Meghalaya-Nagaland Voting LIVE: पूर्वोत्तर के दो राज्यों मेघालय और नगालैंड में आज विधानसभा के लिए मतदान शुरू हो गया है। दोनों ही राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं, लेकिन इस बार मेघालय और नगालैंड में 59-59 सीटों पर मतदान हो रहा है। दोनों ही राज्यों में 40 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 559 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। दूसरी तरफ चार राज्यों- तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और झारखंड की विधानसभा सीटों पर भी आज उपचुनाव कराए जा रहे हैं।
नगालैंड और मेघालय में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न
नगालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। हुआ। नगालैंड में करीब 86 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि मेघालय में 81 प्रतिशत से अधिक मतदान रिकॉर्ड किया गया। दोनों राज्यों की 59-59 सीटों पर मतदान हुआ। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मेघालय में जहां 81.57 फीसदी मतदान हुआ, वहीं नगालैंड में 85.90 फीसदी मतदान हुआ। मेघालय में 23-सोहियोंग (एसटी) विधानसभा सीट पर एक उम्मीदवार के निधन के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया। वहीं, नगालैंड में 31-अकुलुतो एसी सीट पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ था।
13 लाख मतदाता करेंगे 183 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
- नगालैंड में 13 लाख से ज्यादा मतदाता 183 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने रहे हैं. नगालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीट पर उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. जुनहेबोटो जिले में अकुलुतो सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एवं मौजूदा विधायक कझेतो किनिमी निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं.
- वहीं सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और भाजपा सीट की साझेदारी के तहत क्रमश: 40 और 20 सीट पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि 2003 तक राज्य में शासन कर चुकी कांग्रेस ने 23 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. फिलहाल सदन में कांग्रेस का एक भी सदस्य नहीं है.
- इस चुनाव में एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन दूसरे कार्यकाल के लिए प्रयासरत है और नेफ्यू रियो गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. मतदाताओं में 6,47,523 पुरुष और 6,49,876 महिला मतदाता शामिल हैं. मतदान के लिए 2,291 केंद्र बनाए गए हैं.
- पिछले विधानसभा चुनाव में 26 सीट जीतने वाली एनपीएफ ने 22 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन उनमें से एक ने नाम वापस ले लिया और अब उसके 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. कुल 19 उम्मीदवार निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.
Meghalaya Election 2023: मेघालय में भाजपा और टीएमसी भी मुकाबले में
पूर्वोत्तर के राज्य मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीट पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. इस दौरान, 21.6 लाख मतदाताओं के 369 उम्मीदवारों के चुनावी किस्मत का फैसला करने की संभावना है. सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) सत्ता में बने रहने, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और अन्य क्षेत्रीय दल सत्ता में आने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं.
मेघालय में 3,419 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है. इनमें से 640 मतदान केंद्रों की पहचान ‘संवेदनशील’ और 323 की ‘चुनौतीपूर्ण’ केंद्रों के तौर पर की गई है. कुल 369 उम्मीदवारों में से 36 महिलाएं हैं, जिनमें से सबसे अधिक 10 महिला उम्मीदवार कांग्रेस की हैं. सोहियोंग विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों में से एक के निधन के कारण इस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है.
Meghalaya Election 2023: मुख्यमंत्री कोनराड संगमा दक्षिण तुरा विधानसभा सीट से मैदान में हैं, जहां उनका मुकाबला उग्रवादी से नेता बने बर्नार्ड मारक से है. विपक्ष के नेता एवं तृणमूल कांग्रेस के नेता मुकुल संगमा दो सीट सोंग्सक और तिक्रिकिल्ला से चुनाव लड़ रहे हैं. सत्तारूढ़ एनपीपी ने 56 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस और भाजपा 59 सीट पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि तृणमूल कांग्रेस 58 सीट पर किस्मत आजमा रही है. यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीएफ) के 46 उम्मीदवार मैदान में हैं.
Meghalaya Election 2023: त्रिपुरा में हुआ करीब 88 फीसदी मतदान
त्रिपुरा विधानसभा की 60 सीटों के लिए गुरुवार को करीब 88 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. राज्य में पंजीकृत कुल 28.14 लाख मतदाताओं में से करीब 24.66 लाख ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में त्रिपुरा के 89.38 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था जबकि वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक 93 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था.
Also Read:
बारदौली निर्वाचन क्षेत्र जहां से मुख्यमंत्री माणिक साहा उम्मीदवार हैं और कांग्रेस प्रत्याशी आशीष कुमार साहा को चुनौती दे रहे हैं वहां पर सबसे कम करीब 80 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि दक्षिणी त्रिपुरा की मनु सीट पर सबसे अधिक 92.09 प्रतिशत मतदान हुआ. 16 फरवरी को त्रिपुरा में वोटिंग हुई थी जहां कई सीटों पर 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ.
NPP बन सकती है सबसे बड़ी पार्टी
मेघालय विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। जी न्यूज के एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को सबसे ज्यादा 21 से 26 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं बीजेपी को 6 से 11 सीटें मिलने का अनुमान है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को 8 से 13 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। कांग्रेस के खाते में 3 से 6 सीटें मिलने का अनुमान है। 10 से 19 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं।
3419 बूथों पर 375 प्रत्याशियों की किस्मत कैद
मेघालय राज्य में कुल 12 जिले हैं। इन जिलों की 60 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए 3419 बूथ बनाए गए। राज्य में वोटरों की संख्या आंकड़ों के मुताबिक 30 लाख है। वहीं सीटों को लेकर बात करें तो बीजेपी और कांग्रेस ने सभी 60 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारा है। जबकि बीजेपी की पूर्व सहयोगी रह चुकी एनपीपी तीन सीटों को छोड़कर 57 पर चुनाव लड़ रही है। सभी पार्टियों को मिलाकर कुल 375 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। इनमें से 36 महिला प्रत्याशी, जबकि 339 पुरुष प्रत्याशी हैं।
Meghalaya Election 2023: क्या है मेघालय का गणित
मेघालय में लंबे समय से किंगमेकर रही यूडीपी भी इस बार राज्य में खासी समुदाय के मुख्यमंत्री की मांग पर जोर दे रही है। वहीं, संगमा, लिंगदोह और दखार राजनीतिक रूप से मजबूत परिवार हैं, जो वंशवाद की राजनीति करते हैं और वे अपने-अपने क्षेत्रों में सत्ता पर काबिज होने के लिए यह चुनाव भी लड़ रहे हैं। इसके अलावा गारो हिल्स क्षेत्र भी संगमाओं का गढ़ है।
गृह मंत्री शाह ने राज्य सरकार पर साधा निशाना
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले सप्ताह अपने चुनाव अभियान के दौरान कहा था कि भाजपा ने हाल ही में एनपीपी के साथ अपना गठबंधन तोड़ दिया और उसकी कड़ी आलोचना भी की थी। उन्होंने कहा कि निवर्तमान सरकार भ्रष्टाचार में शामिल है और मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा परिवार की राजनीति कर रहे हैं।
नगालैंड का एग्जिट पोल
Meghalaya Election 2023: जी न्यूज़-Matrize एग्जिट पोल ने नगालैंड में 35-43 सीटों के साथ बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन की भारी जीत की भविष्यवाणी की है. कांग्रेस को लगभग एक से तीन सीटें और एनपीएफ को दो से पांच सीटें मिल सकती हैं. वहीं इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, नगालैंड की 60 सीटों में से बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को 38-48 सीटें मिल सकती हैं. एनपीएफ को 3-8 सीटें, कांग्रेस को 1-2 सीटें और अन्य को 5-15 सीटें मिलने के आसार हैं.
स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुआ मतदान
अधिकारी ने कहा, कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी की बात सामने आई थी, लेकिन बाद में इसे ठीक कर लिया गया। मतदान स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुआ। किसी समय उग्रवादी हिंसा के लिए चर्चित नगालैंड में सोमवार को विधानसभा चुनाव आम तौर पर शांतिपूर्ण रहा। हालांकि, भंडारी विधानसभा क्षेत्र में पत्थरबाजी और हवाई फायरिंग से तनाव उत्पन्न हो गया। दोपहर तीन बजे तक 73.65 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने 11.45 बजे अपने गांव में स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला। राज्य में 59 विधानसभा सीटों के लिए 183 प्रत्याशी मैदान में हैं।