HBSE 10th Result 2021 Update: तीन लाख से अधिक छात्रों के लिए बोर्ड ने एक्टिव किया 10वीं का रिजल्ट लिंक

HBSE 10th Result 2021 news in hindi

HBSE 10th Result 2021 Update: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 11 जून को 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. 10वीं के नतीजे बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किए गए. जानकारी के अनुसार रिजल्ट दोपहर 12.30 बजे जारी किया गया, जिसके लिए बोर्ड ने रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया है. नतीजे ऑनलाइन मोड में जारी किए गए. 10वीं के छात्र बोर्ड की अधिकारिक वेबासाइट पर अपना रिजल्ट देखें. बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण हरियाणा सरकार ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया था, जिसके नतीजे आज घोषित किए गए.

HBSE 10th Result 2021 news in hindi

HBSE 10th Result 2021: ऐसे चेक कर पाएंगे 10वीं का रिजल्ट

  • छात्रों को सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा.
  • होम पेज पर 10वीं के रिजल्ट का एक लिंक मिलेगा.
  • इस पर क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन होगा.
  • यहां अपने रोल नंबर डालकर सबमिट करेंगे.
  • अब स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जाएगा.
  • इसे डाउनलोड कर लें.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://bseh.org.in/ पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट (Haryana Board HBSE 10th Result 2021) चेक कर सकते हैं. इससे पहले हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा था कि कक्षा 10वीं के छात्रों का रिजल्ट (Haryana Board HBSE 10th Result 2021) भी 15 जून तक घोषित किया जाएगा. कक्षा 10वीं का रिजल्ट (Haryana Board HBSE 10th Result 2021) आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया गया है.

Also Read: Jee Advanced Exam 2021 Postponed [Hindi]

उन्होंने आगे कहा, “कोविड 19 महामारी के कारण परीक्षा के लिए स्थिति अनुकूल नहीं है. लेकिन अगर कोई छात्र हरियाणा बोर्ड रिजल्ट 2021 (Haryana Board HBSE 10th Result 2021) से संतुष्ट नहीं है और बोर्ड परीक्षा देना चाहता है, तो भविष्य में ऐसे छात्रों के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने पर आयोजित की जा सकती हैं

पिछले वर्ष अधिक था छात्राओं का पास प्रतिशत

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले साल हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा 60.27 फीसदी छात्र पास हुए थे. वहीं छात्राओं का पास प्रतिशित 69.86 फीसदी रहा. 10वीं की परीक्षा में पिछले वर्ष 111751 छात्र और 106369 छात्राएं पास हुई थीं. छात्राओं का पास प्रतिशत छात्रों से 9.59 प्रतिशत अधिक था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *