Sundar Pichai Meets Modi: गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने PM नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, कहा- शानदार मुलाकात के लिए थैंक्यू

Sundar Pichai Meets Modi गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने PM मोदी से की मुलाकात

Sundar Pichai Meets Modi: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai)  ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सुंदर पिचाई ने ट्विटर के जरिए मुलाकात की जानकारी दी है। पिचाई ने ट्विट किया, ‘आज की शानदार मुलाकात के लिए धन्यवाद पीएम नरेंद्र मोदी। आपके नेतृत्व में तकनीकी परिवर्तन की तीव्र गति को देखकर प्रेरणा मिलती है। हमारी मजबूत साझेदारी को जारी रखने और सभी के लिए काम करने वाले एक खुले, कनेक्टेड इंटरनेट को आगे बढ़ाने के लिए भारत की G20 अध्यक्षता का समर्थन करने के लिए हम तत्पर हैं।’

IT Minister अश्विनी वैष्णव से भी की मुलाकात 

बता दें कि टेक जाइंट कंपनी गूगल ने अपने Google For India 2022 इवेंट की शुरुआत की। इस इवेंट को सोमवार दोपहर 12 बजे शुरू किया गया था। सोमवार को गूगल फॉर इंडिया इवेंट में सुंदर पिचाई और सूचना एवं तकनीक मंत्री अश्विनी वैष्णव के बीच भारत में एआई और एआई आधारित सॉल्यूशन को लेकर बातचीत भी की। पिचाई ने आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ बातचीत के दौरान कहा कि कुछ ऐसा बनाना आसान है जो पूरे देश में फैला हो और यही वह अवसर है जो भारत के पास है।

भारत के भविष्य को आगे बढ़ाने में कर रहे मदद: पिचाई

गूगल के सीईओ ने कहा कि वे कंपनी के 10 अरब अमेरिकी डॉलर के 10 साल के इंडिया डिजिटाइजेशन फंड (IDF) से हुई प्रगति को देखने के लिए और नए तरीकों को साझा करने के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि वे गूगल फॉर इंडिया इवेंट में भारत के डिजिटल भविष्य को आगे बढ़ाने में मदद कर रहे हैं.

Sundar Pichai Meets Modi: गूगल की नजर में है भारत 

दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सुंदर पिचाई ने कहा कि गूगल भारत से कारोबार कर रहे स्टार्टअप पर ध्यान केंद्रित कर रही है. उन्होंने कहा कि इन नई कंपनियों के लिए चिह्नित 30 करोड़ डॉलर में से एक-चौथाई राशि महिलाओं की अगुवाई वाले स्टार्टअप में निवेश की जाएगी.

■ Also Read: International Human Solidarity Day [Hindi]: क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस, क्या है इसका इतिहास?

Sundar Pichai Meets Modi: पिचाई ने कहा कि प्रौद्योगिकी बड़े पैमाने पर काम कर रही है और दुनियाभर के लोगों की जिंदगी पर असर डाल रही है. ऐसे समय में जिम्मेदार एवं संतुलित नियम बनाने की मांग उठ रही है. उन्होंने कहा कि इसके (भारत) पास जो पैमाना और प्रौद्योगिकी होगी, उसे देखते हुए यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि आप लोगों के लिए सुरक्षा उपाय करें, संतुलन साधें.

विदेशी कंपनियों के निवेश के लिए दरवाजे खुले रहेंगे

मोदी ने बीते दिनों एक ग्लोबल इवेटं कहा था कि भारत सभी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के लिए रेड कार्पेट बिछा रहा है। भारत कई अन्य देशों की तुलना में निवेश करने के लिए सबसे बेहतर जगह है। उन्होंने यह भी साफ किया था कि आत्मनिर्भर भारत योजना देश की आत्मनिर्भरता के लिए है, ये विदेशी निवेशकों को बंद करने के बारे में नहीं है।

Sundar Pichai Meets Modi: गूगल 75,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी

गूगल फॉर इंडिया इवेंट में गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि भारत के डिजिटलीकरण के लिए गूगल कई घोषणा करने के लिए उत्साहित है। हम भारत में अगले 5-7 सालों में 75,000 करोड़ रुपए या 10 बिलियन डॉलर का निवेश करेंगे। ये निवेश इक्विटी इनवेस्टमेंट, पार्टनरशिप और ऑपरेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर के माध्मम से किया जाएगा।

भारत की जी20 अध्यक्षता पर जताई खुशी

Sundar Pichai Meets Modi: पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट करते हुए गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने लिखा कि, ” आपके नेतृत्व में तकनीकी परिवर्तन की तीव्र गति को देखकर प्रेरणा मिलती है। हमारी मजबूत साझेदारी को जारी रखने और सभी के लिए काम करने वाले एक खुले, कनेक्टेड इंटरनेट को आगे बढ़ाने के लिए भारत की G20 अध्यक्षता का समर्थन करने के लिए तत्पर हैं।”

■ Also Read; International Human Solidarity Day 2022: Know About the Messiah Who Will Reunite the World

भारत ने औपचारिक रूप से इस साल 1 दिसंबर को इंडोनेशिया से जी20 की अध्यक्षता ग्रहण की थी। इस महीने की शुरुआत में अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने औपचारिक रूप से सैन फ्रांसिस्को में सुंदर पिचाई को भारत के तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया।

Sundar Pichai Meets Modi: संधू ने एक ट्वीट में कहा था कि सैन फ्रांसिस्को में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को पद्म भूषण सौंपकर खुशी हुई। मदुरै से माउंटेन व्यू तक की उनकी प्रेरणादायक यात्रा, भारत-अमेरिका आर्थिक और तकनीकी संबंधों को मजबूत करना, वैश्विक नवाचार में भारतीय प्रतिभा के योगदान की पुष्टि करता है।

Sundar Pichai Meets Modi: एआई पर कही यह बात

पिचाई ने कहा कि एआई पर आधारित एक एकल, एकीकृत मॉडल का विकास हमारे इसी समर्थन का हिस्सा है। यह लिखे हुए शब्दों एवं आवाज के जरिए 100 से अधिक भारतीय भाषाओं को संचालित करने में सक्षम होगा। यह मॉडल दुनिया में सर्वाधिक बोली जाने वाली 1,000 भाषाओं को ऑनलाइन मंच पर लाने की हमारी पहल का ही हिस्सा है।

भारत एक बड़ी निर्यात अर्थव्यवस्था होगा- सुंदर पिचाई

पिचाई ने ‘गूगल फॉर इंडिया’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रौद्योगिकी बड़े पैमाने पर काम कर रही है और दुनियाभर के लोगों की जिंदगी पर असर डाल रही है. ऐसे समय में जिम्मेदार और संतुलित नियम बनाने की मांग उठ रही है. उन्होंने कहा, ”इसके (भारत) पास जो पैमाना और प्रौद्योगिकी होगी, उसे देखते हुए यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि आप लोगों के लिए सुरक्षा उपाय करें, संतुलन साधें.

आप एक नवोन्मेषी ढांचा खड़ा कर रहे हैं ताकि कंपनियां कानूनी ढांचे में एक निश्चितता के बीच नवाचार कर सकें. भारत एक बड़ी निर्यात अर्थव्यवस्था भी होगा. उसे एक मुक्त और जुड़े हुए इंटरनेट से लाभ होगा और यह सही संतुलन साधना अहम होगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *