Petrol Price in Delhi: केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली में 8 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल

Petrol Price in Delhi केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में पेट्रोल पर 8 रुपये घटाए

Petrol Price In Delhi: दिल्ली सरकार ने पेट्रोल की महंगाई से आम जनता को बड़ी राहत दी है. 1 दिसंबर 2021 को राज्य सरकार ने राजधानी में पेट्रोल पर VAT घटा दिया है. केजरीवाल सरकार के इस फैसले के बाद दिल्ली में पेट्रोल करीब 8 रुपये तक सस्ता हो जाएगा, जिसके बाद दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 95.97 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. आपको बता दें पेट्रोल के नए रेट्स आज आधी रात से लागू हो जाएंगे.

Petrol Price in Delhi केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में पेट्रोल पर 8 रुपये घटाए

राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक में लिया फैसला

राज्य सरकार ने बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया है. केजरीवाल ने बैठक में पेट्रोल पर लगने वाले वैट को 30 फीसदी कम करके 19.40 फीसदी कर दिया है. आज रात से पेट्रोल भरवाने वालों को 8 रुपये सस्ता पेट्रोल मिलेगा.

केंद्र सरकार ने भी घटाई थी एक्साइज ड्यूटी

आपको बता दें पिछले 27 दिनों से सरकारी तेल कंपनियों पेट्रोल डीजल के रेट्स में कोई बदलाव नहीं कर रही हैं. इस साल की शुरुआत के बाद से ही देशभर में पेट्रोल-डीजल के दामों में आग लगी हुई थी. केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले पेट्रोल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी घटा दी थी, जिसके बाद पेट्रोल 5 रुपये और डीजल 10 रुपये सस्ता हो गया था.

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली95.9786.67
मुंबई109.9894.14
चेन्नै101.4091.43
कोलकाता104.6789.79
भोपाल107.5690.87
रांची98.5291.56
बेंगलुरु100.5885.01
पटना105.9291.09
चंडीगढ़94.2380.90
लखनऊ95.2886.80
नोएडा95.5187.01
(स्रोत- IOC SMS)

Petrol Price in Delhi: अपने शहर में आज के भाव यूं जानें

पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)।

Also Read: Petrol Diesel Price: पैट्रोल और डीज़ल के बढ़ते दाम: कैसे बचें मंहगाई से?

इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

■ Also Read: Petrol Diesel Price Reduced On 04 November 2021: Big Relief To Public, Learn How Low The Price Has Come Down

Petrol Price Today (Dec 01, 2021) – Citywise list

CityPetrol PriceChange
आगरा95.05 ₹/L0
अहमदाबाद95.13 ₹/L0
प्रयागराज95.35 ₹/L0
औरंगाबाद111.64 ₹/L0
बंगलुरु100.58 ₹/L0
भोपाल107.23 ₹/L0
भुवनेश्वर101.81 ₹/L0
चंडीगढ़94.23 ₹/L0
चेन्नई101.40 ₹/L0
कोयंबटूर101.89 ₹/L0
देहरादून94.00 ₹/L0
Credit: Zee News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *