JEE Main 2023 Registration [Hindi]: जेईई मेन आवेदन पत्र 2023 – एनटीए जेईई मेन 2023 पंजीकरण फॉर्म (NTA JEE Main 2023 registration form) जारी कर दिए गए हैं। एनटीए ने जेईई मेन 2023 आवेदन पत्र तारीख (JEE Main 2023 application form date) की घोषणा 15 दिसंबर, 2022 को की। जेईई मेन 2023 आवेदन फॉर्म (application form of JEE Main 2023) को भरने के लिए सीधा लिंक jeemain.nta.nic.in 2023 पर सक्रिय है जिसे नीचे उपलब्ध कराया गया है। जेईई मेन परीक्षा तारीख के अनुसार जेईई मेन सेशन 1 आवेदन पत्र 15 दिसंबर से 12 जनवरी, 2023 को रात 9 बजे तक भरे जा सकते हैं।
दो सत्रों में होगा जेईई मेन 2023
शैक्षणिक सत्र 2023-24 में जेईई मेन दो सत्रों में आयोजित किया जायेगा. पहला सत्र जनवरी व दूसरा सत्र अप्रैल में होगा. जेईई मेन के पहले सत्र में केवल सत्र एक दिखायी देगा और अभ्यर्थी इसका विकल्प चुन सकते हैं. अगले सत्र में, सत्र दो दिखायी देगा. अभ्यर्थी सत्र का विकल्प चुन सकते हैं. सत्र दो के लिए आवेदन विंडो फिर से खोली जायेगी. आवेदन www.jeemain.nta.nic.in पर जाकर कर सकते हैं. परीक्षा दो पाली में होगी. फर्स्ट पाली नौ से 12 और दूसरी पाली तीन से छह बजे शाम तक चलेगी.
इन Dates पर होगा एग्जाम
एनटीए द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक जेईई मेन 2023 परीक्षा का आयोजन 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी 2023 के दिन किया जाएगा. एग्जाम 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा जिनके नाम ये हैं – अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू.
जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म 2023 (JEE Main Application Form 2023) – हाइलाइट्स
ब्यौरा | जेईई मेन 2023 आवेदन पत्र विवरण |
जेईई फुल फॉर्म | संयुक्त प्रवेश परीक्षा (ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम) |
फॉर्म भरने का मोड | ऑनलाइन |
परीक्षा आयोजक निकाय | एनटीए |
जेईई मेन 2023 आधिकारिक वेबसाइट | jeemain.nta.nic.in 2023 |
जेईई मेन 2023 परीक्षा तिथियां | सूचित किया जाएगा |
जेईई 2023 आवेदन शुल्क | अनारक्षित/ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 650 रुपयेअनारक्षित/ओबीसी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए 325 रुपयेएससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ट्रांसजेंडर श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 325 रुपये |
जेईई मेन 2023 पंजीकरण – कौन आवेदन कर सकता है? (JEE Main 2023 Registration- Who Can Apply?)
जेईई मेन 2023 (JEE Main 2023) में शामिल होने के इच्छुक छात्रों को जेईई मेन 2023 आवेदन फॉर्म (JEE Main 2023 Application Form) भरने से पहले अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लेनी चाहिए। न्यूनतम पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करने वाले छात्रों को प्रवेश के लिए विचार नहीं किया जाएगा। इस प्रकार प्रत्येक आवेदक को सलाह दी जाती है कि जेईई मेन आवेदन पत्र 2023 (JEE Main application form 2023) भरने से पहले जांच कर लें।
- साल 2021 या 2022 में 12वीं पास करने वाले या साल 2023 में 12वीं परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार जेईई मेन 2023 फॉर्म (JEE Main 2023 form) को भरने के लिए पात्रता रखते हैं।
- साल 2021 से पहले 12वीं पास करने वाले उम्मीदवार जेईई मेन्स 2023 ( JEE Mains 2023) में शामिल होने के योग्य नहीं हैं।
- उम्मीदवारों के पास 12वीं कक्षा में अनिवार्य विषय के रूप में भौतिकी और गणित के साथ-साथ रसायन विज्ञान/जैव प्रौद्योगिकी/जीव विज्ञान/तकनीकी व्यावसायिक विषय होना चाहिए।
- एनटीए जेईई मेन में उपस्थित होने के लिए कक्षा 12 में न्यूनतम प्रतिशत अंकों की कोई अनिवार्यता नहीं है। हालांकि, आईआईटी और एनआईटी में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होता है।
- जेईई मेन 2023 में उपस्थित होने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
■ Also Read: Rajasthan BSTC Result 2022 | राजस्थान बीएसटीसी का रिजल्ट 2022 जारी, panjiyakpredeled.in से करें चेक
मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें
इसके अलावा एनटीए ने छात्रों को सलाह दी है कि वे जेईई मेन 2023 संबंधी अन्य किसी भी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विज़िट करें. साथ ही छात्रों से कहा है कि वे इस बात का ध्यान रखें कि, ऑनलाइन आवेदन पत्र में ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से दर्ज किया गया है. क्योंकि इसी के माध्यम से परीक्षा से संबंधित सूचना छात्रों को भेजी जाएगी.
JEE Main 2023 Registration [Hindi]: हेल्पलाइन नंबर
इसके अलावा एनटीए ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. जिस किसी भी छात्र को आवेदन में कोई भी समस्या हो तो वे, इस नंबर 011 – 40759000 / 011 – 69227700 पर संपर्क कर सकते हैं. अथवा, jeemain@nta.ac.in पर मेल भेज सकते हैं.
जेईई मेन 2023 एप्लीकेशन फॉर्म (JEE Main 2023 Application Form) में सही किया जा सकने वाला विवरण –
- व्यक्तिगत विवरण – नाम, माता-पिता के नाम आदि में वर्तनी की गलतियों को
- शैक्षणिक विवरण – स्कूल विवरण, उत्तीर्ण करने का वर्ष, क्वालिफाइंग एग्जाम
- पेपर को चेंज करना – पेपर 1 से पेपर 2 में बदलाव और पेपर 2 से पेपर 1 में बदलाव
- यदि उम्मीदवारों ने एक पेपर के लिए आवेदन किया है और वे दोनों पेपरों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो वे बैलेंस फीस के भुगतान से ऐसा कर सकते हैं।
- परीक्षा केंद्र – उम्मीदवार परीक्षा केंद्रों की अपनी पसंद भी बदल सकते हैं।
- परीक्षा की भाषा – भाषा को बदला जा सकता है
- नाम, स्टेट ऑफ एलिजिबिलिटी और जन्म तिथि भी उम्मीदवारों द्वारा सही की जा सकती है।
- कैटेगरी – उम्मीदवार अपनी कैटेगरी भी बदल सकते हैं। यदि उम्मीदवार अपनी कैटेगरी को सामान्य से आरक्षित में बदलते हैं, तो फीस वापस नहीं की जाती है। यदि उम्मीदवार अपनी कैटेगरी को आरक्षित से सामान्य में बदलते हैं, तो उन्हें शेष शुल्क का भुगतान करना होता है।
जेईई मेन पासवर्ड भूल जाने की स्थिति में क्या करें?
- जेईई मेन 2023 की आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nat.nic.in पर जाएं।
- उम्मीदवारों को जेईई मेन कैंडिडेट लॉगिन विंडो पर जाना होगा।
- फिर forgot password” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जेईई मेन आवेदन संख्या और जन्म तिथि डालें।
- उम्मीदवार के पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल पर पासवर्ड भेजा जाएगा।
JEE Mains 2023 Age Limit क्या है?
जेईई मेन एग्जाम के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए? अपर एज लिमिट क्या है? इन सवालों का एक ही जवाब है- जेईई मेन्स परीक्षा में उम्र सीमा की कोई पाबंदी नहीं है. आपकी उम्र कितनी है, इसे लेकर अलग से कोई नियम नहीं बनाए गए हैं. लेकिन… एक पाबंदी है जो आपको JEE Main में शामिल होने रोक सकती है.
■ Also Read: SBI PO ADMIT CARD 2022 [Hindi]: एसबीआई पीओ एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें चेक
12वीं पास करने के अगले सिर्फ दो साल तक ही आप जेईई मेन परीक्षा दे सकते हैं. जैसे- अगर आप जेईई मेंस 2023 देने वाले हैं, तो आपने 2021 या 2022 में 12वीं पास किया हो या फिर 2023 में 12वीं में अपीयर होने वाले हों. लेकिन अगर आपने 2021 से पहले क्लास 12 बोर्ड एग्जाम पास किया है, तो आप 2023 में जेईई मेंस एग्जाम नहीं दे पाएंगे. इसी तरह अगर आप 2023 में 12th Board Exam पास कर रहे हैं, तो आपके पास 2025 तक JEE एग्जाम देने का मौका रहेगा.