Threads by Instagram [Hindi]: मेटा ने लांच किया ट्विटर जैसा दिखने वाला ऐप थ्रेड देगा कड़ी टक्कर

Threads by Instagram in Hindi Features थ्रेड्स कैसे काम करता है

Threads by Instagram in Hindi: ट्विटर की टक्कर में मेटा ओन्ड इंस्टाग्राम ने अपना नया ऐप थ्रेड लॉन्च कर दिया है। यह एक नया सोशल नेटवर्किंग ऐप है। इसकी सीधी टक्कर ट्विटर से होगी। थ्रेड ऐप काफी हद तक ट्विटर जैसा है। साथ ही इसमें कुछ फीचर्स इंस्टाग्राम के जोड़े गए हैं। दरअसल ट्विटर के पेड होने के बाद काफी संख्या में यूजर्स ने ट्विटर से दूरी बना ली है। इंस्टाग्राम इन्हीं यूजर्स को अपने नए प्लेटफॉर्म थ्रेड पर जोड़ना चाह रहा है।

Table of Contents

कहां से और कैसे करें डाउनलोड

थ्रेड ऐप आईओएस और एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। मतलब इसे ऐपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा। इसके अलावा यूजर्स थ्रेड तो डेस्कटॉप पर साइट से यूज कर सकेंगे। 

Threads by Instagram in Hindi: थ्रेड ऐप की खासियत

  • थ्रेड पर यूजर्स अधिकतम 500 कैरेक्टर में पोस्ट कर पाएंगे। साथ ही यूजर को फोटो और वीडियो को पोस्ट का करने ऑप्शन दिया गया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ट्विटर पर भी फोटो और वीडियो अपलोड का फीचर दिया गया था। यूजर थ्रेड ऐप पर 5 मिनट लंबे वीडियो को पोस्ट कर पाएंगे।
  • अगर आप इंस्टाग्राम यूजर हैं, तो आपको थ्रेड के लिए अलग से अकाउंट नहीं बनाना होगा। इसके लिए बस आपको थ्रेड ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद ऐप ऑटोमेटिकली लॉगिन हो जाएगा। इसके लिए किसी भी तरह के पासवर्ड की जरूरत नहीं होती है।
  • जब आप एक बार लॉगिन कर लेगें, तो आपको थ्रेड पर मौजदू लोगों की पूरी लिस्ट दिखेगी, जिसमें से किसी को भी आप फॉलो कर पाएंगे।
  • यूजर को थ्रेड ऐप की प्रोफाइल को पब्लिक और प्राइवेट रखने का ऑप्शन दिया गया है।
  • बता दें कि फिलहाल थ्रेड एक ऐड फ्री ऐप है। लेकिन इतना जरूर तय हैं कि जब थ्रेड पर फॉलोअर बढ़ जाएंगे, तो ऐप पर ऐड दिखाना शुरू कर दिया जाएगा।थ्रेड ऐप का लुक और फील बिल्कुल इंस्टाग्राम जैसा है। लेकिन फीचर ट्विटर जैसे हैं।

इंस्टाग्राम यूजरनेम से कर करें साइन-अप

टिकट के साथ ही रिमाइंडर सेट करने का विकल्प दिया गया है, जिसपर टैप करते हुए आप रिमाइंडर ऑन कर पाएंगे। आपको बता दें कि Instagram यूजर्स को अलग से Threads अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं होगी और वे अपने इंस्टाग्राम यूजरनेम और पासवर्ड के साथ ही Threads का इस्तेमाल भी शुरू कर पाएंगे। ऐप डाउनलोड करने के बाद इंस्टाग्राम के जरिए ऑटो-लॉगिन और साइन-अप का आसान विकल्प भी यूजर्स को दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: Kalpana Chawla Death Reason [Hindi]: धरती से 16 मिनट की दूरी पर हुई थी मृत्यु, मौत से पहले कही थी ये बात

Threads by Instagram in Hindi: ट्विटर को सीधी टक्कर देगा मेटा का प्लेटफॉर्म

सामने आया है कि Threads ऐप के जरिए मौजूदा माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter को सीधी टक्कर मिलेगी और इंस्टाग्राम की नई ऐप काफी हद तक ट्विटर जैसे फीचर्स देने वाली है। हाल ही में वेरिफाइड और नॉन-वेरिफाइड ट्विटर यूजर्स की ट्वीट्स देखने की लिमिट तय कर दी गई है, जिसे लेकर कई यूजर्स नाखुश हैं। साथ ही अब ट्वीट्स देखने के लिए लॉगिन करना अनिवार्य किया जा रहा है। इन बदलावों का फायदा Threads को मिल सकता है।

5 मिनट तक के वीडियो कर सकते है शेयर

यूजर्स 500 अक्षरों तक के टेक्स्ट-आधारित पोस्ट, 5 मिनट तक के फ़ोटो और वीडियो लिंक के साथ साझा कर सकते हैं। इसके अलावा, थ्रेड्स इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर या अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर लिंक के रूप में पोस्ट साझा करने की अनुमति देता है, जिससे यूजर्स की कंटेन्ट की पहुंच और प्रभाव का विस्तार होता है।

Threads by Instagram in Hindi: ट्विटर की तरह फीचर्स

  • मेटा का ये ऐप एलन मस्क के ट्विटर से परेशान यूजर्स के लिए एक वैकल्पिक प्लेटफॉर्म दे सकता है. इसमें सारे फीचर्स ट्विटर की तरह दिए गए हैं. कुछ फीचर्स ट्विटर पर भारी भी हैं.
  • इसमें पोस्ट की लिमिट 500 कैरेक्टर्स की दी जा रही है जो ट्विटर की 280 वर्ड लिमिट से ज्यादा है.
  • इसमें टेक्‍स्‍ट के अलावा लिंक, फोटो और वीडियो पोस्‍ट करने की भी सुविधा है. वीडियो की लिमिट 5 मिनट तक की है.
  • आप अपनी थ्रेड्स पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आसानी से साझा कर सकते हैं. या फिर अपने पोस्ट को किसी अन्‍य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिंक के रूप में साझा कर सकते हैं.
Source: Instagram Blog Post

अलग से अकाउंट बनाने की नहीं है जरूरत

इस ऐप की खास बात ये है कि ये ऐप यूजर्स को अपने मौजूदा इंस्टाग्राम अकाउंट यूजरनेम से ही लॉग-इन करने और अपनी फॉलोअर्स लिस्ट को जारी रखने की सुविधा देता है. यानी आपको इसके लिए अलग से यूजरनेम बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

थ्रेड्स कैसे काम करता है? (How do threads work?)

थ्रेड्स अपने यूजर्स को 500 अक्षरों तक पोस्ट करने की अनुमति देता है। इसमें ट्विटर के समान कई फीचर्स शामिल हैं। इस पर आप 5 मिनट तक के लिंक वाली वीडियो और फोटो को शेयर कर सकते हैं। यहां पर पोस्ट की एक फीड देखते हैं, जो मेटा “थ्रेड्स” कहलाता है।

100 से ज्यादा देशों में हुआ लॉन्च

थ्रेड्स के इस्तेमाल को लेकर बता दें कि इस ऐप का इस्तेमाल iOS और एंड्रॉइड दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के यूजर्स कर सकेंगे. थ्रेड्स का इस्तेमाल 100 से ज्यादा देशों में किया जा सकेगा. ऐसे में इसे कंपनी का एक नया बड़ा प्रोजेक्ट माना जा रहा है. यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम का यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध हो गया है.

यह भी पढ़ें: UPI Payment Charges 2023 (Hindi): जाने किस UPI पेमेंट पर देना होगा शुल्क?

Threads by Instagram in Hindi: Twitter से कैसे अलग है Threads

बता दें कि मेटा का ये ऐप एलन मस्क के ट्विटर से परेशान यूजर्स के लिए एक वैकल्पिक प्लेटफॉर्म दे सकता है. इसमें सारे फीचर्स ट्विटर की तरह दिए गए हैं. कुछ फीचर्स ट्विटर पर भारी भी हैं. इसमें पोस्ट की लिमिट 500 शब्दों की हैं और 
इसमें टेक्‍स्‍ट के अलावा लिंक, फोटो और वीडियो पोस्‍ट करने की भी सुविधा है. वीडियो की लिमिट 5 मिनट तक की है.

मार्क जुकरबर्ग ने खुद शेयर किया ऐप डाउनलोडिंग डेटा

मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने खुद नए ऐप की सफलता का डेटा यूजर्स के साथ शेयर किया है। मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि थ्रेड्स के लॉन्च होने के महज 2 घंटे में ही ऐप को 2 मिलियन (20 लाख) से ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं।

Meta is Introducing Threads A New Way to Share With Text against Elon musk twitter

तमाम लीक्स के बाद आखिरकार Threads एप लॉन्च हो गया है। Threads एक टेक्स्ट आधारित सोशल मीडिया एप है जिसका सीधा मुकाबला एलन मस्क के ट्विटर (Twitter) से है। Meta के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने एप को लॉन्च कर दिया है। Threads को इंस्टाग्राम की टीम ने ही तैयार किया है। Threads में भी रियल टाइम फीड मिलेगी। Threads के फीचर्स और इंटरफेस काफी हद तक ट्विटर जैसे ही हैं।

Threads के साथ भी मिलेगा ब्लू टिक

Threads को अब भारत में भी उपलब्ध करा दिया गया है। Threads को गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यदि आपके पास पहले से ही इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक है यानी यदि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट पहले से वेरिफाईड है तो Threads अकाउंट खुद ही वेरिफाईड हो जाएगा। Threads को आप एपल के एप स्टोर से भी फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। Threads में आप अपनी इंस्टाग्राम आईडी के साथ लॉगिन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *