जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर 2022 को नागपुर से बिलासपुर जाने वाली पहली स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस ( 6th Vande Bharat Express Train) को 11 दिसंबर 2022 को सुबह 9.30 बजे नागपुर से हरी झंडी दिखाएंगे. इस ट्रेन में 16 कोच हैं, जिनमें 14 चेयर कार और 2 एक्जीक्यूटिव चेयर कार हैं. यह मध्य भारत की पहली और देश की छठी वंदे भारत ट्रेन है.
सबसे तेज ट्रेन- Vande Bharat Express Train
बताया जा रहा है कि यह वंदे भारत ट्रेन ( Vande Bharat Express Train) भारत की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन है. यह ट्रेन महज 52 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. फिलहाल रेलवे इसे 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चला रहा है, जिसे बढ़ाकर 200 किमी प्रति घंटा करने की योजना है.
6th Vande Bharat Express [Hindi]: पहली वंदे भारत कहां चली थी?
देश की पहले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई गई थी। उसके बाद नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) जाने के लिए कटड़ा तक की ट्रेन चलाई गई थी। तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस अहमदाबाद से मुंबई के बीच चली थी। चौथी बंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से ऊना हिमाचल के बीच चली थी। पिछले दिनों ही चेन्नई से मैसुरु के बीच पांचवी वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाया गया है। अब छठी वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी है।
इस साल चलेंगी 27 वंदे भारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) के शुरू होने के अवसर पर देश भर में 75 वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की थी। इसी के तहत रेलवे बोर्ड ने इस फाइनेंशियल ईयर में 27 वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की योजना बनाई है। इनमें से अभी तक सिर्फ चार ही चल पाए हैं। इसलिए अब इस ट्रेन के अन्य रूटों की पहचान का काम तेज हुआ है।
Vande Bharat Express Train समय सारणी
बता दें कि नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ( Vande Bharat Express Train) बिलासपुर से सुबह 6.45 बजे रवाना होकर दोपहर 12.15 बजे नागपुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नागपुर से दोपहर 2.05 बजे रवाना होकर शाम 7.35 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. रेलवे अधिकारियों ने इसके मेंटेनेंस की तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए अलग से यार्ड बनाया गया है.
■ Also Read: Parliament Attack 2001: 13 दिसंबर 2001 कैसे हुआ था लोकतंत्र के मंदिर पर आतंकी हमला?
वहीं 11 व 12 दिसंबर को दघोरा स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा. इसके चलते 11 व 12 दिसंबर को बिलासपुर मंडल से चलने वाली छह ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं, कुछ ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है.
किराये की सूची- ( Vande Bharat Express Train Fare)
वंदे भारत की क्या है खासियत
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की पहचान गति, सुरक्षा और सेवा है। यह 160 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार तक चल सकती है। इस ट्रेन में जीपीएस आधारित ऑडियो- विजुअल यात्री सूचना प्रणाली, मनोरंजन के लिए ऑनबोर्ड हॉटस्पॉट वाई-फाई और बहुत ही आरामदायक बैठने की जगह के अलावा घूमने वाली कुर्सियां भी हैं। इस ट्रेन के सभी कोचों में बॉयो-वैक्यूम वाले टॉयलेट हैं।
■ Also Read: International Anti-Corruption Day (Hindi): संत रामपाल जी महाराज के ज्ञान से ही होगा भ्रष्टाचार रूपी दीमक का खात्मा
सामान्य ट्रेनों के विपरीत इस ट्रेन के हर कोच में खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध है। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, हर वंदे भारत ट्रेन में 1128 यात्रियों के बैठने की क्षमता है।
6th Vande Bharat Express [Hindi]: 400 वंदे भारत चलाने का लक्ष्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 15 अगस्त को लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए ऐलान किया था कि आजादी के अमृत महोत्सव के 75 सप्ताह के दौरान 75 वंदे भारत ट्रेनें देश के हर कोने को जोड़ेंगी। केंद्र सरकार ने अगले तीन साल के भीतर देश में 400 वंदे भारत ट्रेनों को चलाने का लक्ष्य तय किया है।
सबसे तेज चलनी वाली ट्रेन
बताया जा रहा है कि यह वंदेभारत ट्रेन भारत में सबसे तेज चलनी वाली ट्रेन है. यह ट्रेन सिर्फ 52 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड पकड़ लेती है. फिलहाल इसे रेलवे 130 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चला रही हैं, जिसे 200 किलोमीटर प्रति घंटे तक ले जाने का प्लान है. यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित और इसमें ऑटोमेटिक गेट लगे हैं. इस ट्रेन में सिक्योरिटी के लिहाज से सीसीटीवी भी लगाए गए हैं. इस ट्रेन के लगेज रैक में एलईडी डिफ्यूज लाइट्स लगी हैं, जो अक्सर विमानों में लगी होती हैं.