Top News Headlines Hindi Today | Tubelight Talks

Top News Headlines Hindi Today

नमस्कार दर्शको Tubelight Talks की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आप को देश और दुनिया की Top News Headlines Hindi Today से परिचित करवाएंगे.

Top News Headlines Hindi Today

केरल में कुदरत का कहर

केरला के मुन्नर में अधिक बारिश के कारण हुआ भूस्खलन, एक प्राथमिक रिपोर्ट में 70 लोगों के मिट्टी में फसने का लगाया जा रहा था अंदाजा, हालाकि अब तक हादसे में 11 लोग गवा चुके है अपनी जान वहीं 12 लोग बचकर निकले सुरक्षित, हालातो को देखते हुए राज्य सरकार ने बचाव अभियान के लिए क्षेत्र में आग और बचाव सेवाओं की 50-सदस्यीय टीम को भेजा।

केरल में हवाई जहाज हादसा

Credit: News18Hindi

Top News Headlines Hindi Today: केरला के कोझिकोड हवाई अड्डे पर एक प्लान क्रेश में 177 यात्रि हुए दुर्घटनाग्रस्त, एयरपोर्ट पर लैंड करते ही मलबे में बदल गया एयर इंडिया का प्लेन, प्लेन छतिग्रस्त होकर दो टुकड़े में हुआ , हादसे में अब तक एयर इंडिया के 2 पायलट समेत17 लोगों की जा चुकी है जान, वहीं उप पायलट समेत 40 यात्री को अब तक घायल अवस्था में किया गया है रेस्क्यू

Top News Headlines Hindi Today

SA News Channel
  • कोरोना से मृत्यु दर दिन भर दिन बढ़ने पर कर्नाटक के मैसूर के कब्रिस्तानों में लाशे दफनाने के लिए कम पड़ रही है जगह, लगभग आधे एकड़ में फैले शहर के मुख्य कब्रस्तान में अब बची है महज 10 से 12 शवो को दफनाने की जगह।
  • तमिलनाडु में नेशनल कॉस्ट गार्ड ने बचाई 14 मछुआरे जी जान, तूतीकोरिन के कुछ मछुआरे खराब मौसम के कारण और जहाज की मशीनरी के टूटने के कारण समुद्र में फसे थे, नेशनल कॉस्ट गार्ड ने उन्हें समुद्रीय तट से लगभग 160 किलोमीटर दूर से किया रेस्क्यू।
  • भारत के पहले 59 और फिर 47 ऐप्स को बैन करने के बाद भारत में चीन की नंबर वन मोबाइल कम्पनी शाओमी एक नए सॉफ्टवेयर अपडेट को करेगी लॉन्च, MIUI के नए वर्जन में बैन किए ऐप्स को हटाएगी कम्पनी।
  • मध्यप्रदेश सरकार ने अनलॉक 3 के एक हफ्ते बीत जाने के बाद नाइट कर्फ्यू में ढील देने का लिया फैसला, अब राज्य में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लगेगा कर्फ्यू।
  • पंजाब के जालंधर में एक पुदीना फैक्ट्री में जहरीली गैस से दो सगे भाइयों की हुई मौत वहीं तीसरे की हालत गंभीर; जमीन से 15 फीट नीचे गड़े ड्रम की सफाई के दौरान हुआ हादसा
  • नागालैंड के हॉटस्पॉट कोहिमा के हालात सुधरने पर सरकार ने शहर से हटाया टोटल lockdown, हालाकि 31 अगस्त तक वाहन परिचालन में ओड इवन का सिस्टम रहेगा जारी, शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना केसेस को देखते हुए सरकार ने लगाया था 14 दिन का lockdown
  • असम असेम्बली के 11 कर्मचारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, कर्मचारियों को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इलाज के लिए करवाया गया है भर्ती, असेम्बली के प्रिसिप्ल ने कहा, हम सिक्योरिटी के लिए सभी कर्मचारियों का करवा रहे है रैपिड एंटीजन टेस्ट
  • पूर्व यूनियन मिनिस्टर और बीजेपी लीडर मनोज सिन्हा ने जम्मू कश्मीर के नए लेफ्टिनेंट गवर्नर के रूप में ली शपथ, पूर्व एलजी के इस्तीफे के बाद राज्य में आया बदलाव
  • कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए मणिपुर में 15 अगस्त तक बढ़ाया गया कंपलीट lockdown, राज्य के मुख्य सचिव व आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की राज्य कार्यकारी के अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार ने जारी किए आदेश
  • केंद्रीय सरकार ने COVID-19 इमरजेंसी रेस्पॉन्स पैकेज के तहत जारी किया 890.33 करोड़ रुपयों का राहत पैकेज
  • मेघालय के शिलांग सिविल अस्पताल के एक फार्मासिस्ट ने तोड़े quarantine के प्रोटोकॉल, फार्मासिस्ट के संक्रमित पाए जाने पर प्रशासन को आईं बड़ी दिक्कत, फार्मासिस्ट द्वारा सैकड़ों लोगों तक संक्रमण फैलाने की जताई जा रही है आशंका
  • अहमदाबाद में एक निर्धारित कोरोना हॉस्पिटल में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी आग, हादसे में 3 महिला सहित 8 covid-19 मरीज़ों की हुई मौत
  • कोरोना वैक्सीन के लिए भारत और माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर बिल गेट्स के बीच हुआ करार, अब महज 225 रुपए में लगेगा कोरोना का टीका, वैक्सीन तैयार करने वाले सीरम इंस्टीट्यूट ने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और गावी के साथ किया करार
  • भारतीय हॉकी टीम के कैप्टन मनप्रीत सिंह समेत 5 हॉकी प्लेयर पाए गए कोरोना संक्रमित, बेंगलुरु में नेशनल कैंप से पहले खिलाड़ियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कप्तान के साथ सुरेंद्र कुमार, जसकरन सिंह, वरुण कुमार और कृष्ण बी पाठक ने साई के कैंपस में किया खुद को quarantine
  • यूपी, बिहार और बंगाल जैसे राज्यों में केस डबल होने की रफ्तार में आ रही है तेजी, महाराष्ट्र के बाद आंध्रप्रदेश में आ रहे है सबसे ज्यादा नए मरीज
  • नई शिक्षा नीति पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- नई पीढ़ी किसानों-मजदूरों का सम्मान करना सीखे इसलिए डिग्निटी ऑफ लेबर पर दिया जा रहा है जोर; साथ ही मोदी ने कहा, अब वॉट टू थिंक नहीं, हाऊ टू थिंक पर करे फोकस
  • सुशांत सुसाइड केस पर बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा किया दाखिल, कहा- रिया ने पैसे हड़पने के लिए सुशांत को दी थी दवा की ओवरडोज
  • राजस्थान सरकार आयुर्वेद विभाग में 450 चिकित्साधिकारियों की करेगी भर्ती, साथ ही सरकार द्वारा पुलिस विभाग में चतुर्थ श्रेणी के 326 पदों पर भी होगी सीधी भर्ती।
  • झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर लगे बलात्कार के आरोप में सोशल मीडिया पर Post करने पर हेमन्त सोरेन ने सांसद निशिकांत दुबे और सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक और ट्विटर पर किया केस, सीएम ने मानहानि के एवज में 25 करोड़ का लगाया दावा।
  • छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल काे हुआ कोरोना, नेता ने संपर्क में आए लोगों से की जांच करवाने की अपील, नेता को रायपुर एम्स में इलाज के लिए करवाया गया भर्ती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *