नमस्कार दर्शको Tubelight Talks की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आप को देश और दुनिया की Top News Hindi Headlines Today से परिचित करवाएंगे.
जयपुर में सपन्न हुआ दहेज रहित विवाह
Top News Hindi Headlines Today: 21 वी सदी के चलते भी दहेज प्रथा का कीड़ा समाज को खा रहा है इसको खत्म करने के लिए दहेज मुक्त भारत अभियान के तहत संत रामपाल जी के समर्थक दहेज रहित शादी करके समाज को एक नया संदेश देते है इसी के चलते कल दो जोड़ो का दहेज रहित विवाह सम्पन्न हुआ एक राजस्थान के जयपुर में आशीष संग हेमलता और पंजाब के जिला होशियारपुर में बलविंदर दास संग राधिका दासी का सादगी भरा विवाह सम्पन्न हुआ। दोनों जोड़ो के परिवार वाले इस कुप्रथाओं से रहित शादी से खुश है इस अनोखी पहल के लिए उन्होंने संत रामपाल जी को धन्यवाद किया।
पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी पाए गए कोरोना पॉजिटिव
भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, नेता ने ट्विटर पर ट्वीट कर दी अपने संक्रमित होने की जानकारी, उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के सेना अनुसंधान और रेफरल अस्पताल में करवाया गया है भर्ती।
Top News Hindi Headlines Today
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Andaman निकोबार आइलैंड में लॉन्च किया ऑप्टिकल फाइबर केबल, मोदी ने कहा इस केबल से आइलैंड वासियों को मिलेगी कनेक्टिविटी और साथ ही मिलेंगे रोजगार के नए अवसर।
- कर्नाटक के मैंगलोर में दक्षिण कन्नड़ कोटा के प्रभारी मंत्री श्रीनिवास पुजारी ने हर प्राइवेट हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज को 50 प्रतिशत बेड को covid-19 पेशेंट्स के लिए रिजर्व रखने के दिए निर्देश, नेता ने कहा प्राइवेट अस्पतालों को सरकारी अस्पतालों के साथ तालमेल बनाकर कोरोना के खिलाफ इस जंग में देना चाहिए अपना साथ।
- तमिलनाडु बोर्ड ने 10वी कक्षा के नतीजे किए जारी, मद्रास हाईकोर्ट के आदेश अनुसार 10वी बोर्ड की परीक्षाएं कैंसल हो जाने के बाद करीब 9.7 लाख विद्यार्थियों को स्पेशल मार्किंग स्कीम के तहत किया गया प्रमोट।
- भारत सरकार ने 101 रक्षा उपकरणों की वस्तुओं के आयात पर लगाया प्रतिबंध; रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, आत्म निर्भर भारत एक बड़े धक्के के लिए है तैयार, अब रक्षा उत्पादन के स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने के लिए दिए गए समय के तहत 101 वस्तुओं पर आयात एम्बार्गो को हम करेंगे पेश।
- नई शिक्षा नीति के तहत अब त्रिपुरा में उच्च शिक्षा और नौकरी के अवसर प्राप्त करने के लिए छात्रों को स्कूलों में स्पोकन इंग्लिश की ट्रेनिंग देने पर दे रहा है जोर, राज्य में लोकल भाषाओं के अधिक प्रयोग के कारण राष्ट्रीय भाषाओं का कम होता है चलन।
- सेना में भी मचा है कोरोना का आतंक, मिजोरम में 5 और BSF जवान पाए गए कोरोना पॉजीटिव, इस से पहले भी 14 BSF जवान पाए जा चुके है संक्रमित।
- एयर मार्शल गुरचरण सिंह बेदी को ईस्टर्न एयर कमांड के वरिष्ठ वायु कर्मचारी अधिकारी का सोपा गया पदभार, बेदी पहले रह चुके है साउदर्न (Southern) एयर कमांड के सीनियर एयर स्टाफ ऑफिसर।
- असम के जोरहाट में एक विशाल आग हादसे में मारे गए 2 लोग, वहीं 3 लोग हुए गंभीर रूप से घायल, साढ़े चार घंटे की मशक्कत के बाद 13 फायर ब्रिगेड ने मिलकर आग को किया काबू।
- त्रिपुरा सरकार द्वारा जून में सोशल मीडिया द्वारा स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा के लिए ” एकतू खेलो एकतू पढ़ो ” नाम का प्रोजेक्ट किया गया था शुरू, लेकिन एक सर्वे के मुताबिक राज्य में करीब 29% स्कूल विद्यार्थियों के पास ऑनलाइन क्लासेज के लिए ना कोई मोबाइल है और ना ही केबल टीवी कनेक्शन।
- कोरोना काल में झुजते देश वासियों को देखते हुए ममता सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों को दिए आदेश, कहा अब मरीजों से अधिकतम पचास हजार रूपए से ज्यादा नहीं वसूल सकते अस्पताल वाले, साथ ही अब तत्कालीन शुल्क जमा नहीं कर पाने पर भी भर्ती करने से इंकार नहीं कर सकते निजी अस्पताल।
- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने देश में घरेलू उद्योग को बढ़ावा देने के लिए देश में कल किया “आत्मनिर्भर भारत सप्ताह” का आरम्भ।
- कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए कोलकाता में देश के 6 बड़े हॉटस्पॉट से फ्लाइट सेवाओं की पाबंदी को 31 अगस्त तक बढ़ाया गया।
- कर्नाटक के CM बीएस येडियुरप्पा ने दी कोरोना वायरस को मात, रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल से नेता को मिली छुट्टी।
- कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए पेरिस में सार्वजनिक जगहों पर अब मास्क पहनना अनिवार्य, दक्षिण अमेरिकी देश चिली में मौतों के आंकड़े हुए 10 हजार के पार; इसी के साथ दुनिया में हुए कोरोना के 2 करोड़ से ज्यादा मरीज।
- लेबनान के प्रधानमंत्री ने की इस्तीफे की घोषणा , अब तक चार मंत्रियों ने भी दे दिया है इस्तीफा; बेरूत ब्लास्ट के बाद सरकार के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन है अब भी जारी।
- इंडोनेशिया में हुआ ज्वालामुखी विस्फोट, आसमान में पांच किलोमीटर की ऊंचाई तक नजर आई राख; सरकार ने इलाके में मास्क बांटे, हादसे से पेड़-पौधे और फसले ं हुई बर्बाद, ज्वालामुखी विस्फोट की राख 20 किलोमीटर के इलाकों तक फैली, हालाकि विस्फोट से अब तक किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है, गांव वालों को माउंट सिनबंग से 5 किलोमीटर दूर रहने के दिए गए निर्देश ।
- मलेरिया के परजीवी ने अफ्रीका में बढ़ाई चिंता, अब मलेरिया से लड़ने वाली दवा ‘आर्टिमिसिनिन’ हो रही बेअसर, अफ्रीका के रवांडा में ऐसा पहला मामला सामने आया; यहां हर दस मरीज़ में से नौ मरीज़ मलेरिया के आ रहे है।
- टेलीकॉम AGR मामले में सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार तक टली सुनवाई, वोडाफोन-आइडिया को 50,399 करोड़ तो एयरटेल को 25,976 करोड़ रुपए सरकार को करने हैं अदा।
- कोरोना काल में फाइनल एग्जाम को लेकर सुंप्रिम कोर्ट में सुनवाई के मामले में सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा – राज्यों को परीक्षा रद्द करने का अधिकार नहीं, इस मामले में सिर्फ UGC ही ले सकती है फैसला।
- LIC अपने कंज्यूमर को बंद हो चुकीं पॉलिसी को फिर से शुरू करने का दे रहा है मौका, अब यूजर्स 9 अक्टूबर तक करा सकेंगे अपनी पॉलिसी को रिवाइव।
- पहली तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा को हुआ 864 करोड़ का घाटा, एक साल पहले कम्पनी को 709 करोड़ का हुआ था लाभ, घाटा होने पार बैंक ने कहा कि ज्यादा प्रोविजन की वजह से उसके घाटे में हुई है वृद्धि।
One thought on “Top News Hindi Headlines Today | Tubelight Talks”