Delhi Election Date 2020 News in Hindi |TubeLight Talks

Delhi-Election-Date-2020-News-Hindi-kejriwal-tweet-assembly-TubeLight-Talks
Delhi-Election-Date-2020-News-Hindi-kejriwal-tweet-assembly-TubeLight-Talks
Delhi Election Date 2020 News in Hindi Kejriwal Tweet

नई दिल्ली:। Delhi Election Date 2020 date News in Hindi : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) का इंतजार खत्म हो गया है। भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। दिल्ली चुनाव आयोग के अनुसार, विधानसभा चुनाव आगामी तारीख 8 फरवरी को होगा तथा 11 फरवरी को चुनाव के नतीजे आएँगे । विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ दिल्ली में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।

Delhi Election Date 2020 News in Hindi

  • भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार मतदान प्रक्रिया के चरण में 14 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा तथा 21 जनवरी को नाम वापस लेने के आखिरी तारीख होगी। 
  •  8 फरवरी को होने वाले विधानसभा मतदान में दिल्ली के लगभग 1.46 करोड़ मतदाता नई सरकार चुनेंगे।
  • सूत्रों के मुताबित दिल्ली में 13750 बूथों पर वोटिंग होगी तथा 2689 जगहों पर मतदान होगा। 
  • लगभग 90,000 कमर्चारी चुनाव प्रक्रिया में जुटेंगे जिससे चुनाव मे होने वाले खर्च पर निगरानी रखी जसके जाएगा।
  • वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं, इन्हें घर से ही वोटिंग की सुविधा मिलने के आसार है।
  • वर्तमान में 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में AAP (आम आदमी पार्टी) के पास 62 विधायक और भाजपा के पास चार विधायक हैं.

Also Read: RBI launches Mobile ‘MANI’ app to help visually challenged (Blind People) to identify the denomination of notes

आप को बता दें कि 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 में से 67 सीटें जीतकर इतिहास रचा था, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने सिर्फ तीन सीटें हासिल की थीं तो 15 सालों तक दिल्ली पर राज करने वाली कांग्रेस शून्य पर सिमट गई थी। 

केजरीवाल जी ने किया लोकसभा चुनाव को लेकर Tweet

Arvind Kejriwal tweet

आप की इस चुनाव के बारे में क्या राय है हमें कमेन्ट में बताए . अधिक जानकारी के लिए Wikipedia पर जाए .

2 thoughts on “Delhi Election Date 2020 News in Hindi |TubeLight Talks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *