ICSE, ISC Term 1 Result 2022: सीआईएससीई आज 7 फरवरी 2022 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम (class 10, 12 results 2022) जारी कर रहा है. अपना परिणाम, ऑनलाइन और एसएमएस के जरिये प्राप्त करने के लिए नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करें.
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) द्वारा ISC और ICSE की 10वीं और 12वीं कक्षा के सेमेस्टर-1 बोर्ड एग्जाम के नतीजों को आज जारी कर दिया जाएगा. ICSE ने 29 नवंबर से 16 दिसंबर 2021 के बीच परीक्षा आयोजित करवाई थी, वहीं ISC ने 22 नवंबर से 20 दिसंबर 2021 के बीच परीक्षा का आयोजन किया था. अभ्यर्थी CISCE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
CISCE Result 2022: ऐसे चेक करें
- आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं.
- होमपेज पर दिये गए लिंक ICSE/ISC Sem 1 Results 2021-22 पर क्लिक करें, जो सुबह 10 बजे एक्टिव होगा.
- इसके बाद छात्रों को अपनी यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा भरना होगा.
- लॉग इन करने के बाद स्क्रीन पर छात्रों का परिणाम आ जाएगा.
- डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.
SMS के जरिये ऐसे प्राप्त करें रिजल्ट
जिन छात्रों को वेबसाइट से रिजल्ट डाउनलोड करने में परेशानी आ रही है, वे एसएमएस के जरिये भी अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. 10वीं का परिणाम (ICSE Results 2022 for Semester 1), एसएमएस के जरिये प्राप्त करने के लिये अपने मैसेज बॉक्स में लिखें ICSE 1234567 (सात डिजिट वाला यूनिक आईडी) और 09248082883 पर एसएमएस कर दें.
Also Read: SSC CHSL 2022 Recruitment Notification: 7 मार्च है अंतिम तिथि, 92 हजार तक होगी सैलरी
इसी तरह 12वीं के परिणाम (ISC Results 2022 for Semester 1) एसएमएस के जरिये प्राप्त करने के लिये मैसेज बॉक्स में लिखें ISC 1234567 (सात डिजिट वाला यूनिक आईडी) और 09248082883 पर एसएमएस भेज दें.
सीआइएससीई टर्म 1 रिजल्ट 2021: नहीं होगा कोई फेल
सीआइएससीई कुछ ही मिनटों में आइसीएसई और आइएससी कक्षाओं की टर्म 1 परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा कर देगा। इसके बाद स्टूडेंट्स विभिन्न विषयों की टर्म 1 परीक्षाओं के विषयवार अंक काउंसिल द्वारा जारी की जाने वाली डिजिटल स्कोर कार्ड से जान सकेंगे।
हालांकि, स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि महामारी के चलते इस बार हर वर्ष से अलग दो चरणों में बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के निर्णय के मद्देनजर पहले चरण में आयोजित टर्म 1 परीक्षाओं में किसी भी स्टूडेंट को फेल न किये जाने की घोषणा काउंसिल द्वारा की गई है। वहीं, स्टूडेंट्स को फेल या पास टर्म 1 और टर्म 2 के कंबाईंड मार्क्स के आधार पर किया जाएगा
CISCE Results 2022: 10वीं और 12वीं सेमेस्टर-1 रिजल्ट री-चेकिंग
काउंसिल ने उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये प्रति पेपर (आईसीएसई) और 1000 रुपये प्रति विषय (आईएससी) के शुल्क का भुगतान करके सीधे काउंसिल की वेबसाइट www.cisce.org के माध्यम से रीचेक के लिए आवेदन करने का प्रावधान किया है। इसके अलावा, स्कूल के प्रमुख द्वारा करियर पोर्टल के माध्यम से परिणामों की पुन: जांच के लिए आवेदन करने का प्रावधान भी उपलब्ध होगा।