SSC GD Constable 2022 [Hindi]: 24,369 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, आवेदन भी हुए शुरू

SSC GD Constable 2022 [Hindi] 24,369 पदों पर भर्ती अधिसूचना जारी

SSC GD Constable 2022: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बैलों (CAPFs), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF), असम राइफल्स (AR) और नारकोटिक्स कंटोल ब्यूरो में कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) रैंक के कुल 24,369 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा 2022 की अधिसूचना कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 27 अक्टूबर को जारी की। इसके साथ ही, आयोग ने परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जरूरी आवेदन हेतु अप्लीकेशन विंडो भी आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर ओपेन कर दी है।

ऐसे में निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार एसएससी की वेबसाइट पर 30 नवंबर 2022 तक अपना अप्लीकेशन 100 रुपये शुल्क के साथ ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन से पहले उम्मीदवारों को एसएससी कॉन्स्टेबल (जीडी) 2022 के योग्यता मानदंडों को समझ लेना चाहिए।

SSC Constable (GD) Education Eligibility 2022 & Age Limit: 23 वर्ष तक के 10वीं पास उम्मीदवार ही करें आवेदन

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी एसएससी कॉन्स्टेबल (जीडी) परीक्षा 2022 अधिसूचना के अनुसार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड मैट्रिक (10वीं / हाई स्कूल / सेकेंड्री) की परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन के पात्र है। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम और 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसका अर्थ है कि उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2000 से पहले और 1 जनवरी 2005 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। हालांकि, एससी/एसटी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष, ओबीसी/एक्स-सर्विसमेन के लिए 3 वर्ष, आदि की छूट दी गई है।

SSC Constable (GD) Physical Eligibility 2022: शारीरिक मानक परीक्षा (PST) के मानक

  • हाईट पुरुष उम्मीदवारों के लिए – 170 सेमी
  • हाईट महिला उम्मीदवारों के लिए – 157 सेमी
  • चेस्ट पुरुष उम्मीदवारों के लिए – 80 सेमी बिना फुलाए और कम से कम 5 सेमी का फुलाव
  • वेट – शारीरिक ऊंचाई के अनुरूप निर्धारित मानकों के अनुसार।

SSC Constable (GD) Physical Eligibility 2022: शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के मानक

पुरुष उम्मीदवारों को 5 किमी की दौड़ 24 मिनट में और 1.6 किमी की दौड़ 6 1/2 मिनट में पूरा करने में सक्षम होना चाहिए। इसी प्रकार, महिला उम्मीदवारों को 1.6 किमी की दौड़ 8 1/2 मिनट में और 800 मीटर की दौड़ 4 मिनट में करने में सक्षम होना चाहिए।

SSC GD Syllabus 2022 in Hindi & English

एसएससी जीडी सिलेबस में चार विषय सामान्य बुद्धि और तर्क, प्रारंभिक गणित, अंग्रेजी भाषा और सामान्य जागरूकता शामिल है। आप सभी को एसएससी जीडी परीक्षा की तैयारी की शुरुआत करने से पहले SSC GD Syllabus को अच्छे से देख लेना चाहिए, ताकि आप परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण सभी टॉपिक्स को अच्छे से कवर कर सकें। यहाँ नीचे हम आपको सभी विषयों के एसएससी जीडी सिलेबस प्रदान कर रहे है। जिसमें हमने जीडी की लिखित परीक्षा से सम्बंधित सभी टॉपिक्स को हाईलाइट किया है। हमने यह एसएससी जीडी परीक्षा के सिलेबस में को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में तालिका द्वारा प्रदान किया है | उम्मीदवार जिस भी भाषा में कम्फर्टेबल महसूस करते है उसके अनुसार एसएससी जीडी सिलेबस की जांच कर सकते है।

Download SSC GD Syllabus PDFPDF in HindiPDF in English

एसएससी जीडी कांस्टेबल 2022 आवेदन फॉर्म कैसे भरें?

  • चरण 1 – एसएससी जीडी कांस्टेबल 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन करें
  • चरण 2 – रजिस्ट्रेशन आईडी और SSC GD कांस्टेबल 2022 पासवर्ड का उपयोग करके लॉगइन करें
  • चरण 3 – व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण भरें
  • चरण 4 – फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और अन्य दस्तावेजों को अपलोड करना (यदि आवश्यक हो)
  • चरण 5 – SSC GD कांस्टेबल 2022 परीक्षा केंद्र का चयन करना
  • चरण 6 – डिक्लेरेशन चेक बॉक्स पर क्लिक करना
  • चरण 7 – शुल्क भुगतान करना
  • चरण 8 – SSC GD कांस्टेबल 2022 फॉर्म सफलतापूर्वक जमा करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें

Also Read | UGC NET Answer Key 2022:यूजीसी नेट फेज 4 की आंसर की हुई जारी, कैंडिडेट्स 24 अक्टूबर तक दर्ज करा सकते हैं ऑब्जेक्शन

एसएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली अन्य परीक्षाएं

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेेेदन की शुरुआत27/10/2022
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़30/11/2022
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि01/12/2022
परीक्षा तिथिजनवरी 2023
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिपरीक्षा से पहले

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 : आवेदन शुल्क 

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 के आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 100 की फीस बतौर ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी महिला अभ्यर्थियों को शुल्क मुक्त रखा गया है। 

How to Apply for SSC GD Constable Recruitment 2022 in Hindi

SSC GD Constable Recruitment 2022 in Hindi : एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 का आवेदन सिर्फ और सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

  • आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने Log In और Registration का ऑप्शन आएगा।
  • सबसे पहले आपको Registration पर क्लिक कर के सभी जानकारी भरकर सबमिट कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी आधारभूत जानकारी भरकर Save & Next बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपसे फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करने के लिए कहा जाएगा।
  • हस्ताक्षर और फोटो अपलोड करने के बाद अपने शैक्षिक योग्यता से संबंधित जानकारी और फिर उसका फोटो भी अपलोड करना होगा।
  • अंत में आपके सामने शुल्क भुगतान करने के लिए कहा जाएगा।
  • आप इस भर्ती के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई आदि माध्यमों से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

SSC GD Constable Recruitment 2022 Vacancy Post Details

कर्मचारी चयन आयोग आर्म्ड फोर्स में रिक्त 25 हजार पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा आयोजित करेगा ।

SSC GD Constable Recruitment 2022
SSC GD Constable Vacancy Post Details 2022

SSC GD Constable Recruitment 2022 Application Free: आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य व ओबीसी वर्ग के आवेदक को 100 रूपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

SSC GD Constable Recruitment 2022 Selection Process: चयन प्रक्रिया

इन पदों पर आवेदकों का चयन सीबीटी परीक्षी, पीईटी और पीएसटी के जरिए किया जाएगा। सीबीटी परीक्षा के लिए आवेदकों को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

सैलरी

एनसीबी में सिपॉय पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवार को सैलरी के रूप में 18,000 रुपये से 56,900 रुपये दिए जाएंगे वहीं अन्य पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 21,700 रुपये से 69,100 रुपये दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *