Top Special Hindi News | Tubelight Talks

Top Special Hindi News Daily Bulletin Tubelight Talks

नमस्कार दर्शको Tubelight Talks की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आप को देश और दुनिया की Top Special Hindi News से परिचित करवाएंगे.

Top Special Hindi News Daily Bulletin Tubelight Talks

सुप्रीम कोर्ट ने सुदर्शन टीवी चैनल पर लगाई रोक

Top Special Hindi News: सुप्रीम कोर्ट ने सुदर्शन टीवी चैनल के मुसलमानों के सिविल सेवा में चुने जाने को लेकर दिखाए जा रहे कार्यक्रम पर सख़्त एतराज़ जताते हुए बचे हुए एपिसोड दिखाने पर लगाई रोक

Top Special Hindi News-Daily Bulletin

SA News Channel
  • रेल यात्रियों के लिए रेल मंत्रालय ने सुनाई खुशखबरी, अब यूपी, बिहार, दिल्ली और पंजाब समेत कई राज्यों के बीच चलेंगी 40 क्लोन ट्रेन, ट्रेन की वेटिंग लिस्ट की परेशानी से निजात दिलाने के लिए सरकार ने लिया फैसला।
  • सुप्रीम कोर्ट ने सुदर्शन टीवी चैनल के मुसलमानों के सिविल सेवा में चुने जाने को लेकर दिखाए जा रहे कार्यक्रम पर सख़्त एतराज़ जताते हुए बचे हुए एपिसोड दिखाने पर लगाई रोक
  • भारत को 4 साल के लिए यूनाइडेट नेशंस कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वुमन का सदस्य किया गया नियुक्त; चीन को मात देकर भारत ने हासिल की सीट; भारत, चीन और अफगानिस्तान के बीच था मुकाबला।
  • 21 सितम्बर से 9वी से 12वी कक्षा के छात्रों के लिए खुलेंगे स्कूल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने छात्रों के लिए जारी की गाइडलाइंस; अब दो छात्रों की सीट्स के बीच कम से कम 6 फीट का रखना होगा अंतर , साथ ही स्टूडेंट्स और टीचर्स को मास्क पहनना होगा अनिवार्य।
  • जापान के प्रधानमंत्री पद के लिए योशिहिदे सुगा ने मतदान के बाद हासिल किया पार्टी का समर्थन जिसके बाद योशिहिदे सुगा का प्रधान मंत्री बनना लगभग तय, आप को बता दें कि हाल ही में शिंजो आबे ने स्वास्थ्य कारणों के चलते दिया था इस्तीफा।
  • यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह पाए गए कोरोना पॉजिटिव, जिसके बाद उन्हें लखनऊ के PGI असपताल में इलाज के लिए करवाया गया भर्ती।
  • देश में प्याज के निर्यात पर केंद्र सरकार ने लगाया बैन, प्याज की बढ़ती कीमतों को मध्य नज़र रखते हुए लिया गया यह फैसला।
  • lockdown के 6 महीनों में फिल्‍म इंडस्‍ट्री के डूबे 9,000 करोड़ रुपए, साथ ही संकट में आईं लाखों लोगों की नौकरियां; मल्‍टीप्‍लेक्‍स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर कहा है कि अनलॉक इंडिया के तहत अब थियेटर्स को दोबारा खोलने की मंजूरी भी दी जानी चाहिए क्‍योंकि इससे सीधे तौर पर 2 लाख लोगों का परिवार चलता है.
  • लोकसभा में वेतन कटौती बिल हुआ पास, अब एक साल तक सांसदों को सैलरी 30 फीसदी तक की जाएगी कटौती।
  • इंडोनेशिया के ईस्ट जावा नाम के टापू पर सरकार ने covid-19 के नियमो में बरती सख्ती, अब यहां पर मास्क न पहनने वाले लोगों को खोदनी होगी कोरोना से मारने वाले मरीजों की कब्र, हाल ही में 8 लोगों को सुनाई गई थी ऐसी सजा।
  • NIA ने विशाखापट्टनम जासूसी मामले में एक ISI के एजेंट को किया गिरफतार, यह एजेंट भारतीय सैन्य गतिविधियों की जानकारी भेजता था पाकिस्तान।
  • अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू पाए गए कोरोना पॉजिटिव; स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- 14 राज्यों और केंद्रीय शासित प्रदेशों में एक्टिव केस की संख्या 5 हजार से भी कम; वहीं देश में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 50 लाख के पार।
  • जम्मू-कश्मीर की जीरो लाइन पर 18 साल बाद हो रही है खेती की तैयारी, कठुआ में अधिकारियों ने इस मामले पर की अहम बैठक।
  • विवेक ओबेराय के साले आदित्य अल्वा के बंगले पर सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने मादक (नशीले) पदार्थो के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए की छापेमारी, यहां पर चार एकड़ के क्षेत्र में चलती थी रेव पार्टी; मामले में अब तक नौ आरोपितों को किया जा चुका है गिरफ्तार।
  • पांच महीने के लॉकडाउन के बाद Pakistan में फिर खुले कॉलेज और यूनिवर्सिटी; हालांकि कक्षा छठी से लेकर आठवीं तक के बच्चों के स्कूल 23 सितंबर से खोले जाएँगे।
  • बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा आईटी सेल ने कसी कमर, जमीनी स्तर पर उतारे 9800 ऑबजर्वर; राज्य आईटी सेल के संयोजक के मुताबिक इन आब्जर्वर द्वारा राज्य में आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों पर बरीकी से रखी जाएगी नजर।
  • केरल हाईकोर्ट ने लिया बड़ा फैसला, अब जानवरों की हत्या करने के अपराध को मानव हत्या के समान माना जाएगा, साथ ही अब आरोपी को मिलेगी मानव हत्या के समान सजा।
  • अब छत्रपति शिवाजी के नाम पर होगा आगरा के मुगल म्यूजियम का मानाकरण, CM योगी ने मुगल संग्रहालय का नाम बदलने के दिए आदेश।
  • 18 अक्टूबर को होगी IIMC की प्रवेश परीक्षा, अब 23 सितंबर तक भरे जा सकते हैं नए फॉर्म; हम आशा करते है कि इस साल देश का सबसे प्रतिष्ठित विश्व विद्यालय IIMC में देश की पत्रकारिता के गिरते स्तर को काबू में लाने के लिए करेगा प्रयास
  • 2024 के अंत से पहले सभी के लिए उपलब्ध नहीं होगी कोरोना वैक्सीन- सीरम इंस्टीट्यूट के CEO ने दी जानकारी।
  • असम में बीएसएफ के जवानों ने दक्षिण सालमारा के 3 पशु तस्करों को किया गिरफतार, साथ ही विभिन्न अभियानों में 107 पशुपालकों की बचाई जान।
  • असम के धुबरी जिले में पुलिस ने मास्क न पहनने वाले उल्लंघनकर्ताओं से महज एक दिन में वसूला 85,000 रुपये का जुर्माना, यहां पर लोग बड़ी मात्र में सोशल distancing के नियमो का कर रहे है उलंघन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *