देश में डायरिया की रोकथाम के लिए चलाया जा रहा है “Stop Diarrhoea Campaign 2024”

देश में डायरिया की रोकथाम के लिए चलाया जा रहा है “Stop Diarrhoea Campaign 2024”

डायरिया रोको अभियान (Stop Diarrhoea Campaign 2024) में लोगों को डायरिया के प्रति जागरूक करवाया जाएगा तथा प्रभावी नीतियां और नए कदम उठाए जाएंगे। मौजूदा प्लान में 2 सप्ताह का अभियान शामिल था लेकिन नए प्लान में 2 महीने का अभियान शामिल है। यह अभियान एक जुलाई से शुरू होगा और 31 अगस्त तक चलेगा। इसमें 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को ओआरएस के पैकेट तथा ज़िंक की गोलियां वितरित की जाएंगी। एक समारोह के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 24 जून को “Stop Diarrhoea Campaign” का शुभारंभ किया।

‘डायरिया रोको’ अभियान का मुख्य लक्ष्य क्या है

डायरिया रोको अभियान (Stop Diarrhoea Campaign) का उद्देश्य बचपन में दस्त के कारण होने वाली बच्चों की मृत्यु को शून्य करना है।  इस अभियान में स्वास्थ्य, जल और स्वच्छता तथा ग्रामीण विकास भी शामिल रहेगा।

आइए जानते हैं कि डायरिया क्या है?

डायरिया (Diarrhoea) को हिन्दी में दस्त कहते हैं। यह पाचन तंत्र से संबंधित रोग (disorder) है। यह रोग होने पर मल पानी की तरह पतला और दिन में तीन बार से अधिक होता है। यह रोग मुख्य रूप से रोटावायरस (Rotavirus) के कारण तथा बारिश के मौसम में होता है। डायरिया कई कारणों से हो सकता है।

डायरिया (Diarrhoea) के लक्षण

  • जी मचलाना 
  • पेट में मरोड़
  • लूज़ मोशन 
  • सूजन 
  • डिहाइड्रेशन 
  • बुखार
  • मल में खून आना 

बच्चों में डायरिया (Diarrhoea) के लक्षण

  • कम पेशाब आना 
  • मुँह का सूखना 
  • सिरदर्द 
  • थकान 
  • बुखार 
  • चिड़चिड़ापन 
  • सुस्ती

डायरिया से कौन सा अंग सबसे ज्यादा प्रभावित होता है

गैस्ट्रोएंटेराइटिस (Gastroenteritis) जिसे पेट का फ्लू (Stomach flu) भी कहा जाता है। माइक्रोबियल संक्रमण के कारण पेट या आंत की सूजन हो जाती है।

डायरिया किन कारणों से होता है

  • इंफेक्शन- virus, Bacteria, parasites की वजह से हो सकता है। 
  • अस्वच्छ खान-पान से- जैसे कि गंदा खाना खाने से, फल और सब्जियों को सही तरीके से ना धोने पर, खाने से पहले हाथ न धोने के कारण। 
  • food poisoning- कुछ लोगों को कुछ विशेष प्रकार के खाने से allergy होती है। 
  • दवाओं के सेवन से- कुछ दवाओं का सेवन करने से भी डायरिया (Diarrhoea) हो सकता है जैसे Antibiotics

डायरिया से कैसे बचा जा सकता है

  • स्वच्छता-: हमेशा साफ़ सुथरे रहें, स्वस्थ खाना खाएं, साफ़ पानी पिएं तथा हाथों को अच्छी तरह से धोएं 
  • साफ पानी-: सुरक्षित और स्वच्छ जल का इस्तेमाल करें
  • स्वस्थ भोजन-: स्वस्थ और पौष्टिक अहार खाएं 
  • हाथों को साबुन से धोएं-: हाथों को साबुन और पानी से धोएं या Hand sanitizer का उपयोग करें
  • स्वच्छ बर्तन-: खाना बनाने वाले और खाने वाले बर्तनों को अच्छे से धोएं 

सतभक्ति से असाध्य से असाध्य रोगों से होता है बचाव

सतभक्ति करने से असाध्य रोग का भी नाश हो जाता है, जीवन सुखी हो जाता है। पापों से बचाव होता है, गृह क्लेश भी समाप्त हो जाता है। जगत उद्धारक संत रामपाल जी महाराज जी द्वारा बताई जा रही सद्भभक्ति से कैंसर जैसे असाध्य रोग भी ठीक हो जाते हैं। संत रामपाल जी महाराज जी के आज अनगिनत अनुयायी असाध्य रोगों से छुटकारा पाकर खुशहाल जीवन जी रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए देखिए 

FAQ About “Stop Diarrhoea Campaign”

Q.1 डायरिया क्या है?

Ans. डायरिया को हिन्दी में दस्त कहते हैं। यह पाचन तंत्र से संबंधित रोग है। यह रोग होने पर मल पानी की तरह पतला होता है। यह रोग मुख्य रूप से rotavirus के कारण होता है तथा और भी कई कारणों से हो सकता है। 

Q.2 डायरिया कितने दिन तक रहता है?

Ans. डायरिया लगभग 2 से 4 दिन तक रहता है।

Q.3 डायरिया कितने प्रकार के होते हैं?

Ans. डायरिया मुख्य रूप से तीन प्रकार के हैं जिसमें एक्यूट डायरिया, परसिस्टेंट डायरिया और क्रोनिक डायरिया शामिल है।

Q.4 डायरिया का वैज्ञानिक नाम क्या है?

Ans. गैस्ट्रोएंटेराइटिस

Q.5 डायरिया को कैसे रोका जा सकता है?

Ans. कम खाद्य पदार्थों का सेवन करने और पेट को आराम देने की सलाह दी जाती है।

Q.6 किस देश में ‘डायरिया रोको’ अभियान चलाया जा रहा है और यह अभियान कब तक चलेगा?

Ans. भारत में ‘डायरिया रोको’ अभियान चलाया जा रहा है जो 1 जुलाई से 31 अगस्त तक 2 महीने चलेगा।

Q.7 ऐसे कौन से संत हैं जो असाध्य से असाध्य रोग भी ठीक कर सकते हैं?

Ans. संत रामपाल जी महाराज जी शास्त्र अनुकूल भक्ति बातकर असाध्य से असाध्य रोग भी ठीक कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *