SSC MTS Notification 2020-21: मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ भर्ती परीक्षा, 2020 की अधिसूचना आज जारी की जाएगी

SSC MTS Notification 2020-21 [Hindi] Date, Recruitment, Application

SSC MTS Notification 2020-21: मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ भर्ती परीक्षा, 2020 की अधिसूचना आज, 5 फरवरी 2021 जारी की जाएगी। एमटीएस परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर जारी किया जाएगा। एसएससी एमटीएस नोटिफिकेशन 2020 जारी होते ही आवेदन की प्रक्रिया भी आज से ही शुरू हो जाएगी।

SSC MTS Notification 2020-21 [Hindi] Date, Recruitment, Application

आयोग द्वारा पहले जारी एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक नोटिफिकेशन 2 फरवरी को ही जारी होना था और आवेदन प्रक्रिया 18 मार्च तक चलनी थी। हालांकि, आयोग ने 29 जनवरी 2021 को फ्रेश नोटिस जारी करते हुए एसएससी एमटीएस 2020 नोटिफिकेशन 5 फरवरी को जारी करने की घोषणा की थी। इस प्रकार नई अधिसूचना तिथि के बाद आवेदन की आखिरी तारीख भी अब बदलने की संभावना है। दूसरी तरफ, आयोग ने एमटीएस 2020 परीक्षा की तारीख 1 से 7 जुलाई 2021 पहले ही निर्धारित कर रखी है।

एसएससी एमटीएस 2020-21 Rerment

आमतौर पर एसएससी एमटीएस परीक्षा के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों के विवरण, मंत्रालयों एवं विभाग के अनुसार रिक्तियों की संख्या, परीक्षा अधिसूचना के बाद जारी किये जाते हैं। इसलिए संभव है कि उम्मीदवारों को एसएससी एमटीएसस 2020-21 वेकेंसी के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। बात करें पिछले तीन वर्षों की तो इन रिक्तियों की संख्या घटती-बढ़ती रही है। जहां वर्ष 2019 के लिए 9069 रिक्तियों की घोषणा की गयी थी तो  वर्ष 2018 की मल्टी-टास्किंग परीक्षा के लिए 10,674 रिक्तियां और 2017 के लिए 8300 रिक्तियां घोषित की गयी थीं।

Also Read: GATE Exam 2021: IIT Bombay to Conduct GATE Exam From February 5 to 14, 2021 

बता दें कि अखिल भारतीय स्तर पर हर वर्ष आयोजित की जाने वाली एसएससी की एमटीएस परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों के देश भर के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में स्थित कार्यालयों में सामान्य केंद्रीय सेवा के अंतर्गत ग्रुप सी के विभिन्न पदों की घोषित हजारों रिक्तियों के सापेक्ष भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों की सूची केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) को प्रशिक्षण एवं नियुक्ति के लिए भेज दी जाती है।

जानें योग्यता के मानदंड

SSC MTS Notification 2020-21: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा पहले के जारी एमटीएस एग्जाम नोटिफिकेशंस के मुताबिक परीक्षा के लिए पात्रता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा या समकक्ष परीक्षा है। परीक्षा के लिए निर्धारित आयु सीमा 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष होती है। हालांकि, कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष होती है। दूसरी तरफ, आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाती है।

SSC MTS Recruitment 2021 के लिए आयु सीमा

विभागों के अनुसार उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 – 25 वर्ष और 18 – 27 वर्ष है. आरक्षित श्रेणियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

■ Also Read: SSC CGL Application 2020: आवेदन का आखिरी दिन आज, जानिए कौन कर सकता है आवेदन?

नोटिफिकेशन 5 फरवरी को सुबह 10 बजे तक जारी होने की संभावना है. हालांकि, रिलीज का समय निश्चित नहीं है. परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों को अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर बीच-बीच में चेक करते रहना चाहिए. आधिकारिक नोटिफिकेशन में महत्वपूर्ण तिथियों, रिक्तियों और अन्य जानकारी जैसे विवरण जारी किए जाएंगे. परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आमतौर पर एक महीने का समय दिया जाता है.

SSC MTS 2021 Important Dates

भर्ती अधिसूचना जारी होने की तिथि – 09 फरवरी 2021 आवेदन करने की अंतिम तिथि – 18 मार्च 2021 परीक्षा आयोजन की तारीख – 01 जुलाई से 20 जुलाई 2021

SSC MTS 2021 Eligibility Criteria

एसएससी एमटीएस परीक्षा 2021 के लिए वही कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या इसके समकक्ष परीक्षा पास की हो।

Credit: PRATIYOGITA MANTRA

SSC MTS 2021 Online Application

SSC MTS Notification 2020-21: आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं। यहां होम पेज पर दिए गए Register Now for SSC MTS 2021 Exam के लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के साथ ही एक पेज खुलेगा, यहां उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन पश्चात लॉगिन करना होगा। लॉगिन के लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगइन करें। लॉगिन करने के साथ ही आवेदन पत्र ओपन होगा जिसे पूरा भर दें। अब अपने सिग्नेचर और फोटोग्राफ की स्कैन्ड कॉपी अपलोड कर दें। आगे के चरण में शुल्क भुगतान कर,फाइनल सबमिशन कर देवें। आवेदन का प्रिंट जरूर अपने पास रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *