Headlines

Elon Musk Hindi News: बिल गेट्स को पछाड़ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बने एलन मस्क

Elon Musk Hindi News

Elon Musk Hindi News: बीचे पिछले दिनों चर्चा हो रही थी कि जल्द ही एलन मस्क (Elon Musk) दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स (second richest man of the World) बिल गेट्स को पछाड़कर उनकी जगह ले सकते हैं। अब एलन मस्क (elon musk become world second richest man) वहां पहुंच गए हैं और बिल गेट्स तीसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। एलन मस्क की दौलत 127.9 अरब डॉलर हो गई है।

elon musk overtakes bill gates and become second-richest person of world with net worth of 127.9 billion dollarबिल गेट्स को पछाड़ कर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बने एलन मस्क, जानिए कितनी हो गई दौलतटेस्ला के प्रमुख और अरबपति एलन मस्क को लेकर पिछले कुछ दिनों से ये चर्चा हो रही थी कि वह जल्द ही माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स को पछाड़कर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स (second richest man) बन सकते हैं।

आखिरकार सोमवार को वह दिन आ ही गया, जब एलन मस्क ने बिल गेट्स को पीछे छोड़ (elon musk become world second richest man) दिया। 49 साल के एलन मस्क की दौलत अब 7.2 अरब डॉलर बढ़कर 127.9 अरब डॉलर (net worth of elon musk) हो गई है। टेस्ला के शेयरों में भारी उछाल आने की वजह से एलन मस्क की नेटवर्थ में इतनी बढ़ोतरी हुई है।

साल 2020 में एलन मस्क की दौलत करीब 100 अरब डॉलर बढ़ी

-100-

अगर देखें तो बता चलता है कि एलन मस्क ने सिर्फ 2020 में ही अपनी दौलत में करीब 100 अरब डॉलर जोड़े हैं। ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक जनवरी में अमीरों की रैंकिंग में एलन मस्क को 35वां स्थान मिला था, लेकिन देखते ही देखते उनकी दौलत बढ़ती गई और अब वह दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। एलन मस्क के लिए 2020 बहुत ही लकी साल साबित हुआ है।

■ यह भी पढ़ें: International Men’s Day 2020: अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर जानिए इसका महत्व

Elon Musk Hindi News: टॉप-5 अमीरों की व्यवस्था में बदलाव

-5-

फिलहाल 183 अरब डॉलर के साथ ऐमजॉन के जेफ बेजोस इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर 127.9 अरब डॉलर के साथ एलन मस्क पहुंच गए हैं। दूसरे नंबर पर काबिज बिल गेट्स अब खिसक कर तीसरे नंबर पर आ गए हैं, जिनकी कुल दौलत 127.7 अरब डॉलर है। बर्नार्ड अर्नाल्ड दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स हैं, जिनकी कुल दौलत 105 अरब डॉलर है। वहीं फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग 102 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं।

■ Also Read: PUBG Mobile India की भारत में दुबारा वापसी एक नए नाम के साथ होने जा रही है 

दूसरी बार फिसले बिल गेट्स, पहले थे नंबर-1

-1
Credit: Economics Times
Credit: Dr. Vivek Bindra: Motivational Speaker

ऐसा पहली बार नहीं है जब बिल गेट्स नीचे फिसल गए हैं। बिल गेट्स काफी सालों से नंबर-1 पर बने हुए थे, लेकिन 2017 में ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस ने उन्हें पछाड़ दिया और पहले नबंर पर पहुंच गए। इसी के साथ बिल गेट्स दूसरे (bill gates) नंबर पर आ गए थे। अब एलन मस्क ने भी उन्हें पछाड़ दिया है और दूसरा स्थान हासिल करते हुए उन्हें तीसरे नंबर पर धकेल दिया है। बता दें कि बिल गेट्स की दौलत कम होने की एक बड़ी वजह ये भी है कि उन्होंने पिछले सालों में काफी पैसा दान दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *