Assam Rifles Admit Card Download 2021: जारी हुआ Assam Rifles 2021 का Admit Card, Direct Link से करें डाउनलोड

Assam Rifles Admit Card Download 2021 जारी हुआ Assam Rifles 2021 का Admit Card, Direct Link से करें डाउनलोड

Assam Rifles Admit Card Download 2021 – भारत के वह सभी अभ्यार्थी जो असम राइफल का फॉर्म भर कर एग्जाम तथा एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं | असम राइफल भर्ती का सबसे पहले फिजिकल होगा आप सभी को असम राइफल का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सीधे असम राइफल के ऑफिशियल साइड पर जाना होगा,वहीं से आप असम राइफल  का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे,जैसे ही असम राइफल का फिजिकल तिथि ,एडमिट कार्ड तिथि आता है | आप सभी को इस पेज पर देखने को मिल जाएगा सबसे पहले आप सभी को इस पेज पर आकर चेक करते रहना होगा | Assam Rifles Admit Card Download 2021

Assam Rifles Admit Card Download 2021 जारी हुआ Assam Rifles 2021 का Admit Card, Direct Link से करें डाउनलोड

अधिकारिक सूचना:- Assam Rifles Admit Card Download 2021 –  सभी युवाओं को सूचित किया जाता है। कि सभी अपने प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर जाएं, जिनके पास प्रवेश पत्र नहीं होगा, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी और साथ में आप अपनी परीक्षा से संबंधित सामग्री ले सकते हैं। आप सभी को मोबाइल पर्स या कोई अन्य पेज ले जाने की अनुमति नहीं है। आप सभी को परीक्षा समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है क्योंकि परीक्षा समय से 30 मिनट पहले आपको अपने परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा | Assam Rifles Admit Card Download 2021

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें ( How to Download Assam Rifles Admit Card 2021)

  • आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल (www.assamrifles.gov.in/onlineapp/Default.aspx) खोलें  –
  • टॉप बार पर “एडमिट कार्ड” टैब पर जाएं।
  • एडमिट कार्ड” लिंक पर क्लिक करें।
  • असम राइफल कार्ड डाउनलोड करें” लिंक पर क्लिक करें।
  • अपने “पंजीकरण आईडी और पासवर्ड / जन्म तिथि” का उल्लेख करें।
  • अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

असम राइफल भर्ती की पूरी जानकारी देखें

विभाग का नाम :-असम राइफल
नौकरी का नाम :-जीडी कांस्टेबल,जनरल ड्यूटी सोल्जर,ट्रेड्समैन,वासर मैन,कुक,अटेंडेंट,पलंबर ,हवलदार क्लर्क आदि |
कुल पद  :-1230
कार्य श्रेणी :- सरकारी नौकरी
अप्लाई मोड  :-ऑनलाइन
परीक्षा  मोड  :-ऑफलाइन
नौकरी क्षेत्र :-पुरे भारत के लिए
एडमिट कार्ड  तिथिज़ल्द जारी होगा
परीक्षा तिथिज़ल्द जारी होगा
ऑफिसियल नोटिफिकेशनhttps://ssc.nic.in/
आवेदन तिथि11/09/2021
आवेदन की अंतिम तिथि25/10/2021

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक http://www.assamrifles.gov.in/onlineapp पर क्लिक करके भी अपना एडमिट कार्ड (Assam Rifles Admit Card 2021) डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करके भी अपना एडमिट कार्ड (Assam Rifles Admit Card 2021) देख सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत क्लर्क, पर्सनल असिस्टेंट, कुक, मेल सफाई, लाइनमैन फील्ड और इलेक्ट्रिकल फिटर सिग्नल, इंजीनियर इक्विपमेंट मैकेनिक और इलेक्ट्रीशियन मैकेनिक व्हीकल आदि के रिक्त पदों को भरा जाएगा।

■ Also Read: SBI Po Admit Card 2021: प्रीलिम्स परीक्षा के प्रवेश पत्र हुए जारी, अभ्यर्थी ऐसे करें डाउनलोड

Requierd Documents For Applying in Rifles Admit Card 2021?

हमारे सभी आवेदको व उम्मीदवारों को असम राइफल्स में, ऑनलाइन आवेदन करते समय कुछ मौलिक दस्तावेजो जरुरत होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • आवेदक का 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र,
  • आवेदक के सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र,
  • पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आई.डी कार्ड, पैन कार्ड आदि,
  • जाति प्रमाण पत्र यदि जरुरी हो तो,
  • डोमिसाइल सर्टिफिकेट,
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र,
  • पासपोर्ट साइज फोटो,
  • ई-मेल आई.डी,
  • चालू मोबाइल नंबर आदि।
Credit: A24 Knowledge

उपरोक्त सभी दस्तावेजो की पूर्ति के बाद हमारे सभी आवेदक, इस भर्ती प्रक्रिया में, आवेदन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *