Hisar Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को हिसार से अयोध्या एक पहली उड़ान को हरी झंडी दी। और इस तरह हिसार एयरपोर्ट से नियमित उड्डयन सेवा प्रारंभ हो चुकी है। इस पहली उड़ान में 220 यात्रियों ने सफर किया। एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ ही साथ ही उन्होंने हिसार हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला भी रखी है। हवाई यात्रा को सभी जनों के लिए सुरक्षित और सुगम बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री ने महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की स्थापना के लिए कहा।
नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि उन्होंने अपने वादे को पूरे देश में पूरा होते हुए देख रहे हैं कि हवाई चप्पल पहनने वाले हवाई यात्रा करेंगे। इस कार्यक्रम में मनोहरलाल खट्टर समेत कई बड़े नेता शामिल रहे।
नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास
हिसार में नए टर्मिनल भवन प्रोजेक्ट को हरी झंडी देते हुए प्रधानमंत्री ने नए टर्मिनल भवन की नींव के लिए कहा है। इस योजना का उद्देश्य क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ाने का है। इसे बनाने की अनुमानित लागत 410 करोड़ रुपए से अधिक जताई जा रही है। इस टर्मिनल में यात्री टर्मिनल, कार्गो टर्मिनल और एटीसी भवन सम्मिलित होंगे।
इस प्रोजेक्ट को दो वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 2014 से पहले भारत में केवल 74 एयरपोर्ट थे जो अब बढ़कर 10 हो चुके हैं। हिसार से अयोध्या के लिए सप्ताह में दो दिन और जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर तथा चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में तीन दिन नियमित हवाई सेवाओं का आरंभ होना हरियाणा के विमान नेटवर्क को बढ़ावा देगा। हिसार एयरपोर्ट का तेजी से विकसित होना राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है इससे केवल हिसार नहीं बल्कि आसपास के लोगों को भी आसानी होगी।
जल्द ही तय होगा हिसार से उड़ानों का किराया
Hisar Airport ticket booking: एलायंस एयर एविएशन कंपनी का ATR विमान यात्रियों को लेकर जाएगा। इसमें 70 व्यक्ति एक बार में सफर कर सकते हैं। यात्रियों की सीट के हिसाब से हिसार से अयोध्या का न्यूनतम किराया 3200 रुपए है। जबकि अयोध्या से हिसार आने का किराया 3730 रुपए है।
वहीं हिसार से दिल्ली (Hisar to Delhi flight) आने जाने का किराया 1300 रुपए रहेगा। जयपुर और चंडीगढ़ के लिए टाइम शेड्यूल तय होने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी और एलायंस एयर के अधिकारियों के मध्य बैठक के पश्चात टिकट के किराए पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। सुनिश्चित किया जा रहा है कि यह किराया आम लोगों की पहुंच तक हो जिससे सभी के लिए यात्रा सुगम बनाई जा सके। उड़ानों की संख्या और रूट की बढ़ोतरी से साफ है कि हिसार एयरपोर्ट व्यस्ततम एयरपोर्ट्स में से एक हो सकता है।
हिसार एयरपोर्ट कैंटीन बना सोशल मीडिया में चर्चा का विषय
हिसार एयरपोर्ट पर उड़ानों के साथ साथ एक कैंटीन की भी शुरुआत की गई है। यहां एक कप चाय की कीमत 86 रुपए, एक प्लेट मैगी 143 रुपए और सैंडविच 152 रुपए बताई जा रही है जोकि बाजार की सामान्य कीमतों से कई गुना ज्यादा है इस वजह से यात्रियों के बीच असंतोष की भावना देखी जा रही है। हालांकि एयरपोर्ट अथॉरिटी का तर्क है कि वे यात्रियों को बेहतर गुणवत्ता और अधिक क्वांटिटी दी जा रही है। इस कारण इनके दाम तुलनात्मक रूप से अधिक हैं। हालांकि यात्रियों की प्रतिक्रियाओं के आधार पर मूल्य निर्धारण का पुनर्मूल्यांकन किया जा सकता है।
इस सप्ताह जयपुर और चंडीगढ़ के लिए सीधी फ्लाइट
हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट पर उड़ानों का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। अयोध्या और दिल्ली के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होने के बाद अब इस सप्ताह जयपुर और चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट शुरू की जाएगी। नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों के अनुसार सप्ताह में तीन दिन जयपुर और चंडीगढ़ के लिए उड़ानें संचालित की जाएंगी।
जम्मू और अहमदाबाद के लिए भी उड़ानें जल्द
जल्द ही संभावना है कि जम्मू और अहमदाबाद के लिए भी सीधी फ्लाइट शुरू की जाएंगी। इस दिशा में तैयारियां हो रही हैं तथा संभावनाओं का अवलोकन अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। हिसार एयरपोर्ट पूरी तरह से AAI (एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के अधीन किया जा चुका है। सभी संचालन और कार्य AAI द्वारा नियंत्रित किए जाएंगे। सभी बड़े शहरों से हिसार की कनेक्टिविटी इसे एक क्षेत्रीय हब में बदल सकती है जो रोजगार (Hisar airport jobs), विकास और पर्यटन को नई दिशा देगा।
हरियाणा में 10,000 करोड़ की लागत की परियोजनाओं का शुभारंभ
थर्मल पावर प्लांट
हरियाणा में प्रधानमंत्री मोदी ने 10,000 करोड़ रुपए की लागत की कई विकास परियोजनाओं के शुभारंभ को हरी झंडी दिखाई है। हिसार एयरपोर्ट के अतिरिक्त नरेंद्र मोदी जी ने 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट की यूनिट का डिजिटल शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने, यमुना नगर में दीनबंधु राय थर्मल पावर प्लांट में 800 मेगावाट के थर्मल पावर की अल्ट्रा क्रिटिकल सोलर थर्मल प्लांट के पश्चात अब द्वारका को मंजूरी दी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा में डबल इंजन वाली सरकार की डबल स्पीड देखने को मिल रही है। 233 एकड़ में फैली 8470 करोड़ की लागत वाली इस परियोजना से हरियाणा में निर्बाध बिजली आपूर्ति तथा ऊर्जा सुरक्षा के मजबूत होने की आशा है।
परमाणु ऊर्जा संयंत्र (गोधन परियोजना- गैल्विनाइजिंग नैनो-एग्रो रिसर्सेज धन)
गोधन के विजन को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने यमुना नगर में एक बायोमेट्रिक गैस कंपनी के डायरेक्टर रखे हैं। बयान के अनुसार इसका कार्य 2 वर्षों तक पूरा होगा जिसकी उत्पादन क्षमता 2,600 टन होगी। इस प्रोजेक्ट से पर्यावरण संरक्षण और जैविक अपशिष्ट प्रबंधन में सहायता मिलेगी।
भारतमाला परियोजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यमुना नगर से भारतमाला परियोजना के तहत 1070 करोड़ की लागत वाली 14.4 किलोमीटर लंबी आवासीय परियोजना का डिजिटल उद्घाटन किया है। प्रधानमंत्री रेवाड़ी बायपास परियोजना का उद्घाटन भी किया। इसी भारतमाला परियोजना के अंतर्गत इसे बनाया गया है। यह 14.4 किलोमीटर लंबा गलियारा है जो रेवाड़ी शहर में भीड़भाड़ को कम करेगा और दिल्ली नारनौल यात्रा के समय को लगभग एक घंटे कम कर देगा।
हरियाणा के किसानों की मेहनत हर भारतीय की थाली में- PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा के किसानों का समर्थन करते हुए कहा कि हरियाणा के किसानों की मेहनत हर भारतीय की थाली के नज़र आती है। हरियाणा सरकार राज्य की 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदती है। हरियाणा के लाखों किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ मिला है। करीब 9000 करोड़ रुपए से अधिक का क्लेम भी किसानों ने प्राप्त किया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 6500 करोड़ रुपए हरियाणा के किसानों को दिए गए हैं।
अब प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना आरंभ की गई है जिसके चलते अपने घरों में सोलर पैनल लगाकर बिजली का बिल शून्य किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त इस उत्पादित बिजली को बेचकर अतिरिक्त कमाई भी की जा सकती है।