SSC CHSL 2022 Recruitment Notification: 7 मार्च है अंतिम तिथि, 92 हजार तक होगी सैलरी

SSC CHSL 2022 Notification 7 मार्च है अंतिम तिथि, 92 हजार तक होगी सैलरी

SSC CHSL 2022 Notification: कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी जल्‍द ही एसएससी सीएचएसएल परीक्षा का नोटिफिकेशन (SSC CHSL Exam Notification 2021-22) जारी करने वाला है. शेड्यूल के अनुसार एसएससी 01 फरवरी 2022 को नोटिफिकेशन जारी करेगा. आवेदन प्रक्र‍िया, वेतन, योग्‍यता और अन्‍य डिटेल यहां पढें.

SSC CHSL 2022 Notification 7 मार्च है अंतिम तिथि, 92 हजार तक होगी सैलरी

SSC CHSL 2022 Recruitment Notification: कैसे करें आवेदन 

  • एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • अधिसूचना जारी होने के बाद, होमपेज पर ‘लागू करें’ टैब पर क्लिक करें।
  • सीएचएसएल में जाएं और प्रासंगिक विवरण दर्ज करके खुद को पंजीकृत करें।
  • अपने पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • एसएससी सीएचएसएल आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • फॉर्म जमा करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ सहेजें

क्या है SSC CHSL

SSC CHSL का अर्थ Staff Selection Commission Combined Higher Secondary Level Exam है। SSC CHSL परीक्षा भारत सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों, कार्यालयों और मंत्रालयों में JSA, PA, LDC, DEO और SA जैसे विभिन्न पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। ये भूमिकाएं भारत की केंद्र सरकार में बहुत महत्वपूर्ण हैं और कार्यबल का एक प्रमुख हिस्सा हैं।

कैसे होगा आवेदकों का चयन

उम्‍मीदवारों का चयन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के जरिए होगा। विभिन्न एग्जाम सेंटर पर टियर-1 एग्जाम आयोजित किए जाएंगे। पहले चरण की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी टियर-2 एग्जाम में शामिल हो सकेंगे। दोनों परीक्षाओं में क्‍वालिफाई करने वाले अभ्यर्थी लास्ट सिलेक्शन के लिए योग्‍य होंगे। 

SSC CHSL 2022 के आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

वह आवेदन पत्र SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर केवल Online Mode में उपलब्ध है। Application Form जमा करने की आखिरी तारीख दिसंबर है। आवेदन के लिए एक ID Proof कॉपी, कक्षा 12वीं की Marksheet की Scan Copy,Birth Certificate की scan Copy, Passport फोटो, Signature की स्कैन Copy होना जरूरी है।

SSC CHSL Exam 2022 Notification Link

पदों का विवरण

  • अवर मंडल लिपिक (एलडीसी)/ जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए) – 1,865 पद
  • डाक सहायक (पीए)/छंटनी सहायक (एसए) – 3,740 पद
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर्स (डीईओ और डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्रेड ए) – 54 पद

SSC CHSL 2022 Notification: महत्‍वपूर्ण तारीख

  • नोटिफिकेशन की तारीख (SSC CHSL 2022 Notification Date) : 01 फरवरी 2022
  • आवेदन प्रक्र‍िया की तारीख (SSC CHSL Online Registration): 01 फरवरी 2022
  • आवेदन की आखिरी तारीख (SSC CHSL Online Registration): 07 मार्च 2022
  • परीक्षा की तारीख (SSC CHSL Exam Date 2022): मई 2022
  • एडमिट कार्ड (SSC CHSL Admit Card 2022 Date) : परीक्षा से 7 दिन पहले

■ Also Read: बजट में क्या सस्ता और क्या महंगा, जानें आम लोगों की जेब पर कितना पड़ेगा असर

वेतन (SSC CHSL Salary 2022)

  • लोवर डिविजन क्‍लर्क (LDC)/ जूनियर सेक्रेटेरिएट अस‍िस्‍टेंट (JSA): पे लेवल-2 (19,900-63,200).
  • पोस्‍टल असिस्‍टेंट (PA)/ सॉर्टिंग असिस्‍टेंट (SA): पे लेवल-4(25,500-81,100).
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर्स (DEO): पे लेवल -4 (25,500-81,100) और लेवल-5 (29,200-92,300).
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्रेड A : पे लेवल -4 (25,500-81,100).

SSC CHSL 2022 Notification के लिए योग्‍यता

जो उम्‍मीदवार 12वीं पास हैं या किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान या यूनिवर्सिटी से समानान्‍तर डिग्री ली हो, वो इन पदों के लिये आवेदन कर सकते हैं. हालांकि DEO CAG पदों के लिये साइंस और मैथ्‍स के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य होगा

Read in English: Union Budget 2022: All Info About Union Budget Of India That You Want To Know

उम्र सीमा में मिली छूट

  • OBC – 3 साल
  • ST/SC – 5 साल
  • PH+Gen – 10 साल
  • PH + OBC – 13 साल
  • PH + SC/ST – 15 साल
  • पूर्व सर्व‍िसमेन (Gen) – 3 साल
  • पूर्व सर्व‍िसमेन (OBC) – 6 साल
  • पूर्व सर्व‍िसमेन (SC/ST) – 8 साल
https://youtu.be/_2jQ-b5hQM0
SSC CHSL New Vacancy 2022! | SSC Recruitment 2022 | Complete Details | Sandeep Sir | BEP

SSC CHSL 2022 की मुख्य तारीखें

Important Events      SSC CHSL Exam Date (Tentative)
SSC CHSL Notification
(Tentative) (2021-22)
February 1, 2022
Starting of SSC CHSL
Application Form Submission   
February 1, 2022
Last Date of SSC CHSL
Application Form Submission     
March 3, 2022
Last Date of Application
Fees Submission       
To Be Announced
Release of SSC CHSL
Admit Card                             
To Be Announced
SSC CHSL Tier 1
Examination Date    
May, 2022
SSC CHSL Tier 1 Result
in Declaration  
To Be Announced
SSC CHSL Tier 2
Examination Date
September 2022
Final Result Announcement Date   To Be Announced

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *