Uttar Pradesh Election 2022: पहले चरण का संग्राम खत्म, दूसरे फेज़ में मुस्लिम वोटरों का दबदबा

Uttar Pradesh Election 2022 [Hindi] कौन जीतेगा उत्तर प्रदेश की जंग

Uttar Pradesh Election 2022: उत्तर प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है और अब सभी राजनीतिक पार्टियों का पूरा फोकस दूसरे चरण के चुनावों पर है. दूसरे चरण में 14 फरवरी यानी सोमवार को वोटिंग होनी है और इसमें 55 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. पश्चिमी उत्तर प्रदेश का ये इलाका बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. क्योंकि अगर पहले चरण में जाट वोट महत्वपूर्ण थे तो इस दूसरे चरण में मुस्लिम वोट निर्णायक माने जा रहे हैं. कुल 9 जिलों में वोटिंग है और हर जिले में मुसलमान 40 से 50 प्रतिशत तक हैं. कुछ कुछ सीटें तो ऐसी हैं, जहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 65 प्रतिशत तक है. इसीलिए ये चरण बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Uttar Pradesh Election 2022 [Hindi] कौन जीतेगा उत्तर प्रदेश की जंग

दूसरे चरण में इन ज़िलों में होगी वोटिंग

दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर की सीटों पर वोटिंग होनी है. पिछली बार यानी 2017 की बात करें तो इन 55 सीटों में बीजेपी का पलड़ा भारी रहा था. पिछली बार बीजेपी को 38, समाजवादी पार्टी को 15, कांग्रेस को 2 सीटें मिली थीं, जबकि बीएसपी का खाता भी नहीं खुला था. लेकिन इस बार बीजेपी के लिए राहें इतनी आसान नहीं मानी जा रही हैं क्योंकि ये पूरा इलाका मुस्लिम बहुल माना जाता है. 

Uttar Pradesh Election 2022: दूसरे चरण की सीटों पर मुस्लिम वोटरों का प्रभाव

  • मुरादाबाद की 6 में 5 सीटों पर 50-55 प्रतिशत तक मुस्लिम मतदाता
  • बिजनौर की 8 सीटों पर 40 से 50 प्रतिशत मुस्लिम वोटर
  • रामपुर की 5 सीटों पर 50 प्रतिशत मुस्लिम वोटर
  • संभल की 4 सीटों पर यादव और मुस्लिम वोट 60 फीसदी से ज्यादा
  • बरेली में 8 सीटों पर 40 प्रतिशत तक मुस्लिम मतदाता
  • अमरोहा की 4 सीटों पर 50 प्रतिशत मुस्लिम वोटर
  • बदायूं की 6 सीटों में 40 से 45 फीसदी तक मुस्लिम वोटर

किस पार्टी के कितने उम्मीदवार दागी?

  • समाजवादी पार्टी के 52 में से 35 उम्मीदवार दागी
  • कांग्रेस के 54 में से 23 उम्मीदवार दागी
  • बीएसपी के 55 में से 20 उम्मीदवार दागी
  • बीजेपी के 53 में से 18 उम्मीदवार दागी

गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे की ज़मानत पर विपक्ष हमलावर

लखीमपुर खीकी कांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को गुरुवार को जमानत मिल गई. इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच की तरफ से उन्हें जमानत दी गई. विपक्ष इस पर हमलावर हो गया और सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Uttar Pradesh Election 2022: जानिए कहां कितनी वोटिंग हुई

चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट एप के मुताबिक, आगरा में कुल 60.23 फीसदी, अलीगढ़ में 61.37 फीसदी, बागपत में 65.05 फीसदी, बुलंदशहर में 65.12 फीसदी, गौतम बुद्ध नगर में 57.07 फीसदी, गाजियाबाद में 54.19 फीसदी, हापुड़ में 60.53 फीसदी, मथुरा में 62.90 फीसदी, मेरठ में 63.27, मुजफ्फरनगर में 65.91 फीसदी और शामली में 69.42 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान कैराना (75.12) में और सबसे कम साहिबाबाद (45%) में हुआ है।

■ Also Read: Assembly Election 2022 Date Live: सात चरणों में होंगे पांचों राज्यों में चुनाव, 10 फरवरी को शुरू और 10 मार्च को सम्पन्न

गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 73 सीटों पर 64.22 प्रतिशत मतदान हुआ था, यानी पिछले विधान सभा चुनावों के मुकाबले 2.88 फीसदी की कमी दर्ज की गई। 

Uttar Pradesh Election 2022: दूसरी बार भी विधानसभा पहुंचे सदस्य

विधानसभाओं में ऐसे सदस्यों की भी संख्या ठीक है, जो दूसरी बार जनता का समर्थन लेकर सदन पहुंचे। सत्रहवीं विधानसभा में 98 ऐसे सदस्य हैं, जो दूसरी बार विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए। इसी तरह सोलहवीं विधानसभा में दूसरी बार जीतने वाले सदस्यों की संख्या 102 थी। जबकि, पंद्रहवीं विधानसभा में यह संख्या 93 और चौदहवीं विधानसभा में 101 थी। इसी तरह तेहरवीं विधानसभा में दूसरी बार जीतने वाले सदस्यों की संख्या सबसे अधिक 115 थी।

Uttar Pradesh Election 2022– यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखें

चरणतारीखें
पहला चरण  10 फरवरी 2022
दूसरा चरण14 फरवरी 2022
तीसरा चरण20 फरवरी 2022
चौथा चरण23 फरवरी 2022
पांचवा चरण27 फरवरी 2022
छटा चरण03 मार्च 2022
सातवां चरण07 मार्च 2022

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 || UK Election Date 2022

उत्तराखंड राज्य में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने का अनुमान है। उत्तराखंड में कुल 70 विधानसभा सीटें है। चुनाव आयोग सुरक्षा बलों की मौजूदगी और कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए चुनाव करवाएगा। उत्तराखंड चुनाव तारीखों की जानकारी नीचे टेबल में अपडेट की जाएगी।

चरणतारीखें
पहला चरण (एक चरण केवल)14 फरवरी 2022
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव परिणाम10 मार्च 2022

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 || Punjab Election Date 2022

चरणतारीखें
पहला चरण (एक चरण केवल)20 फरवरी 2022
पंजाब इलेक्शन 2022 परिणाम की तारीख10 मार्च 2022

Goa Election Date 2022 || Goa Vidhan Sabha Chunav 2022

चरणतारीखें
पहला चरण (एक चरण केवल)14 फरवरी 2022
परिणाम की तारीख10 मार्च 2022

Manipur Election Date 2022 || Vidhan Sabha Chunav Dates

चरणतारीखें
पहला चरण27 फरवरी 2022
दूसरा चरण03 मार्च 2022
परिणाम की तारीख10 मार्च 2022

UP Election Result Date 2022

  • The UP Election Result Date 2022 is 10 मार्च 2022. Other State result also declare on same date.

Official Website: https://eci.gov.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *