एयरपोर्ट से हुआ गिरफ्तार, भागने के फिराक में था आरोपी।
  • बिहार के एक न्यूज पोर्टल ने राज्य डीजीपी के इस्तीफे देने की छापी गलत खबर तो बिहार के डीजेपी गुप्तेश्वर पांडेय ने खुद ट्वीट कर खबर को बताया जूठा और कहा क्या इसे है कहते है पत्रकारिता?
  • मिली एक रिपोर्ट के मुताबिक रूस भारत के साथ कोविड वैक्सीन स्पुतनिक वी के निर्माण के लिए चाहता है सहयोग, इससे पहले ही रूस वैक्सीन निर्माण को लेकर भारत से मिला चिका है हाथ।
  • अब 36 तबलीगी जमातियों पर NDMA के तहत चलेगा मुकदमा, साकेत कोर्ट ने लगाई मुहर; लिहाजा कोर्ट ने 44 जमातियों के खिलाफ दाखिल चार्जशीट में से 36 जामतियों के खिलाफ नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा चलाने का किया है फैसला।
  • 75 लाख रुपये की हेरोइन के साथ दिल्ली में पकड़ा गया एक यूपी निवासी, पुलिस ने शख्स को 500 ग्राम हेरोइन को सप्लाय करते वक्त रंगे हाथ पकड़ा।
  • अमेजोन ने दक्षिण भारत के हैदराबाद में बनाई विश्वभर में अब तक की अपनी सबसे बड़ा ऑफिस, यह ऑफिस और कैंपस 10 लाख 80 हजार स्क्वेयर फूट में फैला है जो कि 65 फुटबॉल के मैदान के बराबर है।
  • मणिपुर के सोशल वेलफेयर मिनिस्टर नेम्चा किपगेन पाए गए कोविड -19 पॉजीटिव; मंत्री ने अपने संपर्क में आए लोगों से quarantine होने की लगाई गुहार।
  • असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गुवाहाटी में 14 दिन के लिए रात 7 से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू की घोषणा की।
  • नागालैंड डॉक्टर्स एसोसिएशन ने आज से सभी चिकित्सा सेवाओ को सुबह 6 बजे से 24 घंटे के लिए पूर्ण रूप से बंद करने का किया आह्वान; राज्य में पुलिस कर्मचारियों की बर्बरता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के रूप में किया आह्वान (avahan)
  • पहले दिल्ली के शिक्षा मंत्री और पश्चिम बंगाल के सीएम, फिर सैकड़ों छात्रों ने किया पीएम मोदी को NEET, JEE, और CLAT जैसे एंट्रेंस एग्जाम को रद करने की लगाई गुहार, अब बॉलीवुड के एक्टर सोनू सूद ने भी परीक्षाओं को टालने के लिए पीएम को किया ट्वीट।
  • हैदराबाद के नीलकंठ भानु नामक 20 साल का एक छात्र बना दुनिया का सबसे तेज़ ‘ह्यूमन कैलकुलेटर’, उन्होंने मेंटल कैलकुलेशन वर्ल्ड चैम्पियनशिप्स में भारत को दियाला पहला गोल्ड मेडल।
  • असम में फिर छह महीने के लिए बढ़ाया गया सशस्त्र बल अधिनियम कानून, यह कानून नवंबर 1990 से राज्य में है जारी; यह कानून सुरक्षा बलों को बिना किसी पूर्व सूचना कार्रवाई करने और किसी को भी कहीं भी गिरफ्तार करने का अधिकार देता है।
  • बेलारूस को सबसे पहले Coronavirus Vaccine देगा रूस, बेलारूस के राष्ट्रपति Alexander Lukashenko ने किया दावा।
  • सीएम और स्पीकर के बाद हरियाणा के ट्रांसपोर्ट, स्किल डेवलपमेंट और माइनिंग मिनिस्टर मूल चंद शर्मा भी पाए गए कोरोना पॉजीटिव, मंत्री ने ट्विटर पर ट्वीट कर अपने सेल्फ आइसोलेट होने की दी जानकारी।
  • अफगानिस्तान में एक बार फिर बरसा आतंकियों का कहर, हादसे में 12 लोगों की हुई मौत वहीं दर्जनों लोग हुए गंभीर रूप से घायल। इस बार तालिबान ने अफगान सुरक्षा बलों के कमांडो केंद्र को निशाना बनाकर ट्रक में किया बम विस्फोट।
  • वैज्ञानिकों द्वारा कोरोना वायरस से बचाव करने वाले एंटीबॉडी की हुई पहचान, अब डॉक्टरों को वैक्सीन बनाने में मिलेगी बड़ी मदद।
  • रायगढ़ इमारत मामले में 18 घंटे बाद मलबे से बचाया गया 5 साल का बच्चा; अब तक 9 की हो चुकी है मौत, वहीं 16 लोग अभी भी फंसे है; मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ किया केस दर्ज।
  • देश में संक्रमण से मरने वाले 51% मरीजों की उम्र 60 साल से भी ज्यादा थी, वहीं 36% लोग 45 से 60 साल के थे; देश में अब तक देखे गए 31.88 लाख केस।
  • स्पेन में संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को रोकने के लिए सेना की ली जाएगी मदद; दुनिया में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 3 करोड़ के करीब।
  • ब्रह्माकुमारी संस्थान के चीफ इंजीनियर B K भरत पर आबूरोड के सदर पुलिस थाने में अप्राकृतिक यौन शोषण का मामला हुआ दर्ज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *