राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट का रिजल्ट (Rajasthan PTET 2021 Result) नहीं हुआ घोषित, लेकिन किसी भी समय जारी किए जा सकते हैं परिणाम। रिजल्ट घोषित होने के पश्चात उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में राज्य भर के लगभग 2000 केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें लगभग 6 लाख लोग शामिल हुए थे। पीटीईटी की वेबसाइट www.ptetraj2021.com पर प्रकाशित सूचना के अनुसार राजस्थान पीटीईटी के लिए आधिकारिक वेबसाईट केवल www.ptetraj2021.com, www.ptetraj2021.org हैं।
Rajasthan PTET 2021 Result के मुख्य बिंदु
- राजस्थान ptet की परीक्षा के परिणाम शीघ्र होंगे घोषित
- परिणाम घोषित होने के पश्चात उम्मीदवार आधिकरिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं
- जीवन की परीक्षा में खरा उतरना है आवश्यक, जानें कैसे
राजस्थान PTET के परीक्षा परिणाम नहीं हो सके घोषित
जानकारी के मुताबिक 19 सितंबर 2021 को राजस्थान PTET 2021 के परीक्षा परिणाम घोषित होने थे। राजस्थान के उच्च विभाग द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित करने का समय दिया गया था किंतु कुछ तकनीकी कारणों के चलते परिणाम घोषित नहीं किये जा सके। पीटीईटी समन्वयक जी पी सिंह के अंजसर डूंगर कॉलेज बीकानेर दो वर्षीय पाठ्यक्रम का परिणाम सुबह 10 बजे ही जारी करने वाला था.
किंतु अंततः इसे न जारी करने का निर्णय लिया गया क्योंकि दो वर्षीय परिणामों के जारी करने की स्थिति में चार वर्षीय पाठ्यक्रम की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों में असमंजस की स्थिति पैदा हो जाती और वे परेशान होते।
आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम ऐसे देखें Rajasthan PTET 2021 Result
चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स ( बीए बीएड/ बीएससी बीएड) के परिणाम शीघ्र ही घोषित होने की संभावना है। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपना अनुक्रमांक भरकर परिणाम देख सकते हैं। राजस्थान पीटीईटी के लिए आधिकारिक वेबसाईट www.ptetraj2021.com, www.ptetraj2021.org और www.ptetraj2021.net हैं। PTET के परिणाम देखना आसान है इसे निम्न बिंदुओं के अनुसार करें –
- परिणाम देखने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- होमपेज पर लिखा हुआ होगा ‘रिजल्ट’ उस पर क्लिक करें
- लॉगिन पेज पर पूछी गई जानकारी एवं अनुक्रमांक भरें
- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा
- इसका प्रिंट अपने पास भविष्य के लिए सहेज कर रखें
परिणाम के साथ मेरिट भी होगा जारी
परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवार आधिकरिक वेबसाइट पर मेरिट सूची देख सकेंगे जिस सूची को उम्मीदवारों द्वारा प्राप्तांकों के आधार पर बनाया जाएगा। मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद ही काउंसलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। उम्मीदवारों के पास होने के लिए 40 फीसदी अंक लाने अनिवार्य हैं।
■ Also Read: NEET Paper Leak Latest News [Hindi]: राजस्थान में लीक हुआ NEET का पेपर
Rajasthan PTET 2021 Result पर मत चूको ये दांव
परीक्षा, परिणाम, विवाह, सन्तानोत्पत्ति, दिखावा, नकली आस्था, गलत रास्ते पर चलते हुए आप कहीं ये तो नहीं भूल रहे हैं कि मनुष्य जन्म अत्यंत क्षणिक यानी पल भर का होता है। इस जन्म भोजन और व्यवसाय के चलते नर धोखे धोखे कब लुट जाता है पता ही नहीं चलता। यह शास्त्रों में प्रमाणित है कि मनुष्य का जन्म अत्यंत दुर्लभ है साथ ही चौरासी लाख प्रकार के जीवों में मानव देह ही उत्तम ठहराई गई है। इसका प्रमाण हमारे धर्म ग्रन्थों में है, उनमें मानव जन्म की श्रेष्ठता पर बल दिया है एवं धर्माचरण की बात कही है।
परिणाम होंगे घोषित तो तैयारी पूरी रखें
हमारे जीवन का परिणाम भी सामने आएगा और तब एक ही निर्णय होगा या तो मोक्ष या फिर स्वर्ग-नरक और चौरासी लाख योनियों में धक्के। पूरा तत्वज्ञान तत्वदर्शी सन्त रामपाल जी महाराज ने खोलकर बताया है। हर धर्म की पुस्तकें खोलीं, सभी रहस्य खोले और नामदीक्षा के गुप्त मन्त्रों का पिटारा भी खोल दिया।
जो नहीं खुली तो वो हैं हमारी आंखें! अब भी समय शेष है हमें गीता के अध्याय 4 में वर्णित श्लोक 34 के अनुसार तत्वदर्शी सन्त की शरण में जाना होगा अन्यथा मोक्ष सम्भव नहीं है। शिक्षित समुदाय की आंखों पर जबरन पट्टी नहीं बांधी जा सकती अतः आपसे प्रार्थना है कि शीघ्रातिशीघ्र आंखें खोलें, ज्ञान पढ़ें, समझें और अपना कल्याण करवाएं। अधिक जानकारी के लिए देखें सतलोक आश्रम यूट्यूब चैनल।
कह कबीर सुनो धर्मराया, हम शंखों हंसा पद परसाया |
जिन लीन्हा हमरा प्रवाना, सो हंसा हम किए अमाना ||
News Source: SA News Channel