Today Top Daily Hindi Bulletin | Tubelight Talks

Today Top Daily Hindi Bulletin

नमस्कार दर्शको Tubelight Talks की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आप को देश और दुनिया की Today Top Daily Hindi Bulletin से परिचित करवाएंगे.

Today Top Daily Hindi Bulletin

NEET Exam ऑनलाइन नहीं हो सकते: सुप्रीम कोर्ट

NEET एग्जाम मामले में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- ऑनलाइन नहीं हो सकती NEET की परीक्षा और देश के बाहर सेंटर रखना भी असंभव, देश के बाहर रहने वाले छात्रों को यहां आकर ही देनी होगी परीक्षा।

Today Top Daily Hindi Bulletin

  • PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 28 मेडिकल अफसरों ने दिया इस्तीफा, सभी मेडिकल अफसर सीएचसी और पीएचसी के प्रभारी होने के कारण प्रशासन में मचा हड़कंप।
  • आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट न मिलने पर एक 27 वर्षीय क्रिकेटर करण तिवारी ने की आत्महत्या, खिलाड़ी का शव अपने फ्लैट में एक पंखे से लटका मिला।
  • अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास पाए गए COVID-19 पॉजीटिव, सीएम योगी ने बाबा के इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में करवाया भर्ती।
  • भारत ने मालदीव के लिए नए संपर्क उपायों की घोषणा करते हुए 50 करोड़ अमरीकी डॉलर के पैकेज की घोषणा की, जिसमें हवा, समुद्र, इंट्रा-आइलैंड और दूरसंचार होंगे शामिल।
  • मशहूर मलयालम गीतकार चुनक्करा रामनकुट्टी का 84 साल की उम्र में तिरुवंतपुरम के एक अस्पताल में देर रात को हुआ निधन।
  • Corona के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब से हर मंगलवार को केंद्रीय शासित प्रदेश पुडुचेरी में रहेगा कंपलीट लॉकडाउन, सीएम वी नारायणस्वामी ने की घोषणा।
  • आंध्रप्रदेश के अन्नवरम स्थित विश्व विख्यात श्री वीरा वेंकट सत्यनारायण स्वामी देवस्थानम मंदिर के अन्य 18 कर्मचारियों पाए गए कोरोनोवायरस पॉजीटिव, मंदिर में पहले भी 32 कर्मचारी पाए जा चुके है संक्रमित, अभी भी 250 मंदिर स्टाफ मेंबर्स की रिपोर्ट आना है बाकी।
  • असम सरकार ने सार्वजनिक परिवहन और अंतर – जिला परिचलन की अनुमति देते हुए 16 अगस्त से रात के कर्फ्यू में राहत देने की घोषणा की।
  • इडुक्की भूस्खलन हादसे में केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने प्रभावित लोगों के लिए जमीन और घर देने का किया वादा, घटना स्थल से अब तक 55 लोगों के शवो को किया जा चुका है बरामद, अभी भी मिट्टी में दबे 15 लोगों के शवो की खोजबीन है जारी।
  • Corona महामारी से लडने के लिए दिल्ली AIIMS ने 3,803 नर्सिंग ऑफिसर पदों के लिए जारी किए आवेदन पत्र, नर्सिंग ऑफिसरों का कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के माध्यम से होगा चयन।
  • Corona काल में भूटान ने अपने राष्ट्र में पहले lockdown की घोषणा , corona के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में सरकार ने लगभग 750,000 लोगों के लिए घर पर रहने का आदेश जारी किया और सभी स्कूल, कार्यालय और व्यावसायिक प्रतिष्ठानो को बंद रखने का किया ऐलन।
  • 2 चीनी corona मरीज ठीक हो जाने के 2 महीने बाद फिर से पाए गए covid-19 पॉजीटिव, चीन में पहले भी ऐसे कई मामले देखे जा चुके है जो एक बार संक्रमित हो जाने पर covid के खिलाफ शरीर में एंटी बॉडीज बनने वाली बात को बताती है झूठा।
  • रूस की वैक्सीन पर उठ रहे है सवाल, वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल का पूरा न होने का बताया जा रहा है अंदेशा, महज 42 दिन में सिर्फ 38 लोगों पर हुआ है ट्रायल, जिसमे देखे जा रहे है 144 तरह के साइड इफेक्ट्स।
  • भारत चीन के बीच सीमा विवादों के चलते दोनों देशों के बीच शुरू हुआ ट्रेड वॉर, भारत के 106 चीनी ऐप्स बैन करने के बाद चीन ने भारत के फाइबर ऑप्टिक उत्पादों पर 5 साल के लिए बढ़ाया एंटी डंपिंग टैरिफ।
  • Lebanon के बेरूत धमाके के बाद भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ, Lebanon के लोगों की मदद करने के लिए दवाएं और खाद्य वस्तुएं भेजने का किया ऐलान।
  • त्रिपुरा के अगरतला में एक अस्पताल में 3 साल के बालक का covid टेस्ट करने के बाद अचानक से हुआ निधन, ऐसा अचंबा घटने पर डॉक्टरों ने भी जताई हैरानी।
  • पंजाब के कंटेनमेंट जोन में सभी का होगा कोरोना टेस्ट, वहीं आंध्रप्रदेश में 24 घंटे के अंदर मिले 9 हजार से ज्यादा मरीज; इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 24.31 लाख।
  • सैनिटाइजर के ज्यादा इस्तेमाल से डैमेज हो सकती है स्किन, एक्सपर्ट्स के मुताबिक सैनिटाइजर की तुलना में साबुन से हाथ धुलना होता है ज्यादा बेहतर, उनका कहना है कि सैनिटाइजर का इस्तेमाल तभी करें, जब हाथ धुलने का विकल्प न हो।
  • सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड में डीजीपी के कार्यकाल पूरा होने से पहले बदले जाने पर राज्य, केंद्र सरकार, यूपीएससी और प्रभारी डीजीपी एमवी राव को भेजा नोटिस।
  • Corona के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए और एक टूरिस्ट अट्रैक्शन स्पॉट होते हुए स्विट्जरलैंड ने 1000 से ज्यादा लोगों के जुटने पर 1 अक्टूबर तक बढ़ाया प्रतिबंध।
  • द्वारका की 200 होटल और 80 धर्मशालाओं में लगा है ताला, श्री कृष्ण जन्मदिन पर इस साल 4 हजार कर्मचारी हुए बेरोजगार, जन्माष्टमी में हुआ 1 करोड़ रुपए का नुकसान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *