Top 20 News Hindi | Daily Bulletin | Tubelight Talks

Top 20 News Hindi Daily Hindi Bulletin Tubelight Talks

नमस्कार दर्शको Tubelight Talks की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आप को देश और दुनिया की Top 20 News Hindi से परिचित करवाएंगे.

फूड पैकेजिंग से नहीं फैलता Corona: WHO

WHO ने किया बड़ा खुलासा, कहा कोरोना वायरस भोजन और फूड पैकेजिंग के माध्यम से नहीं फैलता, चीन द्वारा सैकड़ों फूड पैकेज का परीक्षण करने पर हुआ खुलासा।

Twitter पर ट्रेंड हुआ #FreedomFrom_DowrySystem

Top 20 News Hindi: आज 15 अगस्त के मौके पर लोगो ने twitter पर #FreedomFrom_DowrySystem Trend करके बताया कि हमें दहेज कुप्रथा से मिली आजादी लाखो Tweets करके लोगो ने कहा कि संत रामपाल जी ही देश दुनिया से सभी कुप्रथाओं और बुराइयों को बन्द करवा सकते है। संत रामपाल जी के ही विचारों से प्रभावित होकर आज देश में लाखो दहेज मुक्त विवाह हो चुके है।

Top 20 News Hindi

SA News Channel
  • केरल विमान हादसे के रेस्क्यू में शामिल कैबिनेट के 22 अधिकारियों को हुआ कोरोना, जिसके बाद CM पीनाराई विजयन और 8 मंत्री हुए क्‍वारंटाइन, हालाकि सीएम की corona report आईं है नेगेटिव।
  • होम मिनिस्टर अमित शाह की covid-19 रिपोर्ट आई नेगेटिव, हालाकि गृह मंत्री पूर्ण रूप से स्वस्थ होने तक रहेंगे अपने घर में आइसोलेट।
  • अकेले जुलाई महीने में भारत ने 23 लाख PPE किट्स को 5 देशों में किया एक्सपोर्ट, स्वास्थ्य मंत्रालय ने गर्व महसूस करते हुए दी जानकारी।
  • corona संकट से लडने के लिए कर्नाटक में 2000 पोस्ट ग्रेजुएशन मेडिकल स्टूडेंट्स covid-19 ड्यूटी करने के लिए होंगे हाजिर, कर्नाटक में बढ़ते corona के प्रकोप को देखते हुए मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर K सुधाकर (name) ने छात्रों की इंटर्नशिप covid-19 ड्यूटी में करवाने का लिए फैसला।
  • रोड मिनिस्टर नितिन गडकरी ने मणिपुर में 316 किलोमीटर के हाईवे निर्माण के लिए जारी किए 3 हजार करोड़ रुपए, इस बजट से मणिपुर राज्य में बनेंगे कुल 13 हाईवे।
  • अहमदाबाद के मानसी क्रॉस रोड स्थित मशहूर ग्वालिया स्वीट शॉप के 3 कर्मचारियों के corona पॉजीटिव पाए जाने के बाद दुकान को पूरी तरह से किया गया सिल, janmasthmi और 15 अगस्त के कारण दुकान से बिकी सैकड़ों मिठाईयां, सैकड़ों घरों तक corona के फैलने का लगाया जा रहा है अंदाजा।
  • बेरूत विस्फोट मामले में UN ने जारी की अपनी रिपोर्ट, हादसे में 178 लोगों ने गवाई अपनी जान वहीं 30 लोग अभी तक है लापता, 50,000 छात्रों द्वारा उपयोग किए जाने वाले कुल 120 स्कूल हुए क्षतिग्रस्त, संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि लगभग 50,000 आवासीय इकाइयों में से 1,000 से अधिक हो गई है गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त।
  • अमेरिका की FDA एजेंसी ने 5 भारतीय फर्मों को बिना लाइसेंस के ड्रग्स बेचने पर दी चेतावनी, इनमें से चार निर्माताओं को कोविद -19 को कम करने, रोकने, या इलाज करने का दावा करने वाले अनुचित और गलत तरीके से बेचने वाले उत्पादों के लिए दी गई चेतावनी।
  • corona काल में lockdown के चलते हरियाणा में 2020 के पहले 6 महीने सड़क हादसों में आईं 17.6% की गिरावट, हरियाणा ने 2025 तक सड़क दुर्घटनाओं और चोटों में 50 प्रतिशत की कमी के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से ‘हरियाणा राज्य सड़क सुरक्षा नीति’ की जारी।
  • corona काल में मुंबई की बीएमसी स्कूलों में, 3 में से से 1 छात्र ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेने में सक्षम नहीं, अपने स्कूलों में पंजीकृत 2,46,626 छात्रों में से, 81,603 ऑनलाइन कक्षाओं में भाग नहीं ले रहे, उनमें से, 52% प्रवासी श्रमिकों के बच्चे हैं जो गांवों में वापस लौट आए हैं।
  • मिजोरम सरकार ने राज्य में सोशल gatherings के लिए जारी की नई गाइडलाइन, अब राज्य में शादी समारोह, अंतिम संस्कार, स्मारक पत्थर निर्माण कार्यक्रम, वर्षगांठ समारोह और किसी भी अन्य संबंधित कार्यों जैसे समारोहों में 50 से अधिक लोगों को उपस्थित होने की नहीं होगी अनुमति।
  • मेघालय सरकार ने राज्य में कई महीनों बाद जिम और योगा सेंटर को फिर से खोलने का लिया निर्णय, अनलॉक 3.0 के चलते देश में कई जगह खुल रहे है जिम और फिटनेस क्लब।
  • नागालैंड में एक दिन में आए 50 नए corona मरीज़, राज्य में धीरे धीरे तेज हो रही है corona की लहर, इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 3168
  • देश को रोजाना कोरोना वायरस का हाल बताने वाले स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल निकले कोरोना पॉजिटिव, अधिकारी ने ट्वीट कर अपने होम आइसोलेशन की दी जानकारी।
  • नेपाल में देखने को मिला तबाही का मंजर, भारी बारिश के कारण महज 8 घंटो में 2 जगह हुए भूस्खलन में नौ लोगों की हुई मौत, वहीं 40 लोग हुए लापता।
  • वायुसेना के पश्चिमी कमान के अड्डे अलर्ट पर होने से वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने किया फ्रंटलाइन एयरबेस का दौरा और Mig-21 में भरी उड़ान, जिस के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अड्डे की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की.
  • स्वतंत्रता दिवस के लिए बहुस्तरीय की गई लाल किले की सुरक्षा व्यवस्था, 4,000 सुरक्षाकर्मी रहें तैनात, कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए व्यवस्था में सुरक्षा के लिए 300 से ज्यादा कैमरे भी लगाए गए हैं।
  • भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्र के नाम किया संबोधन, कहा- भारत की आत्म निर्भरता का अर्थ स्वयं सक्षम होना है दुनिया से दूरी बनाना नहीं, भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में शामिल भी रहेगा और आत्म निर्भर भी बनेगा, मेरा मानना है कि कोविड के विरुद्ध लड़ाई में जीवन की रक्षा पर भी ध्यान देना है जरूरी।
  • केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने NMCH और PMCH का किया दौरा, कहा- कमियों के बावजूद सब कर रहे हैं अच्छा काम।
  • राजस्थान की राजधानी जयपुर में आफत बनी बारिश, महज 10 घंटे में गिरी रिकॉर्ड 10.7 इंच बरसात, इसी दौरान 4 लोगों की हुई मौत और 2 लोग हुए लापता; वहीं बाजारों और कॉलोनियों में घुसा पानी, और ढहे कई मकान।
  • दुनिया में हर दिन सबसे ज्यादा मरीज भारत में से मिल रहे है, देश में शुरुआती एक लाख मामले मिलने में लगे थे 110 दिन, वहीं 24 लाख तक आंकड़ा पहुंचने में लगे महज 88 दिन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *