नमस्कार दर्शको Tubelight Talks की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आप को देश और दुनिया की Top Latest Hindi News Today से परिचित करवाएंगे.
Allah Does Not Need Qurbani Twitter पर हुआ ट्रेड
Top Latest Hindi News Today: बक़रीद को लेकर Twitter पर होने लगे है Trend, Allah Does not need qurbani टैग पर लोगो ने लाखों Tweets करके बताया कि अल्लाह कबीर जी ने मांस खाने व निर्दोष जीवो को मारने का नहीं दिया हैं आदेश और बताया कि कुरान का वास्तविक ज्ञान वाखबर संत रामपाल जी को है।
महाराष्ट्र में दिशानिर्देशों का हो रहा है उल्लंघन
महाराष्ट्र में दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर कई जगह सज रही है बकरा मंडी, नालासोपारा से चोरी छिपे बकरे खरीद कर मुंबई ला रहे है लोग। बाकरो की कुर्बानी देने से अल्लाह कभी खुश नहीं हो सकते, पैगम्बर हजरत मुहम्मद ने कभी किसी मासूम जानवर की कुर्बानी नहीं दी और ना ही किसी को कुर्बानी देने की सलाह दी, इस ईद कुर्बानी और पाखण्ड पूजा त्याग कर विश्व के आखरी पैगम्बर बाखबर संत रामपाल जी महाराज की शरण में आकर अल्लाह कबीर की सच्ची इबादत करके अपना कल्याण करवाओ।
Top Latest Hindi News Today-Daily Bulletin
- लॉकडाउन के चलते नहीं बिक सकीं BS4 गाड़ियां, देश में 1 अप्रैल 2020 से BS6 साधनों की ही हो सकती है बिक्री, अब देश भर के कार डीलर करोड़ों की कारें कबाड़ में बेचने को हो रहे है मजबूर।
- एम्स ऋषिकेश परिसर में हेलीकॉप्टर उतरना हुआ शुरू, अब आपातकालीन सेवा में पीड़ितो को मिलेगी मदद।
- दिल्ली की 100 फीट चौड़ी और 500 किमी लंबी सड़कें यूरोपीय शहरों की तरह बनेंगी खूबसूरत, राजधानी में हुई समीक्षा बैठक में CM अरविंद केजरीवाल ने PWD से 3 हफ्तों में मांगा सड़क निर्माण का प्लान।
- एक्टर सुशांत सिंह के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज करवाई FIR, एक्टर के पिता ने रिया पर 17 करोड़ रुपए ऐठने समेत लगाए 7 बड़े आरोप।
- मध्य प्रदेश में न्यायाधीश महेन्द्र कुमार त्रिपाठी और उनके पुत्र अभिनय राज की मौत के मामले में पुलिस को मिले महत्वपूर्ण सुराग, एडीजे और उनके बेटे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने एक महिला समेत 5 लोगों को हिरासत में लिया।
- तेल ने बिगाड़ा सऊदी अरब का खेल, अब तक दूसरी तिमाही में 29.12 अरब डॉलर का हुआ घाटा।
- महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव एल्गार परिषद के मामले में एनआईए ने दिल्ली विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर तैनात हनी बाबू को किया गिरफ्तार, बुधवार को एक विशेष अदालत में आरोपी को किया जाएगा पेश।
- संविधान की प्रस्तावना से ‘समाजवाद’ और ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्दों को हटाने के लिये सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई याचिका, जनहित याचिका में कहा गया है कि 1976 में किया गया संशोधन ‘‘संवैधानिक सिद्धांतों के साथ-साथ भारत के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विषय-वस्तु के विपरीत था.”
- बिहार में 28 लाख 42 हजार राशन कार्डधारी के राशन न उठाने के बाद सरकार को इन कार्डधारकों के कार्ड का फर्जी होने का है अंदेशा, बिहार में इतनी गंभीर हालतमें भी लोगो द्वारा योजना का फायदा न उठाने पर सरकार का बढ़ा संदेह।
- मांसाहार से पूरे विश्व में इस महामारी के फैलने के बाद भी बाज नहीं आ रहे है लोग। बकरी ईद के चलते युवाओं ने नो प्रॉफिट-नो लॉस पर बनाई वेबसाइट, कोरोना के चलते मुरादाबाद में ऑनलाइन बकरा खरीद रहे हैं लोग।
- हैदराबाद के निजाम मिर उस्मान अली की आखरी वंशज सहेबझादी बशीरुनिसा बेगम ने 93 साल की उम्र में तोड़ा दम, उम्र संबंधित बीमारियों के कारण बशीरुनिसा बेगम का हुआ निधन।
- ममता सरकार ने पश्चिम बंगाल में धार्मिक कार्यक्रमों के लिए बदला फैसला, अब 2 और 9 अगस्त को नहीं लगेगा लॉकडाउन, राज्य गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, लोगों की भावनाओं को ठेस न पहुंचे इसलिए पलटा फैसला।
- सोमालिया की तरफ से टिड्डियों का एक विशाल झुंड पाकिस्तान की ओर बढ़ रहा है आगे, इस टिड्डी दल को 2019 के मुकाबले 400 गुना ज्यादा बड़ा बताया जा रहा है।
- कोरोना महामारी के चलते इस बार राखी पर हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर नहीं कर सकेंगी महिलाए, राज्य परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने दी जानकारी।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में एचआरडी मिनिस्ट्री का नाम बदलकर मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन करने की और नई शिक्षा नीति को मिली मंजूरी, जिसके तहत अब दुनियाभर की बड़ी यूनिवर्सिटीज देश में बना सकेंगी अपने कैंपस; देश में 34 साल बाद आया पॉलिसी में बदलाव; सरकार ने कहा- 2035 तक हायर एजुकेशन में 50% एनरोलमेंट का होगा हमारा लक्ष्य।
- गृहमंत्रालय ने 1 अगस्त से लागू होने वाले अनलॉक-3 की गाइडलाइन की जारी, अब देशभर से हटाया जाएगा नाइट कर्फ्यू, 5 अगस्त से खुल सकेंगे योग इंस्टिट्यूट्स और जिम, वहीं स्कूल-काॅलेज, सिनेमा हॉल, और मेट्रो सुविधाएं 31 अगस्त तक रहेगी बंद।
- I L AND F S के ऑडिट के मामले में डेलॉय के ऑडिटर पर पांच साल का प्रतिबंध और 15 लाख रुपए का लगा जुर्माना।
- नेपाल में भारी बारिश से बिहार की कई नदियां उफान पर, समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी खतरे के निशान से 2.57 मीटर बह रही है ऊपर, अब तक राज्य में कई जगह टूट चुके है बांध और ब्रिज।
- अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना की वैक्सीन को मिली बड़ी कामयाबी, बंदरों में वायरस रोकने के साथ ही ट्रांसमिशन भी किया कम; इसी के साथ दुनिया में कुल संक्रमितों का मामला हुआ 1.70 करोड़ के पार।
- शिमला सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय के एक लिपिक और सोलन में 26 मामलों समेत हिमाचल में अब तक आए 63 नए मामले, वहीं 89 हुए स्वस्थ, इसी के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 2389।
- ट्राईसिटी में एक दिन में 121 मामलों के साथ हुआ अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट; पंचकूला में 50, चंडीगढ़ में 44 और मोहाली में आए 27 नए केस।
One thought on “Top Latest Hindi News Today | Tubelight Talks”